पेरियार राष्ट्रीय उद्यान

पेरियार राष्ट्रीय उद्यान के कारण बढ़ रही हैं बाघों और हाथियों की संख्या

पेरियार नेशनल पार्क विश्व के सबसे ज़्यादा जैव-विविधता वाले क्षेत्रों में से एक है। लगभग 257 वर्ग किलोमीटर में फैले पेरियार टाइगर रिजर्व में चंबा और पेरियार नदियों का संगम जंगली जानवरों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है।

केरल, ये वो जगह है जो पूरी दुनिया में अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विवधता के लिए फेमस है। इसी केरल में एक जगह है पेरियार राष्ट्रीय उद्यान। यह बाघों और हाथियों के लिए काफी फेमस है। पेरियार नेशनल पार्क विश्व के सबसे ज़्यादा जैव-विविधता वाले क्षेत्रों में से एक है। लगभग 257 वर्ग किलोमीटर में फैले पेरियार टाइगर रिजर्व में चंबा और पेरियार नदियों का संगम जंगली जानवरों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। इसी सुंदरता को देखने और महसूस करने मैं भी बेंगलुरु से ट्रेन और बस लेकर पहुंच गया पेरियार राष्ट्रीय उद्यान।

सुबह पांच बजे मैं यहां के सबसे पास का रेलवे स्टेशन आलुवा पहुंचा और वहां से टैक्सी लेकर सीधे थेक्क्डी। यहां होटल में फ्रेश होने के बाद निकला, तो भूख लगी। मैं पास में ही रेस्टोरेंट पहुंचा और यहां इडियापम और कडला करी खाई। नाश्ता करने के बाद निकल पड़ा सैर पर। सबसे पहले मैं पहुंचा बोटिंग क्लब की टिकट काउंटर पर। टिकट लेने के बाद बस से वोटिंग क्लब के पास पहुंचा और फिर बोटिंग की। बोटिंग के समय यहां नज़ारा बहुत ही खूबसूरत दिखता है। बोटिंग के समय का सीन अलग ही दृश्य पेश करता है और अपनी सुंदरता से दिलो दिमाग पर छा जाता है।

तो चलिए आज सोलवेदा हिंदी के साथ हम आपको पेरियार राष्ट्रीय उद्यान (Periyar National Park) की सैर करवाते हैं।

पेरियार राष्ट्रीय उद्यान में जीप सफारी (Periyar rashtriya udyan mein jeep safari) 

इस नेशनल पार्क को घूमने के लिए सबसे बढ़िया ज़रिया है जीप सफारी। यहां जीप सफारी के लिए अलग-अलग पैकेज उपलब्ध हैं। मैं काउंटर से एक पैकेज सेलेक्ट करके निकल पड़ा उद्यान की सैर पर। जर्नी स्टार्ट होते ही मैं तमिलनाडु बॉर्डर की ओर चल पड़ा और पहुंच गया वेस्टर्न घाट के जंगल एरिया में। यहां का व्यू बहुत ही अमेज़िंग है, जिसे देखकर दिल खुश हो जाता है।

जंगल एरिया पार करने के बाद मैं फार्म क्षेत्र में पहुंच गया। इस क्षेत्र में काफी तरह के अलग-अलग चीज़ों की फार्मिंग की जाती है। पहाड़ और बादलों के बीच जंगली रास्तों पर चलना जीप सफारी के अलग ही आनंद से अवगत कराता है। यहां आप जंगलों में अलग-अलग तरह के जंगली जानवरों को देख सकते हैं। यहां इन जानवरों के संरक्षण के लिए व्यवस्था की गई है, जिससे यहां इन्हें रहने में किसी तरह की परेशानी नहीं होती है। यहां के ग्रामीण भी इनकी सुरक्षा को लेकर तत्पर रहते हैं, जिससे जंगली जानवर यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं। इसके कारण यहां इनकी संख्या भी बढ़ रही है।

कुमीली, जहां देख सकते हैं मसाले और चाय के बगान (Kumily jahan dekh sakte hain masale aur chai ke bagan) 

थेक्क्डी की यात्रा करने के बाद मैं वहां पास ही मौजूद कुमीली पहुंच गया। यह जगह थेक्कडी से चार किलोमीटर दूर है। यह क्षेत्र इलाइची पहाड़ियों के बीच बसा हुआ है और मसाले और चाय बगान के लिए काफी फेमस है। यहां आप केरल के स्पेशल डिश का भी आनंद ले सकते हैं। साथ ही साथ स्पाइस ट्रेडिंग के लिए भी यह जगह मशहूर है।

मुरीक्कडी, जो फेमस है पिकनिक स्पॉट के लिए (Murikkidi jo famous hai picnic spot ke liye) 

थेक्कडी से लगभग पांच किलोमीटर की दूरी पर मुरीक्कडी है, जो पिकनिक स्पॉट के लिए जाना जाता है। यहां अलग-अलग तरह के मसाले के बगान हैं। यहां कॉफी और इलायची की भी खेती होती है। साथ ही यहां लौंग, अदरक, हल्दी, वेनिला और चाय भी उगाए जाते हैं। इन जगहों के अलावा भी यहां आस-पास के क्षेत्र में घूमने के लिए काफी स्थान हैं जैसे पेरियार लेक (Periyar Lake), पेरियार टाइगर ट्रेल आदि।

पेरियार राष्ट्रीय उद्यान और जंगली जानवर (Periyar National Park aur jangali janwar)

पेरियार में कई तरह के जानवरों की देखभाल की जाती है। यह उद्यान सैकड़ों तरह के पशु-पक्षियों का घर है। यहां प्रमुख तौर पर बाघ और हाथी पाएं जाते हैं। हाल के वर्षों में यहां बाघ और हाथियों की संख्या को बढ़ी है। इसका पूरा श्रेय यहां पर जानवरों को दी जाने वाली देखभाल और सुरक्षा को जाता है। जब आप पेरियार के अंदर प्रवेश करेंगे तो आपको ऐसा लगेगा कि इससे ज़्यादा हरियाली और तरह-तरह के पशु-पक्षी, वनसत्पति, कीड़े आदि आपने पहले कहीं नहीं देखे होंगे। पेरियार अपने आप में प्रकृति की सुंदरता का एक खूबसूरत चेहरे जैसा है।

इस आर्टिकल में हमने आपको पेरियार राष्ट्रीय उद्यान (पेरियार टाइगर रिजर्व) के साथ-साथ थेक्कडी की भी सैर करवाई। तो आप जब यहां की यात्रा पर जाएं, तो हमारे साथ यहां के बारे में ज़रूर शेयर करें। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा, कमेंट करके बताएं और हमारे साथ इसी तरह की और यात्रा पर चलने के लिए पढ़ते रहें सोलवेदा हिंदी।

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।