नववर्ष का संकल्प

7 उपयोगी टिप्स से करें नववर्ष का संकल्प पूरा

जो लोग अपने लक्ष्य का पीछा करना छोड़ देते हैं, ऐसे लोग अस्पष्ट लक्ष्य निर्धारित कर अपनी प्रगति का पता नहीं लगा पाते। ऐसे में वे खुद से ही कुछ ज्यादा उम्मीद लगा बैठते हैं।

नववर्ष का संकल्प (New Year’s Resolutions) हमें एक नई शुरुआत का मौका देता है। हम अपने जीवन का नया चैप्टर खोलकर उसमें ऐसा बदलाव लाने की कोशिश करते हैं, जो हमें एक उज्ज्वल और आशावादी भविष्य की ओर ले जाए। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि इतने सारे लोग नववर्ष का संकल्प लेकर खुद को पहले से एक बेहतर इंसान बनाने की कोशिश करते हैं। नववर्ष का संकल्प कुछ भी हो सकता है। चाहे इसमें वज़न कम करना, कर्ज मुक्त होना, स्वास्थ्य में सुधार लाना या लंबे समय से अटका प्रमोशन (Promotion) पाना हो, हम सभी हर साल की शुरुआत में ही अपने लिए कुछ लक्ष्य निर्धारित करते हैं।

हालांकि, ऐसा देखा गया है कि न्यू ईयर रिजोल्यूशन लेने के कुछ ही दिनों के बाद लोग उसे तोड़ देते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जो संकल्प उन्होंने साल शुरू होने के पहले लिया होता है वो उसे पूरा कर ही नहीं पाते हैं। कुछ लोग अपने पुराने व्यवहार को दोहराते हैं, जिनसे छुटकारा पाने का खुद से वादा कर चुके थे। यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट के अनुसार 80 प्रतिशत लोग फरवरी के दूसरे सप्ताह तक अपने न्यू ईयर रेजोल्यूशन (नववर्ष का संकल्प) को छोड़ देते हैं। यह रिपोर्ट निश्चित रूप से निराश करने वाली है। आपको आश्चर्य होता है कि अगर लोग अपने वादे पर खरे नहीं उतर सकते, तो नववर्ष का संकल्प लेते ही क्यों हैं?

जो लोग अपने लक्ष्य का पीछा करना छोड़ देते हैं, ऐसे लोग अस्पष्ट लक्ष्य निर्धारित कर अपनी प्रगति का पता नहीं करते। ऐसे में वे खुद से ही कुछ ज्यादा उम्मीद लगा बैठते हैं। दूसरी ओर जो लोग सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य का पीछा करते हैं, उनका अपने लक्ष्य को लेकर एक अलग ही नज़रिया होता है। वे जानते हैं कि उन्हें अपने जीवन में क्या और कैसे बदलाव लाना है। वे स्पष्ट और दृढ़ निश्चयी होते हैं। यही बात उन्हें औरों से अलग करती है। यदि आप कुछ न्यू ईयर रेजोल्यूशन (वादा) करने की योजना बना रहे हैं, तो यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं जो आपको इस कठिन रास्ते पर आने वाली बाधा को पार कर अपना वादा पूरा करने में मदद कर सकते हैं।

रियलिस्टिक बनें (be realistic)

न्यू ईयर रेजोल्यूशन (नववर्ष का संकल्प) लेने का सबसे पहला नियम है कि रिलिस्टिक और हासिल कर सकने वाले लक्ष्य तय करना। ऐसा रेजोल्यूशन करने से बचें, जो सुनने में तो महान हो, लेकिन पाने में बेहद मुश्किल। अस्पष्ट लक्ष्य न बनाएं। मसलन हैप्पीनेस बढ़ाने या हेल्थी बनने जैसा। ऐसा गोल तय करें, जिसे पूरा करते हुए आपको खुशी मिले। उदाहरण के लिए यदि आप हेल्दी बनना चाहते हैं, तो सप्ताह में तीन बार जिम जाना तय करें। यदि आप कुछ नया करना चाहते हैं, जैसे कोई नई भाषा सीखना या नया स्किल सीखना चाहते हैं, तो ऐसी एक्टिविटी की एक लिस्ट बनाएं, जिसमें आप शामिल होना चाहते हैं। फिर यह सुनिश्चित करें कि आप ऐसे ही लक्ष्य चुनेंगे, जिन्हें हासिल करने में आपको मज़ा आएगा और आप अपने रोज़मर्रा के जीवन में से उसके लिए वक्त निकाल सकेंगे।

पहले योजना बनाएं

अपना नववर्ष का संकल्प तय करने के लिए आखिरी मिनट तक इंतजार न करें। पहले से इसे प्लान करें कि कैसे आप आने वाले महीनों में इसे हासिल करेंगे। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो संभव है कि आपने जो संकल्प लिया है उसे पूरा भी न कर पाएं। आपका संकल्प बीच में ही टूट जाए। एडवांस प्लानिंग आपको भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रखती है। साथ ही आपका लक्ष्य और सार्थक हो जाएगा, क्योंकि आपने आने वाली चुनौती और बाधा के साथ रिवॉर्ड फैक्टर को भी पहले ही तय कर लिया है। आपको यह भी पता होगा कि अपने गोल को हासिल करने के लिए आपको कितना समय देना होगा।

