मौलाना वहीदुद्दीन ख़ान

मौलाना वहीदुद्दीन ख़ान (1925-2021)  ‘सेंटर फॉर पीस एंड स्पिरिचुएलिटी’, नई दिल्ली के संस्थापक हैं। मौलाना का मानना है कि शांति और आध्यात्मिकता एक ही सिक्के के दो पहलू हैं: आध्यात्मिकता शांति की आंतिरिक संतुष्टि है और शांति आध्यात्मिकता की बाहरी अभिव्यक्ति। मौलाना ‘द प्रॉफ़िट ऑफ़ पीस’, ‘क़ुरानिक विज़डम’, ‘इस्लाम एंड वर्ल्ड पीस’ और इस्लाम पर आधारित अन्य कई प्रतिष्ठित और सर्वाधिक बिकने वाली पुस्तकों के लेखक के रूप में जाने जातें हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्तमौलाना को अपने योगदान के सम्मान में ‘पद्म विभूषण’, ‘पद्म भूषण’, ‘डेमिगरस इंटरनेशनल पीस अवॉर्ड’, ‘राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना अवॉर्ड’ और ‘नेशनल सिटिज़ंस अवॉर्ड’ इत्यादि से सम्मानित किया गया।

लेखक मौलाना वहीदुद्दीन ख़ान

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।