हैप्पी लाइफ कोट्स: ज़िंदगी में घोलेंगे खुशियों की मिठास

11 हैप्पी लाइफ कोट्स: ज़िंदगी में घोलेंगे खुशियों की मिठास

खुशी हमारी वह भावनात्मक मनोदशा है, जो हमारे चेहरे पर ही दिख जाती है। यदि आप हमेशा खुश रहते हैं, तो आपके अंदर पॉजिटिव एटीट्यूड हमेशा बना रहेगा।

ज़िंदगी में खुश रहना बहुत ही ज़रूरी है, क्योंकि कल क्या होगा किसी ने नहीं देखा है। किसी को नहीं पता है कि उनका कल कैसा होने वाला है, इसलिए अपने आज को खुशी से जिएं। साथ ही दूसरों की ज़िंदगी में भी खुशियों के रंग भर दें। जब आपके आस-पास का माहौल खुशनुमा होगा, तो आपका जीवन भी बेहतरीन हो जाएगा।

खुशी हमारी वह भावनात्मक मनोदशा है, जो हमारे चेहरे पर ही दिख जाती है। अगर आप हमेशा खुश रहते हैं, तो आपके अंदर पॉजिटिव एटीट्यूड हमेशा बना रहेगा। बहुत-सी ऐसी चीज़ें हैं, जिन पर हम ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन यही छोटी-छोटी चीज़ें हमारे जीवन में खुशियां भर देती हैं।

हर कोई चाहता है कि वह जीवन में खुश रहे, लेकिन कई बार ऐसे मौके आते हैं, जो दुख से भरे होते हैं। लेकिन, किसी भी दुख के कारण जीवन थम नहीं जाता है। हमें हमेशा नेगेटिविटी से दूर रहना चाहिए ताकि ज़िंदगी में खुशियां बनीं रहें। आज सोलवेदा हिंदी के इस आर्टिकल में आपको 11 ऐसे हैप्पी लाइफ कोट्स से रूबरू करवाएंगे, जिससे आपके जीवन में खुशियां बनीं रहेंगी।

11 हैप्पी लाइफ कोट्स (11 happy life quotes)

बीते हुए वक्त को तू याद न कर, किस्मत में जो है उसकी फरियाद न कर,
जो होना है वो होकर रहेगा, तू दुख को सोचकर अपनी खुशी बर्बाद न कर।

ज़िंदगी में हमें अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं। हमें अलग-अलग समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है।  लेकिन, जो ज़िंदगी के इस खेल को समझता है, वो बेहतर करता है। जीवन में सुख-दुख तो आते-जाते रहते हैं। इसलिए जो बीत गया है, उसको याद करके दुखी नहीं होना चाहिए और हमेशा पॉजिटिव होकर अपने सफर पर आगे बढ़ते रहना चाहिए

कभी न गिरने या असफल न होने में महानता नहीं है,
गिरकर हर बार उठना और असफल होने के बाद फिर से प्रयास करना, महान लोगों की निशानी है।

जीवन में सफलता और असफलता का दौर लगा रहता है। असफलता से घबराने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि असफलता से जो सीखता वहीं आगे बढ़ता है। दुनिया में कई ऐसे लोग हुए, तो कई बार असफल हुए, लेकिन लगातार प्रयास करने से उन्हें सफलता मिली। हमें भी ऐसा ही करना चाहिए।

भीड़ हमेशा उसी रास्ते पर चलती है, जो आसान होता है,
भीड़ से अलग अपना रास्ता खुद बनाएंगे, तो बड़ी कामयाबी ज़रूर मिलेगी।

दुनिया में सभी आसानी से अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं। इसलिए लोगों को जब लगता है कि वे भी आसान रास्ते को अपनाकर आगे बढ़ेंगे, तो उन्हें भी सफलता मिल जाएगी। ऐसा सोचने वालों से उस रास्ते पर भीड़ बढ़ जाती है। लेकिन, इसी भीड़ में जो अपना अलग रास्ता अपना कर आगे बढ़ता है, उसे सफर तो अकेले करना पड़ता है, लेकिन उसे जो कामयाबी मिलती है, वो सबसे बेहतरीन होती है।

हार और जीत में बस उतना फासला होता है,
जितना कोशिश करने और छोड़ देने में।

हार और जीत जीवन का खेल है, ये लगातार चलते रहता है। इसलिए हारने पर घबराना नहीं चाहिए। जो हार नहीं मानता है, वहीं आगे चलकर सफल होता है और जो बीच में रास्ता छोड़ देता है, सफलता उससे उतनी ही दूर चली जाती है। इसलिए कामयाबी के लिए पॉजिटिव सोच के साथ हमेशा मेहनत करते रहें और हार न मानें।

