गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान की लोकप्रियता की कहानी

गिर राष्ट्रीय उद्यान पूरी दुनिया में फेमस एशियाई शेरों का एकमात्र घर है। यहां लगभग 523 शेर रहते हैं। इसलिए, यहां उन्हें देखने के लिए काफी संख्या में लोग देश-विदेश से आते हैं। गिर नेशनल पार्क 1412 स्क्वायर किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां शेरों के साथ-साथ अन्य जंगली जानवर भी रहते हैं।

मुझे याद है जब मैं छोटा था तब टीवी पर शेर को देखकर काफी खुश हो जाता था। हमेशा अपने घरवालों से ज़िद करता था कि मुझे सचमुच का शेर देखना है। धीरे-धीरे बड़े होते-होते, भारत के एक-आध शहरों के चिड़ियाघर में मैंने शेर को ज़रूर देखा था। लेकिन, मेरे गिर राष्ट्रीय उद्यान का सफर उन पुरानी यादों से काफी अलग और रोमांचक रहा।

गुजरात के गिर नेशनल पार्क के बारे में हमने खूब सुना था। तो एक साल पहले यहां के लिए हमारा फैमिली ट्रिप डिसाइड हुआ। अपने परिवार के साथ जैसे ही मैं गुजरात पहुंचा तो सबसे पहले गिर नेशनल पार्क (Gir National Park) ही गया। जैसे ही मैं गिर राष्ट्रीय उद्यान पहुंचा, मेरा मन खुशी से झूम उठा। कितना सुंदर है ये नेशनल पार्क, चारों तरफ हरियाली, पक्षियों की चहचहाहट दिल को खुश कर देती है। ऐसा लगता है कि किसी फिल्म के सीन में दिखाया जाने वाला जंगल जीवंत हो उठा है।

अपनी आंखो से जो मैंने देखा और जो भी इस पार्क के बारे में सुना चलिए आप सबको बताता हूं।

एशियाई शेर और गिर नेशनल पार्क (Asia ke sher aur Gir National Park)

सिंह यानी शेर, जंगल का राजा होता है। शेर सिर्फ गुजरात ही नहीं बल्कि पूरे भारत के भी शान हैं। भारत में 18वीं सदी तक शेर कई इलाकों में पाए जाते थे। लेकिन बीते कुछ सालों से शिकार और अन्य कारणों से भारत में शेर धीरे-धीरे खत्म होने के कगार पर पहुंच गए हैं। ज़्यादातर अब ये सिर्फ गुजरात के जंगलों में ही सिमट कर रह गए हैं। देश के कुछ चिड़ियाघरों में भी आपको शेर देखने को मिल जाएंगे। मगर, पूरे एशिया में गिर राष्ट्रीय उद्यान ही एशियाई शेरों का एकमात्र आशियाना है। 

गिर नेशनल पार्क यानी गिर राष्ट्रीय उद्यान भी अफ्रीका के जंगलों की ही तरह विशाल होने के साथ-साथ नमी वाला है। गिर के जंगल में 14 गांव हैं, जिसमें मालधारी (पशुपालक समुदाय) लोग रहते हैं। इनका और यहां रहने वाले शेरों का रिश्ता बहुत ही पुराना है। गिर नेशनल पार्क में बहुत सारी खूबियां हैं। इसे ‘सासन गिर’ के नाम से भी जाना जाता है।

आखिर क्यों फेमस है गिर नेशनल पार्क? (Aakhir kyun famous hai Gir National Park?)  

वैसे तो मुझे शुरू से पता था कि गिर नेशनल पार्क एशियाई शेरों के कारण लोकप्रिय है। लेकिन, ये मुझे पार्क पहुंचकर पता चला कि गिर राष्ट्रीय उद्यान पूरी दुनिया में फेमस एशियाई शेरों का एकमात्र घर है। यहां लगभग 523 शेर रहते हैं। इसलिए, यहां उन्हें देखने के लिए काफी संख्या में लोग देश-विदेश से आते हैं। गिर नेशनल पार्क 1412 स्क्वायर किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां शेरों के साथ-साथ अन्य जंगली जानवर भी रहते हैं। यहां पक्षियों की कई प्रजातियां भी देखने को मिल जाती हैं।

