12 लविंग कोट्स

मैरिड लाइफ को हैप्पी बनाने में मदद करेंगे ये 12 लविंग कोट्स

मेरा जीवन साथी कैसा होगा? कौन होगा? उसकी सोच मुझसे मिलती होगी या नहीं? जो मुझे पसंद है, अगर वो उसे पसंद नहीं हुआ तो? ऐसे ही न जाने कितने सवाल मन में उछलते-कूदते रहते हैं।

शादी जीवन का एक ऐसा पड़ाव है, जहां से ज़िंदगी एक नया मोड़ ले लेती है। हर किसी के मन में शादी को लेकर बहुत से सपने और उम्मीदें होती हैं। ये उम्मीदें सिर्फ शादी वाले दिन तक ही सीमित नहीं होतीं, बल्कि इसमें शादी के बाद का एक-एक दिन भी शामिल होता है। पार्टनर को लेकर तरह-तरह के ख्याल गुदगुदी करते हैं। 

मेरा पार्टनर कैसा होगा? कौन होगा? उसकी सोच मुझसे मिलती होगी या नहीं? जो मुझे पसंद है, अगर वो उसे पसंद नहीं हुआ तो? ऐसे ही ना जाने कितने सवाल मन में उछलते-कूदते रहते हैं। इन्हीं बातों से दिल में एक अजीब-सा डर पनप जाता है।‌ 

शादी लव हो या घरवालों की पसंद से, चुनौतियां और एक्साइटमेंट दोनों में ही बराबर होती हैं। किसी को पहले से जानते हुए भी उसके साथ एक ही छत के नीचे हर वक्त रहना उतना ही मुश्किल होता है, जितना एक अजनबी के साथ रहना। बहुत-सी बातें, अच्छी बुरी आदतें हमें एक साथ रहते हुए ही मालूम चलती हैं। कुछ बातों का ध्यान रखकर, और थोड़ा समझदारी से काम लेकर, हम एक-दूसरे को समझ लेते हैं तो ये मुश्किलें ज़्यादा देर तक टिक नहीं पाती।

हैप्पी मैरिड लाइफ सिक्रेट्स क्या हैं? (Happy married life secrets kya hain?)

पति को शरीर का धड़ और पत्नी को भुजाएं कहते हैं। ये रिश्ता किसी एक की ज़िम्मेदारी नहीं होता। ये दोनों की बराबर साझेदारी पर खड़ा होता है। जीवन के हर सुख-दुख में दोनों एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं और एक-दूसरे का सहारा बनते हैं। दो लोग साथ मिलकर परिवार की नींव रखते हैं। 

अपने जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी हो जाता है, ताकि रिश्ते में मजबूती और प्यार का भरोसा कभी खत्म न हो और ये प्यारा-सा रिश्ता बहुत दूर तक चलता रहे। अगर आप सच में हैप्पी मैरिड लाइफ सीक्रेट्स जानना चाहते हैं तो हम लेकर आएं हैं आपके लिए हैप्पी मैरिड लाइफ कोट्स, जिनमें खुशहाल शादी-शुदा जीवन के राज़ आपको खुद मिल जाएंगे। नीचे पढ़ें 12 हैप्पी मैरिड लाइफ कोट्स जो खोलेंगे आपकी शादी-शुदा ज़िंदगी में खुशियों की मिठास।

भरोसे की नींव पर बने रिश्ते बहुत मजबूत होते हैं

प्यारे और गहरे रिश्ते बनाने के लिए एक-दूसरे पर भरोसा करें और एक-दूसरे के विश्वास को हमेशा कायम रखें। भरोसा एक धागे की तरह होता है, जिसके ऊपर तमाम रिश्ते मोतियों की तरह लगे होते हैं। शादी-शुदा जीवन में खुश रहने के लिए एक-दूसरे पर भरोसा होना ज़रूरी है।

कभी-कभी दूसरों की खुशी से खुद को खुशी मिल जाती है

रिश्ते भी पौधों की तरह होते हैं, उन्हें सही समय पर और सही मात्रा में पानी यानी वक्त चाहिए होता है, ताकि वो ज़िंदा रहें और बढ़ सकें। इसके लिए आपको बहुत ज़्यादा मेहनत करने की ज़रूरत नहीं है, बस एक छोटी-सी शुरुआत करनी है। उनके लिए कभी कोई फूल ले आइए तो कभी आइसक्रीम डेट पर ले जाइए। फिर देखना कैसे आपका रिश्ता भी फूलों की तरह महकने लगता है।

