Sisters Day:अपनी बहनों को उनके साथ के लिए शुक्रिया कहें

सिस्टर्स डे: अपनी बहनों को उनके साथ के लिए शुक्रिया कहें

कहते हैं बहनों के अंदर मां की आत्मा होती है। जो केवल तब बाहर आती है जब मम्मी कहीं बाहर गई हों या हम बीमार हों। मेरा और मेरी बहनों का रिश्ता भी ऐसा ही था। हम हमेशा एक-दूसरे से लड़ते-झगड़ते, पर जब मम्मी घर पर नहीं होती तो मेरी दोनों बड़ी बहनें मेरा बच्चे की तरह ख्याल रखती थीं।

रिश्ता भाई-बहन का हो, भाई-भाई का हो या बहन-बहन का हो, ये रिश्ता तो खट्टा-मीठा ही होता है। जहां हर वक्त दोनों एक-दूसरे की जान के दुश्मन बने रहते हैं, वहीं एक-दूसरे के लिए सारी दुनिया से लड़ भी जाते हैं।

कहते हैं बहनों के अंदर मां की आत्मा होती है। जो केवल तब बाहर आती है जब मम्मी कहीं बाहर गई हों या हम बीमार हों। मेरा और मेरी बहनों का रिश्ता भी ऐसा ही था। हम हमेशा एक-दूसरे से लड़ते-झगड़ते, पर जब मम्मी घर पर नहीं होती तो मेरी दोनों बड़ी बहनें मेरा बच्चे की तरह ख्याल रखती थीं।

दोनों हर बात पर मम्मी से मेरी शिकायत करती थीं। जब मम्मी मुझे पीटने लग जातीं थीं तो बचाने भी खुद ही आया करती थीं। हमने साथ में बहुत अच्छा बचपन जिया। खूब लड़ाई करने के अलावा, मैंने मेरी बहनों से बहुत कुछ सीखा। आज भी जब मेरा पूरा परिवार एक साथ होता है तो मम्मी हम बहनों की कहानियां बताते नहीं थकतीं।

सच में, बहनों की जगह दुनिया में कोई नहीं ले सकता। वो हमें मम्मी की मार और पापा की डांट से बचाती हैं। स्कूल में हमारे लिए हर किसी से लड़ जाती हैं। वहीं बात अगर खुद की हो तो हमारे लिए किए गए कामों का एहसान जताकर, अपने सारे काम हम से करवाती हैं।

इसके बावजूद भी बिना कहे ही हमारे चेहरे से हमारी परेशानी पढ़ लेती हैं और बात जो भी हो, हमेशा हमारे साथ खड़ी रहती है। तो फिर हमें ऐसी बहनों का शुक्रगुज़ार होना चाहिए, जो हमसे बहुत प्यार करती हैं। अपनी बहनों को शुक्रिया कहने का एक खास दिन है सिस्टर्स डे, आइए इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जानें।

सिस्टर्स डे कब है? (When is Sister’s Day?)

सिस्टर्स डे हर साल अगस्त के पहले संडे को मनाया जाता है। इस साल सिस्टर्स डे 6 अगस्त 2023 को है।

क्यों मनाया जाता है सिस्टर्स डे? (Why Sister’s Day is celebrated?)

1993 से ही अगस्त के पहले रविवार को सिस्टर्स डे के रूप में मनाया जाने लगा। यह दिन बहनों के चटपटे, चुलबुले और अटूट रिश्ते के नाम से ही मनाया जाता है। अपनी बहनों को शुक्रिया कहकर हम भी इस दिन को खास बना सकते हैं।

अपनी बहनों को उनके साथ के लिए शुक्रिया कहें (Say thank you to all sisters)

जो हमें अपनी एक किडनी तो दे सकती है पर एक पानी का ग्लास मांगने पर पूरा घर सिर पर उठा लेती है, वही तो बहन होती है। हमारे सारे राज़ उसे पता होते हैं, मगर मम्मी को कुछ नहीं बताती। हालांकि, “मम्मी को बता दूंगी” बोलकर हमसे अपने सारे काम भी करवाती है। चुलबुली, चालाक और प्यारी होती है बहन।

ऐसे नटखट से शख्स को एक थैंक्यू तो बनता है न। इस सिस्टर्स डे के मौके पर ज़िंदगी को इतना मज़ेदार बनाने के लिए, हर कदम पर साथ देने के लिए, और चॉकलेट से लेकर अपनी फेवरेट ड्रेस शेयर करने के लिए, उन्हें दिल से थैंक्यू कहें।

सिर्फ बहनें ही नहीं बल्कि भाइयों को भी अपनी बहनों से उन्हें सपोर्ट करने के लिए, उनकी गलतियां पेरेंट्स से छिपाने के लिए और उन्हें डेटिंग लाइफ की टिप्स देने के लिए, एक बार शुक्रिया कहना ही चाहिए।

हैप्पी सिस्टर्स डे टू ऑल सिस्टर्स! आप भी अपनी बहनों से जुड़ी यादें हमें कमेंट में लिखकर ज़रूर बताएं। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहें सोलवेदा हिंदी पर।

 

टिप्पणी

टिप्पणी

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।