गुरु के बगैर

गुरु के बगैर

जहां समस्त रास्ते बंद होते हैं वहां भी एक रास्ता आदमी के लिए खुला होता है। शर्त केवल यह है कि आदमी के अंदर तलब हो और वह अपने उद्देश्य की प्राप्ति में अपनी पूरी शक्ति लगा दे।

एक महिला ने अंग्रेजी पढ़ी। उनके पिता मौलवी थे। उनके घर पर अंग्रेजी का माहौल न था। इसलिए MA (अंग्रेजी) उन्होंने बमुश्किल थर्ड नंबरों से पास की। उनका शौक था कि उनको अंग्रेजी लिखना आ जाए। यह काम एक अच्छे गुरु के बगैर नहीं हो सकता था, लेकिन उनके घर के हालात इसकी इजाज़त नहीं देते थे कि वह कोई गुरु रखें और उसकी सहायता से अपने अंदर अंग्रेजी लिखने की योग्यता पैदा करें।

मगर, जहां समस्त रास्ते बंद होते हैं, वहां भी एक रास्ता आदमी के लिए खुला होता है। शर्त केवल यह है कि आदमी के अंदर तलब हो और वह अपने उद्देश्य की प्राप्ति में अपनी पूरी शक्ति लगा दे। महिला ने गुरु की समस्या का एक अति सफल समाधान तलाश कर लिया। उन्होंने लंदन की छपी हुई एक किताब पढ़ी।

उसमें अंग्रेजी लेखक ने बाहरी देशों के अंग्रेजी विद्यार्थियों को यह परामर्श दिया था कि वह अंग्रेजी लिखने का अभ्यास इस प्रकार करें कि अंग्रेजी भाषा की कोई किताब लें, उसके बाद रोज़ाना उसके कुछ पृष्टों को लेकर उसका अपनी भाषा में अनुवाद करें। जब ऐसा करलें तो उसके बाद दोबारा किताब खोलें और उसकी छपी हुई इबारत (लेख) का अपने अंग्रेजी अनुवाद से तुलना करें, जहां नज़र आए कि उन्होंने कोई गलती की है या अभिव्यक्त करने के तरीके में कोई त्रुटि होई है, उसको अच्छी प्रकार दिमाग की पकड़ में लाएं और किताब के प्रकाश में स्वयं अपने लेख का सुधार करें।

महिला ने इस बात को पकड़ लिया, अब वह रोज़ाना इस पर अमल करने लगीं।

मौलाना वहीदुद्दीन खान इस्लामी आध्यात्मिक विद्वान हैं, जिन्होंने इस्लाम, आध्यात्मिकता और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व पर लगभग 200 से अधिक पुस्तकें लिखी हैं।

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।