स्वर्ग सा दिखता है वायनाड

स्वर्ग-सा दिखता है ‘वायनाड’, घूमें यहां 10 खास जगहों पर

थोड़ी ऊंचाई पर स्थित ये हरा शहर जब बारिश की बूंदों से नहाता है तो ऐसा लगता है कि शहर के हर पेड़ पर हीरे चमकने लगे हों। हल्की ठंड, चारों ओर हरियाली, समंदर, साउथ इंडियन खाने की हवा में घुलती खुशबू …ये सब इतना खूबसूरत होता है कि इंसान एक बार यही बसने को ठान ले।

हरा रंग है हरी हमारी धरती की अंगराई….स्कूल में हम सब ने 15 अगस्त या 26 जनवरी के दिन देशभक्ति गाने की यह पंक्ति जरूर सुनी होगी। वायनाड (waynad) पहुंचकर आपको ये पंक्ति जीवंत होती हुई नजर आएगी। केरल को ‘ईश्वर का अपना देश’ कहा जाता है और इसकी छवि यहां के हर शहर में देखने को मिलती है।

वायनाड केरल के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है। यहां इतनी हरियाली है कि आपको लगेगा कि इस शहर का रंग ही हरा है। आपकी नजरें जहां तक जाएंगी, वहां तक आपको हरियाली ही दिखेगी। बैंगलोर में काम करने वाले लोग अक्सर वीकेंड ट्रिप प्लान करते हैं। मुझे भी वायनाड 3 दिन (waynad 3 day) के लिए जाना था और यकीन मानें ये तीन दिन मेरे जिंदगी के सबसे खूबसूरत दिनों में शामिल हो चुके हैं।

थोड़ी ऊंचाई पर स्थित ये हरा शहर जब बारिश की बूंदों से नहाता है तो ऐसा लगता है कि शहर के हर पेड़ पर हीरे चमकने लगे हों। हल्की ठंड, चारों ओर हरियाली, समंदर, साउथ इंडियन खाने की हवा में घुलती खुशबू …ये सब इतना खूबसूरत होता है कि इंसान एक बार यही बसने को ठान ले।

ज्यादातर जगहों पर मंजिल से खूबसूरत रास्ते होते हैं, कुछ ऐसा ही है केरल का ये शहर। पहाड़ों पर बने घुमावदार रास्ते, बीच में आने वाला एक घना जंगल, जंगल से छिपकर झांकने वाले हिरण और हाथी, सड़क पर मोतियों की तरह गिरती बारिश की बूंदें…ये सब हम शहर में कब देख पाते हैं। मेरे वायनाड के 3 दिन का सफर बेहद खूबसूरत रहा, चलिए आपको भी ले चलती हूं अपने साथ इस सफर पर और रुबरु कराती हूं बेहद मनोरम वायनाड पर्यटन स्थल से।

वायनाड के 10 खास पर्यटन स्थल:

मीनमुट्टी वॉटरफॉल है हाइकिंग के लिए बेस्ट

वायनाड पर्यटन स्थल की लिस्ट में, मैं सबसे पहले मीनमुट्टी वॉटरफॉल गई। हाइकिंग पसंद करने वाले लोगों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है। दूध की तरह झरने से बहता पानी, आपकी सारी थकान को गायब कर देगा। बरसात के दिनों में झरने की धारा देखते ही बनती है।

टी म्यूजियम से जानें देसी चाय के बारे में

अगर आप 3 दिन वायनाड ट्रिप के लिए निकलें हैं तो आप बेहद कम समय में वायनाड टी म्यूजियम घूम सकते हैं। 1911 में इसका निर्माण एक टी फैक्ट्री के रूप में किया गया था। भारत के चाय से जुड़े इतिहास के एक अंश को जानने के लिए ये जगह बेस्ट है।

चिड़ियाघर घिरा है वादियों से

344 किलोमीटर में फैला जंगल दिल की धड़कनें तेज करता है। सफारी राइड से आप सुबह के वक्त जब जंगल में जाएंगे तो वातावरण से आती तमाम आवाजें आपका दिल खुश कर देंगी। हिरण, हाथी, कई पक्षी तो आपको जंगल में जरूर नजर आएंगे, लेकिन आपकी किस्मत अच्छी रही तो किसी जंगली जानवर के भी दर्शन हो जाएंगे। इन सब के अलावा मुझे जो चीज यहां सबसे अच्छी लगी वो है प्रकृति के गोद में जीवंत घना जंगल।

