नए साल का संकल्प: बच्चों को सिखाएं न्यू ईयर रिजॉल्यूशन लेना

नए साल का संकल्प जब भी बच्चों के लिए बनाएं, तो एक बात का खास ध्यान रखें कि वो मज़ेदार हों, क्योंकि अगर ये मज़ेदार नहीं होंगे, तो बच्चे इसमें इंट्रेस्ट नहीं लेंगे।

नया साल 2024 आने वाला है और पुराना साल 2023 जाने वाला है। सिर्फ कुछ दिनों का ही वक्त रह गया है। हमें पता है कि 2024 आने वाला है, तो हम सब कुछ न कुछ सोच रहे हैं, ये करेंगे, वो करेंगे। नए साल के साथ नई आशाओं, अवसरों और उम्मीदों की भी शुरुआत हो जाती है। लेकिन, क्या हमने अपने बच्चों के लिए न्यू ईयर रिजॉल्यूशन बनाए हैं? अगर नहीं, तो हम आपको बता रहे हैं कि आप बच्चों का न्यू ईयर रिजॉल्यूशन कैसे सेट कर सकते हैं और कैसे उन्हें रिजॉल्यूशन लेना सिखा सकते हैं।

इन गोल्स की मदद से आपके बच्चे नए साल 2024 में और भी बेहतर करेंगे। नए साल का संकल्प लोगों को नए साल की शुरुआत के साथ ही जीवन को और भी सुंदर बनाने के लिए प्रेरित करता है। इसलिए हम नए साल में कुछ नए फैसले लेते हैं, जो हमें आगे बढ़ने में मदद करते हैं। इससे बच्चों को तो करियर बनाने में मदद मिलती है, साथ ही साथ यह उन्हें बेहतर इंसान बनने में भी हेल्प करता है।

बच्चों के लिए सेट करें नए साल का संकल्प (Bachhon ke liye set karein naye saal ka sankalp)

अपने बच्चों के लिए जब भी नए साल का संकल्प सेट करें, तो ध्यान रखें कि एक साथ सारे गोल्स सेट करें। इससे बच्चे को गोल्स को पूरा करने के लिए प्रेरित करते वक्त, आप उन सभी चीज़ों का ध्यान रख पाएंगे जिसकी ज़रूरत गोल्स को पूरा करने के लिए पड़ेगी। हालांकि, कोशिश करें एक-एक करके बच्चों को संकल्प लेने में मदद करें। आप भले ही सारे संकल्पों की लिस्ट बना लें, लेकिन बच्चों को धीरे-धीरे बताएं। बच्चों को एक साथ सब बताने से वो कन्फ्यूज हो सकते हैं।

नए साल के संकल्प को मज़ेदार बनाएं (Naye saal ke sankalp ko mazedaar banayein)

नए साल का संकल्प जब भी बच्चों के लिए बनाएं, तो एक बात का खास ध्यान रखें कि वो मज़ेदार हों, क्योंकि अगर ये मज़ेदार नहीं होंगे, तो बच्चे इसमें इंट्रेस्ट नहीं लेंगे। जैसे कि अगर आपका बच्चा न्यू ईयर रिजॉल्यूशन के रूप में हर दिन किताब पढ़ना तय करता है, तो उसे पूरा करने के लिए आप उसे वीकेंड पर सिनेमा दिखाने का वादा कर सकते हैं। साथ ही बच्चे के नए साल के संकल्प को पूरे परिवार के लिए फन बनाएं, इससे यह होगा कि जो उसका न्यू ईयर रिजॉल्शून है, वो उसकी आदत में शामिल हो जाएं और वो खुशी-खुशी अपने संकल्प को पूरा करें।

5 न्यू ईयर रिजॉल्यूशन बच्चों के लिए कर सकते हैं सेट (5 new year resolutions bachhon ke liye kar sakte hain set)

बच्चे के फिटनेस को दें अहमियत

अगर बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहते हैं, तो अपने जीवन में बेहतर कर सकते हैं। इसलिए अपने बच्चों के नए साल के संकल्प में फिजिकल एक्टिविटी को शामिल करें। इसमें आप योग को भी शामिल कर सकते हैं। साथ ही क्रिकेट, फुटबॉल खेलने के अलावा सुबह उठ कर दौड़ना आदि को शामिल कर सकते हैं। फिजिकल एक्टिविटी करने से मेंटल हेल्थ भी ठीक करता है और फिर बच्चे का एप्रोच पॉजिटिव होता है, पढ़ाई अैर करियर को लेकर।

स्क्रीन फ्री डे

आज के समय में घर के बड़े लोग ही नहीं बल्कि बच्चे भी मोबाइल, टीवी और अन्य गैजेट्स पर काफी समय गुज़ारते हैं इसके कारण बच्चे दिन भर उन्हीं चीज़ों में लगे रहते हैं। ऐसे में बच्चे का मेंटल डेवलपमेंट रुक सा जाता है। इसलिए ज़रूरी है कि बच्चे के न्यू ईयर रिजॉल्यूशन में स्क्रीन फ्री डे को शामिल करें, जिससे बच्चे परिवार के लोगों के साथ ज़्यादा से ज़्यादा समय बिता सके। इससे बच्चे का सोशल डेवलपमेंट बेहतर हो सकेगा।

पढ़ाई के लिए रिजॉल्यूशन

अपने बच्चे के लिए न्यू ईयर रिजॉल्यूशन सेट करते समय ध्यान रखें कि उसमें पढ़ाई को भी शामिल किया जाए। आज के समय में पढ़ाई के बिना कुछ भी काम नहीं चल सकता है। इसलिए बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने के लिए हर दिन के हिसाब से कुछ चैप्टर तय कर दें। साथ ही खुद भी ध्यान रखें कि बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं या नहीं। इसमें ऐसी भी किताबें शामिल करें, जो फन के साथ बच्चों का ज्ञान बढ़ाए।

सेविंग करने की आदत

अगर आप बच्चे को कम उम्र में ही सेविंग्स करना सिखा देते हैं, तो ये उन्हें जीवन भर फायदा पहुंचाते हैं। अपने बच्चे को बताएं कि हर दिन एक जैसा नहीं होता है, जीवन में उतार-चढ़ाव बना रहता है। इसलिए सेविंग करना ज़िंदगी में बहुत ज़रूरी है। इससे खराब वक्त में या आर्थिक तंगी होने पर आपको परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। साथ ही इससे बच्चे पैसों की मैनेजमेंट भी बेहतर तरीके से सीखते हैं।

टार्गेट कंप्लीट करने का वादा

परिवार के लोगों का ड्रीम होता है कि उनका बच्चा जीवन में बेहतर करे। इसलिए बच्चे को सिखाएं कि वो जीवन में एक गोल सेट करें और पूरा करें। जब बच्चा एक बार एक टार्गेट सेट कर उसे पूरा कर लेगा, तो वो जीवन में सेट किए गए हर टार्गेट को समय से जल्दी पूरा करेगा।

इस आर्टिकल में हमने बताया कि नए साल का संकल्प बच्चों के लिए क्या होना चाहिए। नए साल 2024 में हम अपने बच्चे के लिए न्यू ईयर रिजॉल्यशन बना सकते हैं और बच्चे को उसको पूरा करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

आर्टिकल का फीडबैक कमेंट में ज़रूर दें। इसी तरह के और भी ज्ञानवर्द्धक आर्टिकल पढ़ने के लिए सोलवेदा हिंदी से जुड़ें रहें।