प्रेरणादायक quotes

इन प्रेरणादायक कोट्स को पढ़कर सक्सेस की तरफ बढ़ाएं अपना पहला कदम

गौतम बुद्ध ने अपने शिष्यों को एक उपदेश में बताया था कि जब बार-बार असफलता मिल रही हो, तो हमें धैर्य बनाए रखना चाहिए। धैर्य के साथ ही कड़ी मेहनत से हम लक्ष्य तक अवश्य पहुंच सकते हैं।

लाइफ में आगे बढ़ना है और कुछ करना है, तो हमेशा सीखते रहना ज़रूरी है। जीवन में सफलता या लक्ष्य को पाने के लिए ज़रूरी है, निरंतर मेहनत और प्रयास करना। करियर के ग्राफ को ऊंचाकरने के लिए या आगे बढ़ने के लिए हर किसी में यह गुण ज़रूर होना चाहिए।

सफलता की दो महत्वपूर्ण सीढ़ियां हैं निराशा और असफलता। किसी काम में बार-बार असफलता मिलने से निराशा बढ़ने लगती है। इस संबंध में गौतम बुद्ध ने अपने शिष्यों को एक उपदेश में बताया था कि जब बार-बार असफलता मिल रही हो, तो हमें धैर्य बनाए रखना चाहिए। धैर्य के साथ ही कड़ी मेहनत से हम लक्ष्य तक अवश्य पहुंच सकते हैं।

असफलता के समय में भी हमें लगातार आगे बढ़ते रहना पड़ता है। आगे बढ़ते रहना ही सफलता का रास्ता बनाता है। असफलता के समय में हमारी सबसे ज़्यादा मदद सफलता से जुड़े मोटिवेशनल कोट्स (success मोटिवेशनल कोट्स) करते हैं, जो हमें पॉजिटिव बनाएं रखते हैं। साथ ही लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें प्रेरित करते हैं। तो हम लेकर आएं हैं आपके लिए सफलता से जुड़े कुछ मोटिवेशनल कोट्स, जो आपको मोटिवेट करेंगे लक्ष्य को प्राप्त करने में।

10 सक्सेस मोटिवेशनल कोट्स (10 success motivational quotes)

नीचे गिरने के बाद तुम उछलकर, कितना ऊपर तक जा पाते हो,
यही सफलता है।

हर कोई ज़िंदगी में कभी न कभी हारता यागिरता ज़रूर है। लेकिन, हार कर फिर से उठनेवाले इंसान कोही हम सफल कहते हैं। सफलता का पैमाना हीयही है कि आपनेकोशिश कितनी की। अगर किसी ने गिरकर उठने की कभी कोशिश ही नहीं की, वो भला सफल कैसे होगा।इसीलिए सफलहोना चाहते हैं तो हर बार गिरकर उठना सीखें।

एक नया दिन,
नयी ताकत और नए विचार के साथआता है।

 हर दिन हमारे लिए एक मौका होता है जो हमें एक नई ताकत और नए विचारों के साथ मिलता है। हमारे हाथ में है कि हम हर एकनए दिन को किस तरह जीना चाहते हैं। बीते दिन की सारी परेशानियों को अगली सुबह अलविदाकहें और हर नए दिन को नए जोश के साथ जिएं।

जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास करते हैं
अक्सर वही अपनी मंज़िल तक पहुंचने में सफल होतेहैं।

कोई हमारी उंगली तब तक ही पकड़ सकता है जब तक हम चलना या सड़कपार करना नहीं सीख जाते हैं। अगर हम सारी ज़िंदगी किसी से भी ये उम्मीद रखेंगे कि वो हमें चलाएगा या सड़क पार करादेगा तो हम कभी भी आगे बढ़ नहीं पाएंगे। अपने कदमों की काबिलियत पर यकीन करें, ये ही आपको आपकी मंज़िल तक लेकर जाएंगी।

ज़िंदगी में किस्मत के भरोसे कभी मत बैठो
क्योंकि क्या पता किस्मत आपके भरोसे बैठा हो।