हम सुनते थे कि पहले के समय में काफी जंगल हुआ करते थे। अफसोस है कि आज के समय में हम दूर-दूर तक जंगल नहीं देख पाते। लेकिन, जब मैं गिर नेशनल पार्क पहुंचा तो मुझे लगा मेरे दिमाग में जो जंगल की तस्वीर बनी हुई है, यह पार्क उससे बिल्कुल मेल खाता है। यह जगह इतनी प्राकृतिक महसूस होती है कि लगता है सबकुछ छोड़कर, काश इसके पास रहा जा सकता।

गिर राष्ट्रीय उद्यान में करने के लिए काफी एक्टिविटिज़ भी हैं। मैंने भी इनमें से कुछ का अनुभव लिया। आइए आप भी देखें यहां आप किस तरीके से फन भी कर सकते हैं और प्रकृति की खूबसूरती में खो भी सकते हैं।

गिर राष्ट्रीय उद्यान में जीप सफारी (Gir Rashtriya Udyan mein jeep safari) 

गिर नेशनल पार्क को सही तरह से एक्सप्लोर करने के लिए सबसे बढ़िया तरीका  है कि आप जीप सफारी बुक कर लें। जीप सफारी आपको बेहद अलग ही अनुभव दिलाएगी। जब आप जीप से जंगल में जाएंगे, तो शेर आपके आस-पास मंडरा रहे होंगे, जो दिल की धड़कन बढ़ाने वाला एडवेंचर होगा। खुली छत वाली इस जीप में शेर को देखने का अनुभव जीवन भर याद रहने वाला यादगार और रोमांचकारी लम्हा होगा। जब मैं सफारी के बीच में था, तो मुझे लग रहा था मेरे बचपन की ज़िद अब जाकर पूरी हुई है।

गिर फॉरेस्ट में बर्ड वॉचिंग (Gir Forest mein bird watching) 

गिर नेशनल पार्क में सिर्फ शेर ही नहीं रहते हैं। यहां और भी कई जानवर रहते हैं। वैसे यहां पक्षियों का भी आशियाना है। दुर्लभ प्रजातियों के पक्षियों को देखने के लिए गिर एक परफेक्ट जगह है। यहां घूमने का सबसे बढ़िया समय दिसंबर और जनवरी का महीना होता है। इस दौरान कई प्रवासी पक्षी भारत आते हैं, जो गिर भी पहुंचते हैं। गिर में नेचर से प्यार करने वाले लोगों के लिए बर्ड वॉचिंग बहुत ही खूबसूरत पल होता है। 

गिर में ट्राइबल लोगों का त्योहार (Gir mein tribal logon ka tyohar)   

गिर नेशनल पार्क और इसके आस-पास दो ट्राइब रहते हैं। इसमें एक है मालधारी और दूसरी है सिद्दी जनजाति। यहां पर हर साल ट्राइबल लोग अपना त्योहार मनाते हैं, जिसे देखने का मौका टूरिस्ट को भी मिलता है। यहां मनाया जाने वाला ‘डांग दरबार’ काफी फेमस है। वहीं ‘चित्रा-विचित्रा’ मेला भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। 

गिर में खरीद सकते हैं हस्तशिल्प के सामान (Gir mein kharid sakte hain hastshilp ke saman)

आप जब गिर पहुंचेंगे, तो यहां आपको आस-पास के दुकानों में हस्तशिल्प के कई सामान मिल जाएंगे, जिसे स्थानीय लोग बनाते हैं। यहां पटोलस की साड़ियों से लेकर, बांधनी की साड़ियां तक मिल जाएंगी। इसके साथ ही, यहां आप पारंपरिक घाघरा-चोली भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा भी यहां हाथों से निर्मित कई सामान मिल जाएंगे जैसे कि घर सजाने के सामान, मूर्तियां आदि।  

सोलवेदा हिंदी के इस आर्टिकल में हमने आपके गिर राष्ट्रीय उद्यान के बारे में बताया। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। इसी तरह की और भी जानकारी के लिए पढ़ते रहें सोलवेदा हिंदी।

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।