हार्ड वर्क से ज़्यादा स्मार्ट वर्क कैसे आएगा काम?

स्मार्ट वर्क में किसी भी काम को करने से पहले स्ट्रैटजी बनानी पड़ती है, जिससे उसे पूरा करने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही इसको लेकर पहले से तैयारी करनी होती है। इसका फायदा ये होता है कि कोई भी काम बहुत ही आसानी से पूरा कर लिया जाता है।

लाइफ में सफलता सभी को चाहिए होती है। इसके लिए लोग खूब सारी मेहनत करते हैं और काम करते हैं। किसी भी काम को करने के तरीके, दो तरह के होते हैं। पहला या तो आप हार्ड वर्क करके सफल हो सकते हैं। वहीं, दूसरा है कि आप स्मार्ट वर्क करके सफल हो सकते हैं। हालांकि, दोनों में मेहनत तो करनी ही पड़ती है। बस अंतर इतना-सा होता है कि हार्ड वर्क (Hard Work) में हम सिर्फ मेहनत करते हैं, जबकि स्मार्ट वर्क (Smart Work) में हम प्लानिंग करके काम करते हैं।

स्मार्ट वर्क में किसी भी काम को करने से पहले स्ट्रैटजी बनानी पड़ती है, जिससे उसे पूरा करने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही इसको लेकर पहले से तैयारी करनी होती है। इसका फायदा ये होता है कि कोई भी काम बहुत ही आसानी से पूरा कर लिया जाता है। स्मार्ट वर्क से मुश्किल से मुश्किल काम को आसान तरीके से किया जाता है। इसमें शारीरिक मेहनत के साथ-साथ मानसिक मेहनत का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें समय का बचाव करते हुए काम करने की गुणवत्ता को ज़्यादा से ज़्यादा बढ़ाया जा सकता है।

तो चलिए सोलवेदा हिंदी आपको बता रहा है कि हार्ड वर्क से ज़्यादा स्मार्ट वर्क कैसे आपके काम आएगा और क्या है दोनों का अंतर। इसके अलावा स्मार्ट वर्क करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इसके बारे में भी हम जानकारी देंगे।

स्मार्ट वर्क कैसे करें? (Smart work kaise karein?) 

इसको करने का बहुत ही सिंपल और आसान फॉर्मूला है। जब भी आप किसी भी काम को सोच-समझ कर करते हैं, तो वो स्मार्ट वर्क में आता है। आप जब भी कोई काम स्टार्ट कर रहे हैं, तो सबसे पहले उस काम को सही तरीके से समझ लें। इसके बाद उस काम को लेकर तैयारी शुरू करें और प्लानिंग करते हुए काम को पूरा करने के लिए स्ट्रैटजी बनाएं।

इसके बाद मेंटली रूप से तैयार होने पर, उस काम को शुरू करते हुए दिमाग लगाकर काम को पूरा करें। वहीं, काम को पूरा करने के लिए एक टाइम फ्रेम सेट करें। साथ ही काम को शुरू करने से पहले और जो चीजें हैं उसे निपटा लें, जिससे काम करने के दौरान बीच में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।

वहीं, किसी भी काम को शुरू करने से पहले फोकस सेट करना बहुत ज़रूरी होता है, इसलिए काम को लेकर फोकस सेट करें। स्मार्ट वर्क करने लिए अपने आप को उस काम में एक्सपर्ट भी बना सकते हैं। इसके अलावा अपने काम में हमेशा कुछ न कुछ नया करते रहें, जिससे काम करते समय आप नगेटिव फील नहीं करेंगे।

स्मार्ट वर्क हार्ड वर्क से ज़्यादा कैसे काम आता है? (Smart work hard work se zyada kaise kaam aata hai?)