हमें अक्सर आदत होती है किस्मत को कोसने की। हालांकि,किस्मत को कोसना असल में मेहनत से जी चुराने का तरीका है। इसीलिए किसी भी हार के लिए किस्मत को दोष देने से बेहतर है अगली जीत की तैयारी खुद पर यकीन रखकर की जाए। किस्मत वही होगी जो हम खुद अपनी मेहनत कीकलम से अपने लिए लिखेंगे।

असफलता की राह में मेहनत ही,
सफलताहासिल करने की एकमात्र चाबी होती है।

जब कभी भी ज़िंदगी में असफलता का चेहरा देखना पड़े बस इतनायाद रखें कि आप सफलता के एक कदम करीब आचुके हैं। असफल होने का मतलब ये नहीं होता कि आप रेस में एक कदम पीछे हो गए हैं बल्कि इसकामतलब ये होता है कि आप अपनी अगली छलांग की बेहतर ढंग से तैयारी कर पाएंगे।मेहनतकी चाबी से असफलता के दरवाजे का तालाखोलें, आपको सामने सफलता खड़ीमिलेगी।

आपकी हार तब नहीं होती है, जब आप असफल हो जाते हैं,
आपकी हार तब होती है, जब आप अपनी असफलता से डर कर फिर उठने की हिम्मत न करें।

एक बार गिरने कोहारना नहीं कहतेबल्कि गिरकर फिर उठने की कोशिश न करने वाले को हारा हुआ कहते हैं। इसीलिए जीतना है तोहार शब्द को अपने शब्दकोश से निकाल दें। हर बार उठें और अपनीकिस्मत बदल दें।

बिना दूरी तय किये हुए,
कहीं दूर आप नहीं पहुंच सकते हैं।

जब खाना लाने, पानी पीने तक के लिए हमें उठनापड़ता है तो फिर ये तो ज़िंदगी है, यहां बैठे-बैठे क्या ही मिलेगा। जो जितनी लंबी दौड़ लगेगावो ज़िंदगी में उतना ही आगे तक पहुंचेगा।इसीलिए कुछपाना है तो आज ही आलस छोड़कर ज़िंदगी की रेस में आगे भागनाशुरू कर दीजिए।

लिखने वाले अपनी तकदीर,
टूटी हुई कलम से भी लिख देते हैं।

हमारी तकदीर की कलम हमारे हाथों में ही होती है। हमचाहे तो अपनी तकदीर अपनेहिसाब से लिख सकते हैं, बसज़रूरत है कड़ी मेहनत की। अगरआप भी अपनी तकदीर में कुछअच्छा लिखना चाहते हैंतो वो जादुई कलम आपके पास ही है जिससे आप इसे लिख सकते हैं।

ज़िम्मेदारियोंका पहाड़ ही इंसान कोमजबूत बनाता है,
इससे बढ़ करमोटिवेशन दुनिया में कोई नहीं है।

कहते भी हैंवक्त इंसान को कुछभी बना सकता है और कुछ भी करा सकता है। जब मुश्किल आती है तो उस वक्त इंसान को अपनी उम्र, परेशानी कुछ भी नज़र नहीं आती है। अगर किसी पर जिम्मेदारियांहैंतो वो बेशकही ज़िंदगी में कुछ करेगा और अपने मुश्किल हालातों से बाहर निकलने की कोशिश करेगा।मुश्किलवक्त से बाहर निकलने की इच्छा ही सबसे बड़ा मोटिवेशन होती है।

सफलता की राह और असफलता ही राह
लगभग एक ही जैसी होती है।

हम जो रास्ता सफलहोने के लिए तय करते हैं, वही रास्ता तयकरके हमअसफलता तक भी पहुंचते हैं।इसीलिए अगर एक बारअसफलता का समाना करना पड़ेतो अपनी उसराह पर नज़र दौड़ाएं और देखेंकिआपसे क्या गलतियां हुईं। अगली कोशिश में बस उनपर काम करें औरज़िंदगी में आगे बढ़ें

हम उम्मीद करते हैं कि ये मोटिवेशनल कोट्स सफल होने में आपकी मदद करेंगे। खुद को पॉजिटिव रखने और मोटिवेट करने के लिए पढ़ते रहें सोलवेदा हिंदी।

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।