Relationship tips

रिलेशनशिप टिप्स: कैसे बनाएं अपने रिश्ते को गहरा और मजबूत?

परिवार में बहुत से रिश्ते हमें बने हुए मिलते हैं और हमें उन रिश्तों को निभाना होता है। लेकिन कुछ रिश्ते हम खुद बनाते हैं और उनको बरकरार रखने के लिए हमेशा बहुत-सी कोशिशें करते हैं। अपनी पसंद का साथी चुनना, इन्हीं रिश्तों में आता है।

प्यार की नींव और विश्वास की ईंटों पर ही रिश्तों के महल टिके रहते हैं। रिश्तों में प्यार और सम्मान जितना ज़्यादा होता है, रिश्ता भी उतना ही गहरा होता है।

परिवार में बहुत से रिश्ते हमें बने हुए मिलते हैं, हमें बस उन रिश्तों को निभाना होता है। लेकिन कुछ रिश्ते हम खुद बनाते हैं और उनको बरकरार रखने के लिए हमेशा बहुत-सी कोशिशें करते हैं। अपनी पसंद का साथी चुनना, इन्हीं रिश्तों में आता है। जब हम किसी एक इंसान को अपने लिए चुनते हैं और अगर वो भी हमारे लिए वैसा ही महसूस करता है, जैसा हम उसके लिए करते हैं, तब हम उसके साथ अपनी सारी ज़िंदगी बिताने का फैसला कर लेते हैं।

लेकिन, किसी के साथ ज़िंदगी बिताने का फैसला कर लेने तक ही बात खत्म नहीं हो जाती बल्कि उस रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए बहुत मेहनत की भी जरूरत होती है। एक-दूसरे पर विश्वास करना होता है और एक-दूसरे का विश्वास जीतना भी होता है। इतना ही नहीं बल्कि रिश्तों में एक-दूसरे का सम्मान करना भी बहुत ज़रूरी होता है, तभी हम एक खूबसूरत और आगे तक चलते रहने वाले रिश्ते की कल्पना कर सकते हैं।

अपने रिश्ते को आप कुछ रिलेशनशिप टिप्स (relationship tips in hindi) की मदद से गहरा और मजबूत बना सकते हैं।

रिश्ते में मजबूती और गहराई लाने के लिए रिलेशनशिप टिप्स

चाहे वो किसी नए रिश्ते की शुरुआत हो या फिर पुराने रिश्ते को और भी मजबूत बनाना हो। ये रिलेशनशिप टिप्स आपकी बहुत मदद करने वाले हैं। इन टिप्स को जानने के लिए आर्टिकल अंत तक पढ़ें।

रिश्ते में लाएं मजबूती

एक प्यार भरे रिश्ते में भी तकरार होना लाज़मी है। हर रिश्ते को कभी-न-कभी उतार-चढ़ाव से गुज़रना पड़ता है। इसका ये मतलब नहीं कि रिश्ते वहीं खत्म हो जाएं। रिश्ते में उतार-चढ़ाव के बाद भी प्यार और सम्मान बरकरार रहना चाहिए। दो लोगों में अक्सर किसी एक बात पर आपसी असहमति होने की वजह से नाराज़गी और झगड़े होते हैं।

हालांकि, एक-दूसरे की बात समझना और परेशानी का समझदारी से हल निकालना ज़रूरी होता है। ऐसे में सबसे ज़रूरी है माफ कर देना और एक-दूसरे को यह एहसास कराना कि आप उन पर भरोसा करते हैं। फिर देखिए, ये रिलेशनशिप टिप्स कैसे आपके रिश्तों को फूलों की तरह महकाते हैं।

एक-दूसरे की पसंद है ज़रूरी 

हम अपने साथी से चाहे जितना भी प्यार करते हों पर ये ज़रूरी नहीं कि उन्हें भी हमारी तरफ से प्यार महसूस हो। इसलिए जितना ज़रूरी समय-समय पर प्यार जताते रहना है, उतना ही ज़रूरी है अपने साथी से पूछना भी है कि वो आपसे किस तरह का प्यार चाहते हैं? क्योंकि हर किसी के प्यार और इज़हार करने का तरीका अलग होता है। अगर आपको अपने साथी की पसंद पता है, तो फिर तो प्यार को आसमान छूने से कोई नहीं रोक सकता।

अपने दिल की कहें खुलकर

एक ज़रूरी रिलेशनशिप टिप्स है कि रिश्ते की मजबूती रिश्ते में आज़ादी होने से बढ़ती है। एक ऐसा रिश्ता बनाए, जिसमें आप और आपका साथी अपने अंदर की कोई भी बात बताने में हिचक महसूस न करें। एक-दूसरे को दोस्तों की तरह देखें। चाहे कोई राज़ हो या कोई ऐसी बात जो आप अपने रिश्ते में बदलना चाहते हो, खुलकर एक-दूसरे से कहिए। एक-दूसरे की कमियों को एक्सेप्ट करना बहुत ज़रूरी है, तभी हम एक-दूसरे के साथ सुकून भरी ज़िंदगी जी सकते हैं।

रिश्तों में मिठास लाने के लिए तोहफों से अधिक समय है ज़रूरी

कहते हैं महंगे तोहफों से ज़्यादा खास, वक्त देना होता है। एक-दूसरे के पास बैठकर जो सुकून मिलता है, वो दूर से भिजवाए गए तोहफों में नहीं मिलता। इसलिए जितना हो सके अपने साथी के साथ वक्त बिताइए

कुछ नया कर के रिश्ते में लाएं ताज़गी

एक-दूसरे के साथ कुछ नया ट्राई करें, साथ मिलकर एडवेंचर करें। अपने साथी के सपने पूरे करने में उनकी मदद करें। कभी-कभी साथ घूमने जाएं। एक-दूसरे पर विश्वास करें। एक-दूसरे को भविष्य की योजनाएं बताएं और साथ मिलकर परिवार की नींव रखें।

छोटे-बड़े फैसलों में लें अपने साथी की राय

कुछ भी करने से पहले अपने साथी की राय ज़रूर लें। बजाय ये सोचने के कि वो खुद समझ लेंगे, अपनी मांगे खुल कर उनके सामने रखें। छोटी मोटी नोक-झोंक को लम्बा खींचने से बचें। कभी माफ कर दीजिए और कभी माफी मांग लीजिए।

कोशिश करें कोई भी बात न छिपाने की

उनके लिए अपनी ईमानदारी बनाए रखें। कोई भी बात छिपाने से बचें। जब दो लोगों की बात किसी तीसरे से सुनने को मिलती है तो रिश्ते में खटास आती है। इसीलिए सबसे पहले हर बात अपने साथी से शेयर करें।

इन रिलेशनशिप टिप्स को अपनी ज़िंदगी में शामिल करने से आप न केवल एक नई शुरुआत करेंगे बल्कि रिश्ते को और भी मजबूत बना लेंगे। आप अपने रिश्तों में इन रिलेशनशिप टिप्स को कितना अपनाते हैं, हमें कमेंट में ज़रुर बताएं और ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए सोलवेदा से जुड़े रहें।

टिप्पणी

टिप्पणी

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।