लोग उतने ही खुश होते हैं,
जितना वे अपने दिमाग में मान कर चलते हैं।

खुशी को मापने का कोई पैमाना नहीं होता है। आप चाहे लें तो दुनिया की सारी खुशियां आपके पास ही हैं और अगर न चाहें तो दुनिया में सबसे दुखी आप ही हैं। इसीलिए अच्छा तो ये है कि हम सकारात्मक सोचें और खुशियां ढूंढने की कोशिश करें। हमेशा खुश रहें और मुस्कुराते रहें।

आप कभी खुश नहीं होंगे,
अगर यही खोजते रहें कि खुशी में होता क्या है।

खुशी एक ऐसी चीज़ है, जिसके लिए कुछ बड़ा करने की ज़रूरत नहीं होती है। अगर आप खुशियों को लेकर यह तय कर लेंगे कि कब खुश होना है और कब नहीं, तो आप कभी खुश रह ही नहीं पाएंगे। इसलिए बिना किसी वजह के भी हमेशा खुश रहना चाहिए।

खुशहाल ज़िंदगी के लिए बहुत कम चीज़ों की आवश्यकता होती है,
ये चीज़ें आपमें और आपकी सोच में ही मौजूद होती हैं।

सोच इंसान को हर चीज़ दिला सकती है। यदि आप पॉजिटिव सोच के साथ किसी भी काम को करते हैं, तो उसमें आज नहीं तो कल आपको ज़रूर सफलता मिलेगी। साथ ही खुशहाल ज़िंदगी के लिए पॉजिटिव सोच बहुत ज़रूरी होती है।

जितना आपके पास है उसमें खुश रहें,
जो आपको चाहिए, उसके लिए हमेशा उत्साहित रहें।

आपको ईश्वर ने जितना दिया है उसका जश्न मनाएं और उसमें खुश रहें। लेकिन, आगे बढ़ने की चाह भी गलत नहीं है। अगर आप आगे और बहुत कुछ हासिल करना चाहते हैं तो उसके लिए मन में उत्साह रखें न कि लालच, बेचैनी और दुख। अगर आपका मन उत्साहित होगा तो आप एक दिन अपना हर सपना पूरा कर लेंगे।

अगर आप खुश रहना चाहते हैं, तो एक लक्ष्य निर्धारित करें,
जो आपके विचारों को नियंत्रित रखकर, आपकी ऊर्जा को मुक्त करे और आपकी उम्मीदों को प्रेरित करे।

ज़िंदगी में एक बार में एक ही लक्ष्य सेट करें, क्योंकि अगर आप एक बार में चार लक्ष्य तय करेंगे, तो आप एक को भी पूरा नहीं कर पाएंगे। वहीं, लक्ष्य भी वही रखे जिसे पूरा करने में आपको खुशी मिले और जो आपकी उम्मीदों को हमेशा नई दिशा दे।

खुश होने का मतलब ये नहीं कि सब कुछ बहुत अच्छा हो,
इसका मतलब है कि आपने अपूर्णताओं से परे देखने का निश्चय कर लिया है।

खुशी एक ऐसी चीज़ है नो जो आपको कभी हारने नहीं देती है। आप जब खुश रहते हैं, तो आपके अंदर पॉजिटिविटी बनी रहती है। इससे आप जीवन में आने वाले सभी परेशानियों का आसानी से सामान कर लेते हैं। इसीलिए ज़रूरी नहीं कि अगर आप खुश हैं तो आपकी ज़िंदगी में सब परफेक्ट हो। हमें कमियों और मुश्किलों में भी खुश रहने की कला सीखनी चाहिए।

खुशी प्राप्त करने का सिर्फ एक रास्ता है,
कि उन चीज़ों के बारे में परेशान न हों, जो आपकी इच्छा शक्ति के दायरे के बाहर हैं।

जीवन में असंभव कुछ भी नहीं है। लेकिन, अक्सर कुछ चीज़ें हमारे दायरे के बाहर होती हैं, उनको लेकर परेशान होना सही नहीं है। इससे आप खुश नहीं रह पाते हैं और आपको हमेशा उलझन घेरे रहती है। इसलिए अपने दायरे में मौजूद चीज़ों को लेकर खुश रहें। जो संभव नहीं है, उसे लेकर परेशान होना बंद कर दें।

हैप्पी लाइफ हर कोई जीना चाहता है, इसके लिए प्रयास भी करता है, लेकिन कभी-कभी खुशियां हमारे जीवन से दूर हो जाती हैं। इन खुशियों को अपने आस-पास रखें। इसी तरह जीवन में मोटिवेट होते रहने और पॉजिटिव रहने के लिए पढ़ते रहें सोलवेदा हिंदी।

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।