एडक्कल की गुफाएं लगती हैं विचित्र

आज की बनी इमारतें चाहे जितनी ही खूबसूरत हों, लेकिन हम गुफाओं के नाम से ही अधिक उत्साहित होते हैं। माना जाता है कि एडक्कल की गुफाएं पाषाण युग (stone age) की हैं। यहां की दीवारों में सालों की कहनियां कैद हैं, जिन्हें छूकर ही एक सिहरन सी महसूस होती है।

सूचिपारा वॉटरफॉल्स है बेहद खूबसरत

इस खूबसूरत नजारे को देखने के लिए मुझे काफी मेहनत लगी। यहां एक दिन में सीमित लोगों को ही टिकट दिए जाते हैं। कोशिश करें बहुत ही सुबह पहुंचने की। ये झरना वाकई में बहुत ही खूबसूरत है, जिसे देखने के लिए सीजन में भारी भीड़ लगती है।

म्यूजियम में है इतिहास की झलक

हर शहर का म्यूजियम वहां के इतिहास के बारे में काफी कुछ बताता है। वायनाड के म्यूजियम में आपको मिट्टी से बने पुराने बर्तन, अलग-अलग तरह की मिट्टी, औजार, हथियार जैसी कई चीजें देखने को मिलेंगी। आप शहर में घूमकर शहर के वर्तमान को तो देख सकते हैं, लेकिन इतिहास देखने के लिए म्यूजियम एक अच्छी जगह होती है।

ग्लास ब्रिज है सोशल मीडिया पर वायरल

कई चीजें सोशल मीडिया पर फेमस होती हैं। इस शहर का ग्लास ब्रिज भी लोगों की नजर में सोशल मीडिया पर आया। एक ही जगह पर आप ग्लास ब्रिज, जायंट स्विंग और रोप साइक्लिंग का अनुभव कर सकते हैं। इस जगह के मशहूर होने के कारण, आपको यहां काफी भीड़ देखने को मिलेगी।

लकीड़ी व्यू पॉइंट से देखें शहर की खूबसूरती

इस जगह से आप वायनाद की खूबसूरती अच्छी तरह देख सकते हैं। घुमावदार सड़क का एक हिस्सा ही यह पॉइंट है। यहां से नीचे एक खाई नजर आती है। नीचे देखने पर ऐसा लगता है मानो वहां एक अलग दुनिया हो। इसके अलावा पेड़ों से ढके विशाल पहाड़ भी आपके दिल में हमेशा के लिए रह जाएंगे

चेम्बरा पीक है सबसे ऊंची जगह

यह वायनाड की सबसे ऊंची जगह है, जो टूरिस्ट के बीच हाइकिंग के लिए काफी फेमस है। आपको इस जगह पर एक अद्भुत नजारे के साथ-साथ, कई तरह के पेड़-पौधे और जानवर भी देखने को मिलेंगे। ट्रेक पर अगर जाएं तो रास्ते में पड़ने वाला ‘दिल के आकार’ का झील देखना बिल्कुल न भूलें।

पूकोडे झील में मिलेगी शांति

अगर आप बहुत घूम कर थक जाएं तो आखिर में आप यहां आकर एक शांत झील में बोटिंग कर सकते हैं। हरियाली के बीच एक शांत झील और उसमें सुबह या शाम के वक्त बोटिंग करना ही, खुद के अंदर की सारी चिंता को बाहर निकालने जैसा है। पूकोडे झील आकर आप इसका अनुभव कर सकते हैं।

कुछ बातें जो ट्रिप के दौरान आएंगी काम

  • वायनाड के रास्ते काफी खूबसूरत हैं तो मंजिल तक पहुंचने की बेसब्री में इन्हें देखना न भूलें।
  • बारिश के वक्त इस शहर की खूबसूरती चार गुना बढ़ जाती है।
  • यहां आपको जगह-जगह पर मसालों की खेती नजर आएगी, जो देखने में बहुत प्यारी लगती है।
  • अगर आप ऑफ-सीजन के वक्त यहां जाते हैं तो आपको आधा शहर वीरान नजर आएगा।
  • सीजन के वक्त यहां काफी भीड़ होती है, तो हर जगह सुबह पहुंचने की कोशिश करें।
  • वायनाद पहुंचने के रास्ते में एक घना जंगल आता है, किस्मत अच्छी रहे तो आपको जानवर सड़कों पर चलते हुए दिखेंगे।

आज आपने मेरे साथ सफर किया वायनाड का। ऐसी ही रोमांचक और खूबसूरत सफर के बारे में जानने के लिए पढ़ते रहें सोलवेदा हिंदी।

टिप्पणी

टिप्पणी

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।