एक समय में एक ही लक्ष्य पर दें ध्यान

अक्सर लोग नए साल की शुरुआत में कई नववर्ष का संकल्प ले लेते हैं। इससे वे यह तय नहीं कर पाते कि सबसे पहले कौनसा लक्ष्य पूरा करना है और बाद में किस रेजोल्यूशन का नंबर आएगा। एक से ज्यादा रेजोल्यूशन तय करना ठीक है, लेकिन इसका पालन करते वक्त केवल एक ही लक्ष्य चुनें। ऐसा होने पर आपका दिमाग फ्री रहेगा और आप निश्चिंत होकर उस पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। यही तरीका किसी भी चीज़ को कम समय में पूरा करने का सही तरीका है।

अपने वादों को करें सार्वजनिक

अपने रेजोल्यूशन अपने मित्र और परिजनों के साथ शेयर करें। वही लोग हैं, जो आपको ज्यादा प्रोत्साहित करने के सासपोर्ट देकर आपको आपके लक्ष्य तक पहुंचाएंगे  वे आपके सबसे बड़े प्रशंसक और सबसे कठोर आलोचक होंगे। जब आप अपने लक्ष्य को पाने से दूर होंगे, तो वे आपको प्रेरित करेंगे वहीं जब आप आलसी बनकर उससे दूर जा रहे होंगे तो वे आपको वापस ट्रैक पर लाने में मदद करेंगे। यदि आप वास्तव में अपने नववर्ष का संकल्प को पूरा करना चाहते हैं, तो आपके पास यह सबसे शानदार तरीका है।

अपनी प्रगति पर नज़र रखें

यदि आप अपने नववर्ष का संकल्प लेने के बाद उसपर टिके रहना चाहते हैं, तो अपनी प्रोग्रेस को ट्रैक करना न भूलें। खुद को बारबार चेक करें। अपने लक्ष्य का पुनर्मूल्यांकन करें। यदि ज़रूरी हो तो अपने प्रयासों में कुछ बदलाव करें। कहने का अर्थ यह है कि आपको अपनी प्रोग्रेस को लेकर अपटूडेट रहना है। जब आप अपनी प्रोग्रेस पर नज़र रखते हैं, तो देखते हैं कि आपने अपने जीवन में क्या बदलाव कर लि हैं या क्या करना बाकी है। आप स्वाभाविक रूप से अपने लक्ष्य के प्रति अधिक उद्देश्यपूर्ण बन जाते हैं। यह बात आपको अपनी मंज़िल से कभी नज़र हटाने नहीं देती।

खुद को दें इनाम

यदि आपका ध्यान केवल एंड गेम पर है, तो आप आसानी से निराश हो सकते हैं। एक छोटासा झटका आपको आपकी यात्रा से रोक सकता है। आखिरकार यह यात्रा सप्ताह और महीनों की मेहनत के बाद ही पूरी होने वाली है। इससे बचने के लिए अपनी सफलताओं को पहचानें। अपना लक्ष्य पूरा करने पर खुद को पुरस्कृत करें, चाहे वह लक्ष्य कितना भी छोटा क्यों न हो। अगर आपने जैसा सोचा है और उसे पा लेते हैं, तो खुद को रिवॉर्ड देने से आपको खुशी मिलेगी। खुद को मॉटिवेट करने के लिए भी ये एक अच्छा तरीका है। उदाहरण के लिए यदि आपका लक्ष्य मैराथन में दौड़ना है, तो पार्टी को फिनिशिंग लाइन के लिए न बचाएं। प्रत्येक प्रशिक्षण सत्र के बाद अपने आप को एक किताब, एक अच्छी ट्रीट या अपने दोस्तों के साथ एक मूवी नाइट इंजॉय कर खुद को रिवॉर्ड दें। इस तरह आप तनाव से दूर रहेंगे और अपने लक्ष्य पर फोकस कर पाएंगे।

अपने आप पर बहुत कठोर बनें

सफलताएं और असफलताएं सफर का ही एक हिस्सा हैं। उन्हें आपको ऑफ ट्रैक करने से रोकना होगा। भविष्य में ऐसी स्थिति से निपटने की बेहतर तैयारी करें। यदि आप फिसलते हैं, तो अपने आप को उठाएं, धूल झाड़ें और फिर से शुरू करें। यदि आप अपने पहले प्रयास में अपने गोल को नहीं पा सके हो, तो अपने आप पर कठोर होकर खुद को सज़ा न दें। एक गलती आपको अपने लक्ष्य और सपने तक पहुंचने से नहीं रोक सकती। पता लगाएं कि क्या गलत हुआ और पुन: प्रयास करें जीवन में आगे बढ़ने का यही एकमात्र तरीका है।

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।