विश्व बचत दिवस

विश्व बचत दिवस: कैसे आज की बचत हमारा कल संवार सकती है?

कोरोना के कारण पूरे विश्व में लाखों लोगों की नौकरी चली गई थी। इसके कारण लोगों की आमदनी पूरी तरह से रुक गई थी, ऐसे में जिन लोगों ने सेविंग्स करके रखा था, उन्हें तो कोई परेशानी नहीं हुई। लेकिन, जिन्होंने भविष्य के लिए बचत नहीं कर रखा था, उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामाना करना पड़ा था।

बचपन में परिवार के लोग हमें हमेशा बताते थे कि सेविंग करना कितना ज़रूरी है। वो हमेशा ज़ोर देकर कहते थे कि बचत का महत्व काफी ज़्यादा है। अगर हमारे पास सेविंग्स नहीं होगी, तो मुश्किल घड़ी आने पर हम और हमारा परिवार बिखर जाएगा। इसलिए हर इंसान के लिए सेविंग् करना बहुत ज़रूरी है। आज की बचत हमें कल आने वाली संभावित संकट से सुरक्षा प्रदान करती है।

बचत की आदत को बढ़ाने के लिए 31 अक्टूबर को पूरे विश्व में ‘विश्व बचत दिवस’ (World Thrift Day) मनाया जाता है। हालांकि, भारत में विश्व बचत दिवस, 30 अक्टूबर को सेलिब्रेट किया जाता है। दरअसल, 31 अक्टूबर को इंदिरा गांधी की हत्या हो गई थी, जिसके कारण उस दिन यह दिवस भारत में नहीं मनाया जाता है।

विश्व बचत दिवस को मनाने की शुरुआत 1924 में इटली के मिलान शहर में हुई थी। वहीं, 1928 में गिनी वैलोरी ने विश्व बचत दिवस पर एक गाना भी तैयार किया था। इस गाने को बनाने का मुख्य मकसद था लोगों को सेविंग्स के प्रति जागरूक करना।

तो चलिए सोलवेदा हिंदी के इस आर्टिकल में जानते हैं कि सेविंग्स करना क्यों ज़रूरी है। साथ ही अगर हम आज बचत करते हैं, तो कैसे हमारा कल यानी भविष्य संवर सकता है

बचत का महत्व (Bachat ka mahatv)

आज के समय में पैसा से लगभग हर चीज़ संभव है। आधुनिक लाइफस्टाइल में पैसे का महत्व बढ़ गया है। यह हमें कोविड-19 महामारी के समय भी देखने को मिला था। कोरोना के कारण पूरे विश्व में लाखों लोगों की नौकरी चली गई थी। इसके कारण लोगों की आमदनी पूरी तरह से रुक गई थी, ऐसे में जिन लोगों ने सेविंग्स करके रखा था, उन्हें तो कोई परेशानी नहीं हुई। लेकिन, जिन्होंने भविष्य के लिए बचत नहीं कर रखा था, उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामाना करना पड़ा था।

आसान शब्दों में कहें, तो बचत करने से आप मुश्किल परिस्थितियों में भी सुखमय ज़िंदगी जी सकते हैं। ज़ाहिर सी बात है अगर आपके पास पैसे होंगे, तो आप पॉजिटिव होकर लाइफ गुज़ार सकते हैं, लेकिन बचत नहीं करने पर मुश्किल हालातों में आप बिखर जाएंगे। इससे आपको नेगेटिविटी घेर लेगी और आप कई तरह की परेशानियों से भी घिर जाएंगे।

हालांकि, बचत की आदत भारतीय सोसाइटी की विशेषता रही है। बचपन और गुल्लक का नाता बहुत पुराना है। हमें बचपन में जो पैसे मिलते थे, उनमें से कुछ पैसे हम गुल्लक में सहेज कर रख लेते थे, जिसका उपयोग हम मेला घूमने में या ऐसे समय में करते थे, जब हमें अधिक पैसे की ज़रूरत होती थी। भविष्य के लिए जब हम बचत करते हैं, तो वह बचत तब हमारा सहारा बनती है, जब हम बीमारी, नौकरी छूटने, दिव्यांगता या फिर बुढ़ाने के कारण पैसे नहीं कमा पाते हैं।

ये तरीके अपनाकर आप कर सकते हैं सेविंग्स (Ye tareeke apnakar aap kar sakte hain savings)

पैसे बचाने के कुछ तरीके होते हैं, जिसे आप जितना जल्दी अपना लेंगे, उतना ही आपका भविष्य सुरक्षित रहेगा। इन तरीकों को अपनाते हुए अपने फ्यूचर के लिए बचत करना आज से ही शुरू कर दें।

अपने खर्च का बजट बनाएं

नौकरी करने वाले ज़्यादतर लोग अपने महीने के खर्च को मैनेज नहीं कर पाते हैं। इसके कारण वो सेविंग्स भी नहीं कर पातें हैं। वहीं, महीने के खत्म होने से पहले ही उनका बजट बिगड़ जाता है। इस तरह की समस्या से बचने के लिए आपको महीने का बजट तैयार करना होगा, जिसके अनुसार आपको पैसे खर्च करने होंगे। साथ ही ऐसा करने से आप बचत भी कर पाएंगे।

स्मार्ट तरीके से खरीदारी करें

अगर आप घर के सामान की या अन्य किसी तरह की खरीदारी कर रहे हैं, तो थोक में खरीदारी करें। साथ ही ऑफर देख कर खरीदारी करें। इससे आपके पैसे बचेंगे, जिसका आप बचत कर पाएंगें।

कम खर्चीला बनने की कोशिश करें

खरीदारी करने से पहले डील्स और ऑफर का पता करें। इससे आपको ज़्यादा से ज़्यादा कैशबैक, क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड प्वाइंट और फ्रीबेज मिलेंगे। इस तरीके से आप अपने शौक भी पूरे कर पाएंगें और डील्स और ऑफर के साथ बचत भी कर पाएंगें।

अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बचाएं

आप अगर नौकरी करते हैं, तो बचत करना आपके लिए बहुत ही ज़रूरी है। ऐसे में सैलरी का कुछ हिस्सा महीने के शुरुआती दिनों में ही सेव कर लें। इसके लिए आप बैंक की ओर से दी जाने वाले अलग-अलग सुविधाओं का लाभ लेते हुए बचत कर सकते हैं।

हम जिस माहौल में रहते हैं, उसमें बचत करना हमारे लिए बहुत ज़रूरी है। सेविंग्स हमारी वो ताकत है, जिससे मुश्किल परिस्थिति में हमारे अंदर पॉजिटिविटी बनी रहती है। पैसे से हम बहुत सारी समस्याओं का समाधान ढूंढ सकते हैं। इसलिए इस विश्व बचत दिवस पर संकल्प लें कि आप सेविंग ज़रूर करेंगे, क्योंकि इससे भविष्य को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है।

आर्टिकल पसंद आया हो तो कमेंट करके ज़रूर बताएं। इसी तरह के और भी ज्ञानवर्द्धक लेख पढ़ने के लिए सोलवेदा हिंदी पर बनें रहें।

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।