खुशहाल रिश्ता वही है जिसमें आप खुद को भी थोड़ा वक्त दें

हमेशा बात होती है अपने पार्टनर को समय देने की। हालांकि, आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय तभी गुज़ार पाएंगे, जब आप खुद खुश रहें। अपने रिश्ते में पर्सनल स्पेस को अहमियत दें। एक-दूसरे के साथ के अलावा भी आप दोनों की एक ज़िंदगी है, इस बात को कभी मत भूलिए। ऐसा करने से आपके रिश्ते में प्यार और मजबूती आएगी।

ज़िम्मेदारियां बांटने से लोग पास आते हैं

जैसा कि हम जानते हैं परिवार की नींव रखने में पति-पत्नी दोनों बराबर के भागीदार होते हैं। परिवार की हर ज़रूरत पूरी करना भी दोनों की ज़िम्मेदारी है। अगर आप भी अपने रिश्ते में खुशहाली चाहते हैं तो ज़िम्मेदारियों को साथ मिलकर निभाना शुरू कर दें।  

रिश्ता गहरा रखना है तो एक-दूसरे पर दोष नहीं, प्यार बरसाएं

नाज़ुक हालातों में अक्सर हम एक-दूसरे को दोष देते हैं और इसका असर हमारे रिश्तों पर पड़ता है। इसलिए मुश्किल हालातों में एक-दूसरे का हाथ और भी मजबूती से पकड़ लेना चाहिए। चाहे कोई भी परेशानी आए, साथ मिलकर हल निकालने से रिश्ते बचे रहते हैं।

आपका रिश्ता कितना गहरा है, यह रिश्ते को मिलने वाला समय तय करता है

चाहे पूरा हफ्ता आप अपने दफ्तर में बिज़ी रहें हों, पर हफ्ते का एक दिन सिर्फ साथी के लिए होना चाहिए। उस वक्त में आप दोनों अपने पसंद का काम करिए। फिर चाहे वो घंटों यूं ही बैठ कर बातें करना हो या किसी समुद्र किनारे बैठ कर लहरें देखना। ज़रूरी ये है कि आप दोनों साथ में हों।

इज़हार से बढ़ता है प्यार

हमेशा बिन बोले ही किसी को समझ लेना मुमकिन नहीं होता, इसलिए कभी-कभी बिना पूछे ही इज़हार करना ज़रूरी हो जाता है। उन्हें अपने प्यार का एहसास कराते रहिए, इससे रिश्ते में ताज़गी बनी रहती है।

प्यार के मायने तभी हैं जब उसमें दोस्ती भी हो

प्यार ही दोस्ती है और दोस्ती ही प्यार। मैरिड लाइफ में दोस्ती हो, तो सारे रिश्ते एक इंसान में ही नज़र आने लग जाते हैं। तो आज से अपने पार्टनर की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाकर, प्यार भरे जीवन की नई शुरुआत करें।

कुछ अपनी कहें, कुछ उनकी सुनें और खुश रहें

हम खुशियां अपनों के साथ बांटते हैं और दुःख दिल के सबसे करीबी व्यक्ति को बताते हैं। जब हम सब कुछ सिर्फ एक शख्स के साथ बांटते हैं तो वह हमारे लिए हमारा सब कुछ बन जाता है। अपने दिल की हर बात बांटने से दो लोगों के बीच का रिश्ता बहुत गहरा हो जाता है। यह तरीका आप दोनों को खुशहाल (happiness) रहने में मदद करेगा।

जो जैसा है, उसे वैसा ही रहने दें

हर कोई एक जैसा नहीं होता। न ही हम ही किसी के जैसे हो सकते हैं। तो फिर उन्हें अपने हिसाब से बदलने की ज़िद क्यों करनी? जैसे वो हैं उन्हें वैसा ही अपनाने की कोशिश करिए। हां बुरी आदतों को बदलना बुरा नहीं है। मगर, किसी का अस्तित्व ही बदल देना भी सही नहीं है। 

सम्मान और अहमियत से गहरा होता है रिश्ता

हम हमेशा अपने साथी से उम्मीद करते हैं कि वो हमें खास महसूस कराएं। ये जताएं कि हम उनकी ज़िंदगी में इंपोर्टेंट हैं। अपने पार्टनर से ऐसी उम्मीद करना गलत भी नहीं है। इसलिए अपने साथी को समय-समय पर खास होने का एहसास कराते रहें। उनकी राय का सम्मान करें और अपने रिश्ते में मिठास घोलते रहें।

जहां लड़ाई है, प्यार भी वहीं है

जब भी आपकी अपने साथी से लड़ाई हो, तो घंटों मुंह फुलाए रहने की जगह, बात को समझने की कोशिश करें और उन्हें झट से मना लें और अपने खूबसूरत से रिश्ते में शहद की मिठास घोल लें। 

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे हैप्पी मैरिड लाइफ कोट्स पसंद आएं होंगे। ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए सोलवेदा से जुड़े रहें।

टिप्पणी

टिप्पणी

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।