रामनवमी: पर्दे पर अब तक के लोकप्रिय ‘श्री राम’ के किरदार

रामनवमी: पर्दे पर अब तक के लोकप्रिय ‘श्री राम’ के किरदार

श्री राम की ज़िंदगी की सारी घटनाएं और कथाएं, तो हम बचपन से ही अपने घरों में सुनते और टीवी पर देखते आ रहे हैं। श्री राम की लीलाओं को हम तक पहुंचाने में टेलीविजन का बहुत बड़ा योगदान है।

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हिंदू धर्म को मानने वाले हर घर में पूजे जाते हैं। श्री राम एक आज्ञाकारी बेटे, मर्यादा पुरुषोत्तम पति और प्यारे भाई भी थे। उन्होंने अपने पिता के कहने पर, अपना सारा राज-पाट छोड़ कर जंगलों में रहने का फैसला किया, जिसमें उनकी पत्नी माता सीता और छोटे भाई लक्ष्मण ने भी उनका साथ दिया और श्री राम के साथ चौदह साल के वनवास पर चले गये। भगवान श्री राम ने अपनी पत्नी की रावण जैसे दुष्ट राक्षस से रखा की और एक अच्छे पति, भाई और पिता साबित हुए।

श्री राम की ज़िंदगी की सारी घटनाएं और कथाएं, तो हम बचपन से ही अपने घरों में सुनते और टीवी पर देखते आ रहे हैं। श्री राम की लीलाओं को हम तक पहुंचाने में टेलीविजन का बहुत बड़ा योगदान है। टेलीविजन पर आने वाले रामलीला या रामायण कथाओं में जो कलाकार राम का चरित्र निभाते थे, उनकी शानदार एक्टिंग ने हम सबको श्री राम के अद्भुत व्यक्तित्व से बहुत सुंदर तरीके से मिलवाया है। ये वही कलाकार हैं, जिन्होंने कलयुग में भी हमें श्री राम के दर्शन कराए हैं। तो फिर चलिए इस राम नवमी पर जानें ऐसे ही कुछ ऐसे ही कलाकारों के बारे में, जिन्होंने श्री राम के पात्र को बखूबी निभाया है।

राम नवमी क्यों मनाई जाती है? (Ram Navmi kyun manai jaati hai?)

हिंदू धर्म में जहां हर त्योहार और आस्था के दिन को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, वहीं राम नवमी का दिन भी बहुत खास दिन होता है। राम नवमी के दिन ही राम लला धरती पर आएं थे, यूं कहें तो इसी दिन श्री राम का जन्म हुआ था। मान्यता है कि भगवान विष्णु ने राम नवमी के दिन ही त्रेता युग में राजा दशरथ के घर श्री राम लला के रूप में जन्म लिया और तभी से हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि या नौवें दिन को राम नवमी मनाई जाती है। अगर सीधे शब्दों में कहें तो राम नवमी श्री राम के जन्मदिन के रूप में मनाई जाती है। इस दिन श्रद्धालु अयोध्या के राजा भगवान राम के नाम का व्रत रखते हैं और उनकी पूजा करते हैं। इस बार 2024 में 17 अप्रैल के दिन राम नवमी है।

पर्दे पर श्री राम के ऐतिहासिक किरदार (Parde par Shree Ram ke aitihasik kirdaar) 

टेलीविजन की दुनिया में ऐसे बहुत से कलाकार होते हैं, जो अपनी बेहतर एक्टिंग से किसी भी किरदार को फिर से ज़िंदा कर देते हैं, ऐसे ही श्री राम का किरदार निभाने वाले कुछ कलाकार थे, उन्होंने अपनी बढ़िया कलाकारी से श्री राम के व्यक्तित्व को फिर से निखार दिया। आइए उनके बारे में जानते हैं।

अरूण गोविल (Arun Govil)

