जामनगर

जामनगर: आधुनिकता, संस्कृति और वन्य संरक्षण का एक अद्भुत संगम

सबकुछ प्लान करके मैंने सीधी फ्लाइट ली जामनगर के लिए। सच कहूं तो जामनगर के बारे में जितना मैंने इंटरनेट पर पढ़ा था, उस हिसाब से मेरी उम्मीदें न ज़्यादा थी, न कम। लेकिन, जब मैं जामनगर पहुंची तो यहां का सफर मेरे लिए हमेशा के लिए यादगार बन गया।

जब भी देश में घूमने की बात आती है, तब भारत के कई शहरों की तस्वीर हमारे दिमाग में बन जाती है। भारत के चारों कोने घूमने वाली कई जगहों से भरे हुए हैं। लेकिन, पश्चिम में बसा गुजरात एक ऐसा राज्य है, जहां घूमने लायक कई शहर हैं। गुजरात के पर्यटन स्थल विश्व स्तर पर मशहूर हैं। 

मैं बड़े दिनों से चाह रही थी कि गुजरात घूमने जाऊं, मगर हर बार देश का कोई दूसरा राज्य मेरे गुजरात के सफर पर पूर्णविराम लगा देता था। लेकिन, पिछले साल मैंने आखिरकार गुजरात जाने का मन बना ही लिया। मगर, 3 दिन के ट्रिप में अब कहां-कहां घूमा जाए, क्योंकि गुजरात में घूमने के लिए अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, भुज, द्वारका जैसे कई शहर हैं। फिर जैसा सब लोग करते हैं, मैं ढूंढना शुरू किया गुजरात के हिडेन जेम्स। इस खोजबीन में मेरे नज़र जा टकराई जामनगर से। जी हां, जामनगर जिसकी चर्चा आज अंबानी परिवार के कारण खूब हो रही है। 

सबकुछ प्लान करके मैंने सीधी फ्लाइट ली जामनगर के लिए। सच कहूं तो जामनगर के बारे में जितना मैंने इंटरनेट पर पढ़ा था, उस हिसाब से मेरी उम्मीदें न ज़्यादा थी, न कम। लेकिन, जब मैं जामनगर पहुंची तो यहां का सफर मेरे लिए हमेशा के लिए यादगार बन गया।

चलिए, मेरे साथ मेरी यादों की ट्रेन में और घूम लीजिए जामनगर शहर, घर बैठे-बैठे। आगे मैं आपके साथ अपनी हसीन यादों के साथ-साथ, जामनगर के टूरिस्ट प्लेस (Jamnagar Tourist Place) की जानकारी भी शेयर करूंगी।

संस्कृति को संभाले आधुनिकता की ओर बढ़ता जामनगर (Sanskriti ko sambhale aadhunikta ki ore badhta Jamnagar)

अगर आप जामनगर नहीं गए हैं तो हो सकता है कि आपको लग रहा हो कि ये कोई छोटा-सा शहर होगा। मगर नहीं, जामनगर असल में आधुनिकता के रास्ते पर काफी आगे चल रहा है। इस शहर को ‘गुजरात का गहना’, ‘पीतल की नगरी’ ‘तेल की नगरी’ जैसे कई नामों से जाना जाता है। जामनगर दुनिया की सबसे बड़ी ऑइल रिफायनरी में से एक है। यही नहीं बल्कि यह शहर अपनी कला, शिल्प और तांबे के बर्तन बनाने के लिए भी मशहूर है। दुनिया का सबसे बड़ा वन्यजीव प्रदर्शन स्थल भी यहीं है। यहां रॉयल बंगाल टाइगर और अफ्रीकी शेर भी पाए जाते हैं। कई लोग प्रकृति की गोद में रहने वाले बाघ और शेर को देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं।

यहां कई बड़े कॉलेज, अस्पताल और फैक्ट्री हैं। लेकिन, दूसरी तरफ जामनगर पूरी तरह से आध्यात्मिक और सांस्कृतिक भी है। जब मैं इस शहर की गलियों में घूम रही थी तो मैंने महसूस किया कि ये शहर आधुनिकता के साथ अपनी संस्कृति को सहेजने का बेहतरीन उदाहरण पेश करता है। यहां कई मंदिर भी हैं, जहां पूरा दिन श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। जामनगर के पर्यटन स्थल की लिस्ट में आने वाले कुछ खास मंदिरों के बारे में हम आगे जानेंगे।

रणमल झील प्राकर्तिक सुकून के लिए है बेहतरीन (Ranmal Jheel prakritik sukoon ke liye hai behtareen)