हार्ड वर्क यानी कड़ी मेहनत से काम तो पूरा हो जाता है, लेकिन इसके लिए हमें ज़्यादा से ज़्यादा समय देना पड़ता है। साथ ही इसके तहत काम को समय पर खत्म करना मुश्किलों से भरा होता है। वहीं, स्मार्ट वर्क में हम किसी भी काम को एक तय समय-सीमा में खत्म कर लेते हैं। साथ ही इससे काम को आसानी से पूरा कर लिया जाता है। वहीं, स्मार्ट वर्क हमें हमेशा ऊंचाई को पाने में मदद करता है। साथ ही काम में नयापन बन रहता है। इससे हम हर दिन कोई न कोई नई चीज़ भी सीखते हैं, जो हमारे अंदर एक बेहतर और काबिल व्यक्ति का गुण दिखाता है। हार्ड वर्क में कोई भी प्लानिंग नहीं होने से इसमें परेफ्शन की कमी भी दिखती है। वहीं, स्मार्ट वर्क में हर काम प्लानिंग के तहत होता है, तो इसमें किसी भी चीज़ की कमी नहीं दिखती है।

स्मार्ट वर्क हमारे पर्सनैलिटी को भी स्मार्ट बनाता है। इससे ऑफिस में प्रमोशन की बात हो या कुछ और भी तो हमें हमेशा फायदा मिलता है। वहीं, हार्ड वर्क करने पर लोग आपके बारे में ये तो मानते हैं कि आप बहुत अच्छा काम करते हैं, खूब मेहनत करते हैं, लेकिन स्मार्ट वर्क करने वालों के सामने कहीं न कहीं आप पीछे रह सकते हैं।

स्मार्ट तरीके से काम करने के कुछ टिप्स (Smart tareeke se kaam karne ke kuch tips)

हर दिन कुछ नया सीखें

स्मार्ट बनने और स्मार्ट तरीके से काम करने के लिए हमें सबसे पहले जो करना चाहिए, वो यह है कि हर दिन कुछ न कुछ नया सीखते रहना चाहिए। इसका मतलब यह है कि हर दिन अपने स्किल को अपडेट करते रहें। इससे फायदा यह होगा कि प्रोफेशनल लाइफ में आप अप-टू-डेट रहेंगे। इससे किसी भी काम को कम समय में पूरा करने में मदद मिलेगी। साथ ही इससे नौकरी में तरक्की भी होगी।

टीम के साथ मिलकर काम करें

स्मार्ट तरीके से काम करने के लिए टीम के साथ मिलकर काम करना बहुत ज़रूरी होता है। अगर आप टीम के साथ मिलकर काम करते हैं, तो सबसे पहली बात तो ये है कि आप साथ के लोगों से नई चीजें सीखते हैं, जो आपके काम को आसान बना देती है। अगर किसी भी काम को करते समय परेशानी होती है, तो टीम के सदस्यों के साथ मिलकर आप उसे आसानी से सुलझा लेंगे। टीम के साथ मिलकर काम करने से उत्पादकता भी बेहतर होती है और आप बिना भटकाव के भी काम कर पाते हैं।

शॉर्टकट का इस्तेमाल करें

किसी भी काम को कम समय में पूरा करने के लिए शॉर्टकट अपनाएं। इससे समय की काफी बचत होगी। शॉर्टकट का ये मतलब नहीं है कि गलत तरीकों को अपनाकर आप काम पूरा कर लें बल्कि इसका मतलब है कि स्मार्ट तरीके से काम करना। मान लें कि आप लैपटॉप पर काम कर रहे हैं, तो ऐसे बहुत सारे कमांड होते हैं, जिसके लिए हम कई क्लिक करते हैं। इसकी बजाय हम अगर शॉर्टकट की (Key) का उपयोग करें, तो इससे समय की तो बचत होती है, साथ ही हम किसी भी काम को आसानी से पूरा भी कर पाते हैं।

यह आर्टिकल पढ़कर कैसा लगा हमें ज़रूर बताएं। साथ ही अपने प्रोफेशनल लाइफ को सही रखने के लिए, इसी तरह के और भी आर्टिकल सोलवेदा हिंदी पर पढ़ते रहें।

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।