जहां भगवान श्री राम की बात हो रही हो, वहां तो अरूण गोविल जी का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाता है। सिनेमा जगत में श्री राम का किरदार निभाने वाले सबसे पुराने और जाने माने अभिनेता हैं अरूण गोविल। अरूण गोविल 1987 में दूरदर्शन के आइकॉनिक शो रामायण में श्री राम बने थे। 

अरूण ने भगवान श्री राम के व्यक्तित्व को इतनी सुंदरता से सभी के सामने रखा कि एक समय था, जब लोग उन्हें ही असली श्री राम समझ कर, उनकी पूजा किया करते थे और जहां-कहीं भी वो दिख जाते तो लोग उनके पैरों में नतमस्तक होकर, उनका आशीर्वाद लिया करते थे। यही नहीं बल्कि यह वह दौर था जब स्टेशन पर रामायण देखने के लिए ट्रेन लेट हो जाया करती थी। जब सीरियल में श्री राम ने रावण का वध किया था, तो उस एपिसोड को देखने वाले लोगों ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। उस वक्त रामायण सीरियल को लेकर लोगों में जो क्रेज था, वो फिर दोबारा कभी देखने को नहीं मिला।

नितीश भारद्वाज (Nitish Bharadwaj)

नितीश भारद्वाज एक ऐसे अभिनेता थे, जिन्हें श्री राम बनने से पहले श्री कृष्ण के रूप में देखा जा चुका था। 2002 में आई रामायण में नितीश भारद्वाज ने श्री राम का अभिनय किया, जिसे दर्शकों ने बहुत प्यार दिया। नितीश भारद्वाज एक ऐसे अभिनेता थे, जिन्हें राम का किरदार निभाने के लिए हर बार चुन लिया जाता था।

गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary)

साल 2008 में बनी रामायण का प्रसारण एक बार फिर से हुआ। इस सीरियल में राम के रूप में गुरमीत चौधरी नज़र आए। गुरमीत चौधरी टीवी जगत का एक जाना-पहचाना चेहरा हैं, उन्होंने बहुत से शो में मुख्य भूमिका निभाई है। श्री राम के मुख्य किरदार में नज़र आने से गुरमीत चौधरी को लोगों ने पहले से ज़्यादा पसंद किया।

गगन मलिक (Gagan Malik)

गगन मलिक ने बहुत से टीवी सीरियल में मुख्य भूमिका निभाई है। उन्होंने 2015 में एक सीरियल में श्री राम का किरदार निभाया। ये सीरियल हनुमान जी पर आधारित था। इस सीरियल का नाम था, ‘महाबली हनुमान’। 

आशीष शर्मा (Ashish Sharma)

2016 में आए रामायण सीरियल के राम आशीष शर्मा थे। इस रामायण को अब तक सभी आईं सभी रामायण से अलग इसलिए कहा जाता सकता है, क्योंकि इस रामायण को माता सीता के नज़रिए से दिखाया गया था। 

हिमांशु सोनी (Himanshu Soni)

हिमांशु सोनी हिंदी टेलीविजन जगत में ‘बुद्ध’ के रूप में पहले ही अपनी पहचान बना चुके हैं। बुद्ध के रूप में उनके अभिनय को देखकर, दर्शक पहले से ही उनके दीवाने थे। जब 2019 में आए एक सीरियल ‘राम-सिया के लव-कुश’ में उन्होंने राम का किरदार निभाया, तब वो दर्शकों के और भी चहेते बन गए। ये सीरियल काफी फेमस हुआ था, जिसमें श्री राम का किरदार निभाने वाले हिंमाशु सोनी को दर्शकों से बहुत प्यार मिला था।

इसके अलावा रामायण पर कई और सीरियल और फिल्में भी बनीं हैं, जिनमें अलग-अलग लोगों ने ‘श्री राम’ का किरदार निभाया है। 

आर्टिकल पर अपना फीडबैक कमेंट करके ज़रुर दें। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए सोलवेदा हिंदी पर बनें रहें।

टिप्पणी

टिप्पणी

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।