सावधान रहना

सावधान रहें

जब एक बेटी के डर का वो पल उसकी मां के लिए सबसे बड़े सच में बदल जाता है और मां यह समझ जाती है कि अब उन्हें सावधान रहना है।

वह उन्हें अपना नाम जोर-जोर से पुकारते हुए सुन सकती थी। वे उसे हर जगह, यहां तक कि सड़कों पर भी खोज रहे थे। वह अपनी दादी को तेज़ आवाज़ में प्रार्थना करते हुए सुन सकती थी और उसके माता-पिता तो और भी तेज़ आवाज़ में बहस कर रहे थे। क्या उसे बाहर आकर परिस्थिति का सामना करना चाहिए या उसे वहीं बने रहना चाहिए, जहां वह थी? दरवाज़े और बाथरूम की दीवार के बीच की छोटी-सी जगह में वह भयभीत और सहमी हुई खड़ी थी।

काफी देर बाद जब उसे कोई आवाज़ नहीं सुनाई दी, तो उसने दरवाज़े के पीछे से झांका। उसी क्षण उसकी बहन ने बाथरूम में कदम रखा। वे दोनों एक दूसरे को देखकर चिल्लाईं, एक भय से और दूसरी सदमे की वजह से।

उसकी बहन चिल्लाते हुए बोली, ‘तुम यहां क्यों छिपी हो? हम सारा दिन तुम्हें खोज रहे थे’।

रुआंसी होकर उसने कहा, ‘मैंने अपनी चेन तोड़ दी है। अम्मा मुझसे खफा होंगी और गुस्सा करेंगी, क्योंकि मैंने यह चीज़ तोड़ दी है’। यह कहते हुए उसने अपनी भिंची हुई मुट्ठी खोली, जिसमें सोने की चेन के टूटे टुकड़े दिखाई दे रहे थे।

उसकी बहन ने अपनी नम आंखों के साथ चेहरे पर अविश्वसनीय भाव लाते हुए कहा, ‘तुम डर गई थीं कि अम्मा तुम्हें डांटेगीं?

क्या तुम जानती हो कि हम कितने डरे हुए थे कि तुम खो गई हो’।

उनकी आवाज़ें सुनकर, उसकी मां व अन्य लोग भी दौड़कर वहां एकत्रित हो गए। सभी के चेहरों पर उसे वहां देखकर हैरानी और राहत के भाव दिखाई दे रहे थे।

उसकी बहन ने उसके बचाव में उतरते हुए कहा, ‘अम्मा कृपया उससे नाराज़ मत होना, वह फिर कभी ऐसा नहीं करेगी’। सबकी आंखे उनकी मां की ओर मुड़ गईं और वह एक बार स्तब्ध दिखाई दे रही थी। वह इस बात को बड़ी मुश्किल से समझने की कोशिश कर रही थी कि आखिर उनकी ही बेटी उनसे बचने के लिए क्यों छुप रही थी। उनके भीतर कुछ बड़ा बदलाव हुआ था, अब वह समझ चुकी थी कि उन्हें अपने बर्ताव को लेकर सावधान रहना होगा।

मां ने अपनी बेटी को जोर से भींचकर गले लगाते हुए कहा, ‘यह चेन तो सोने से बनी भी नहीं है। भगवान का शुक्र है, तुम ठीक हो’।

एक टूटी हुई चेन को तो दोबारा बनाया जा सकता है, लेकिन एक टूटे हुए दिल को जोड़ना बेहद मुश्किल है। मां ने मन ही मन यह निश्चय किया कि अब उन्हें अपने बर्ताव को लेकर सावधान (Attention) रहना होगा।

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।