पानी के आस-पास एक अजीब-सी शांति महसूस होती है। जामनगर में मैं जहां ठहरी थी, वहां से सबसे नज़दीक रणमल झील ही थी, तो ये मेरा पहला डेस्टिनेशन बना। वैसे तो 19वीं शताब्दी में ये झील पानी को जमा करने के लिए बनाया गई थी, मगर आज ये जामनगर का एक फेमस टूरिस्ट प्लेस है। जब मैं काफी छोटी थी तो एक गांव में रहा करती थी, वहां भी कुछ झील थे। मगर बड़े होने के बाद घर के आस-पास झील होना, मेरे लिए एक सपने जैसा हो गया है। सच कहूं तो जामनगर में आकर बचपन की यादें ताज़ा हो गईं। झील के आस-पास बेंच लगे हुए हैं, जहां आप सुबह-सुबह या शाम को बैठकर सुकून के पल बिता सकते हैं। आपको यहां कई लोग अपने परिवार के साथ समय बिताते हुए दिख जाएंगे।

बाला हनुमान मंदिर का नाम दर्ज़ है वर्ल्ड रिकॉर्ड में (Bala Hanuman Mandir ka naam darz hai world record mein)

बाला हनुमान मंदिर जिसका दूसरा नाम है बाल संकीर्तन हनुमान मंदिर। इस मंदिर में 1964 से लगातार 24 घंटे ‘श्री राम’ का जाप किया जा रहा है। इस बात के लिए इस अनोखे मंदिर का नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज़ है। गुजरात में रहने वाले हिंदुओं के लिए यह मंदिर काफी महत्वपूर्ण है। इस मंदिर में प्रवेश करते ही मुझे एक अजीब-सी एनर्जी का एहसास हुआ। ऐसा लगा जैसे मेरे अंदर एक अलग तरह की ऊर्जा आ गई है। यह मंदिर रणमल झील के दक्षिण-पूर्व कोने में है।

जैन धर्म के लोगों का तीर्थस्थल है जैन मंदिर (Jain dharm ke logo ka teerthsthal hai Jain Mandir)

जामनगर में स्थित जैन मंदिर पूरे चार जैन मंदिरों का समूह है। हर साल देश-दुनिया से कई लोग इस मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं। लेकिन, खासतौर पर जैन धर्म को मानने वाले लोगों के लिए यह मंदिर बेहद खास है। उनकी तीर्थ यात्रा का एक अटूट हिस्सा है ये मंदिर। यह मंदिर जामनगर के चंडी बाज़ार के आस-पास स्थित है। इस बाज़ार का नाम चंडी ‘चांदी’ शब्द से पड़ा है। 

खिजड़िया बर्ड सेंचुरी में देखें पक्षियों की कई प्रजातियां (Khijadiya Bird Sancutary mein dekhein pakshiyon ki kai prajatiyan)

वैसे तो आज़ादी से पहले ये सेंचुरी पशु-पक्षियों के लिए खुले आसमान के नीचे एक घर था। मगर, आज ये एक जामनगर का एक फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी है। सुबह या शाम के वक्त आप यहां पर कई जीव-जंतुओं को देख पाएंगे। पक्षियों की मधुर आवाज़ सुनकर आपको लगेगा कि हमेशा ही उनकी आवाज़ कानों में जाती रहे। यह जगह वन्य संरक्षण का जीता-जागता मिसाल है। प्रकृति की गोद में बसी ये जगह आपके दिल को छू जाएगी।

समुद्री जीवन में बसा मरीन नेशनल पार्क (Samudri jeevan mein basa Marin National Park)

मरीन नेशनल पार्क भारत का पहला समुद्री नेशनल पार्क है। कई लोग दूर-दूर से खासतौर पर इसी जगह को देखने आते हैं। इस जगह अगर आप नहीं गए तो आपके जामनगर का ट्रिप अधूरा है। यह जगह जामनगर के पास कच्छ की खाड़ी में स्थित है। वैसे अगर आप इस जगह पर जाना चाहते हैं तो आपको वन-विभाग की परमिशन की ज़रूरत पड़ेगी। मगर एक बार इस जगह को देखना ज़रूर बनता है। यहां आपको तरह-तरह के समुद्री जीव, पानी में रहने वाले पक्षी देखने को मिल जाएंगे। इसके साथ समंदर की ठंडी हवा आपके दिलों-दिमाग को शांत कर देगी।

इसके अलावा भी गुजरात के जामनगर में घूमने की कई जगहें हैं। कुछ जगहों पर परमिशन लेनी पड़ती है तो कुछ जगहें पब्लिक के लिए खुली नहीं हुई हैं। लेकिन, जिन जगहों के बारे में मैंने ऊपर बताया, वो सभी काफी खूबसूरत हैं। जैन मंदिर के अलावा जामनगर में भिडभंजन मंदिर, स्वामी नारायण मंदिर जैसे और कई मंदिर हैं। आप चाहे तो इन जगहों पर विज़िट कर सकते हैं। मेरे पास समय कम था, लेकिन कम समय में ही मैंने जामनगर से काफी यादें बटोरीं हैं, जो लंबे समय तक मेरे साथ रहेंगी।

आर्टिकल पर अपना फीडबैक कमेंट में ज़रूर दें। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए सोलवेदा हिंदी पर बने रहें।

टिप्पणी

टिप्पणी

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।