पालतू पशु (Pet Animals) का स्वभाव बच्चों के समान है, जो हमेशा के लिए आपके परिवार का अभिन्न अंग बन जाते हैं। जीव जैसे कि कुत्ते, बिल्ली और पक्षी आपकी ज़िंदगी को ज्यादा अर्थपूर्ण बना सकते हैं। हालांकि हमारे पास कुछ अन्य पारंपरिक विकल्प होते हैं, परंतु कुछ परिवार अब अपने घर के दरवाज़े चूहे और सर्प जैसे जीव के लिए भी खोलने लगे हैं।
यहां हम आपको पालतू पशुओं की अनोखी दुनिया (wonderful world of pets) में ले जा रहे हैं और यह बताएंगे कि वह हमारे लिए क्या-क्या कर सकते हैं।
भौंकना और गुर्राना
कुत्ते, चाहे किसी भी आकार या जाति के हो, वैज्ञानिक रूप से हमारे तनाव और दूसरी मानसिक समस्याओं (Mental Problem) को दूर करने में से एक माने गए हैं। उनके घर में रहने से आपको अपने घर से रोजाना दो बार बाहर निकलने का बहाना मिल जाता है, जो आपके अकेलेपन और एकांतवास को समाप्त करने में अहम साबित होता है। वह आपसे बिना शर्त प्रेम करते हुए, आपके आत्मविश्वास में इजाफा भी करते हैं।
दूसरी ओर बिल्लियां भले ही अपने मालिकों को घर से बाहर जाने पर मजबूर नहीं करती, लेकिन जब वे खुश और संतुष्ट होकर गुर्राती हैं, तब उस गुर्राने की आवाज़ में इतनी चिकित्सकीय खूबियां होती हैं कि अब यह आवाज़ ऑनलाइन भी उपलब्ध होने लगी है। जब बिल्ली अपने मालिक की गोद में बैठ कर खेलती है, तो यह एहसास बहुत ही आरामदायक और सुकून देने वाला साबित होता है।
छोटा पर अहम
कुछ लोगों के घरों में बिल्ली या कुत्ता पालने का न तो समय होता है और न ही स्थान। ऐसी परिस्थिति में नन्हें जीव लाभदायक साबित होते हैं। मसलन एक्वेरियम में छोटी मछलियां, गिनी पिग, हैमस्टर, कछुएं और लव बर्ड ने अब हमारे घरों में जगह बना ली है।
आइए, जानते हैं कि वह हमारी मनोदशा की चिकित्सा में कैसे सहायक साबित होते हैं।
मछली : जो लोग मछली पालन करते हुए वक्त निकालकर मछलियों को खेलते या तैरते हुए देखते हैं, वह शांति और सुकून महसूस करते हैं। एक अध्ययन के अनुसार किसी मछली को एक्वेरियम में तैरते हुए देखने से मांसपेशियों का तनाव घटता है और पल्स रेट भी संयमित होता है। इनका रख-रखाव महंगा भी नहीं होता।
हैम्स्टर : ऊर्जावान बच्चों के लिए अति सक्रिय हैमस्टर (चूहे जैसा जानवर) बहुत लाभदायक होता है। अपने स्वभाव की वजह से यह अपने मालिक की सक्रियता को भी बढ़ाता है। अधिकतर रात को सक्रिय रहने वाला यह गोलाकार मखमली पशु असीमित प्रेम देने में सक्षम होता है। यह अकेलापन दूर करने में सहायक है। जब भी यह अपने मालिक से दूर होता है, तो बेचैन हो जाता है।
खरगोश : यह पशु आकर्षक, स्नेही और संवादात्मक होता है। जो लोग आत्मसम्मान में कमी और अवसाद (Depression) जैसी परेशानियों से जूझ रहे होते हैं, उनके लिए खरगोश रामबाण साबित होता है, क्योंकि खरगोश अपने मालिक से गहरा नाता बनाने के लिए प्रसिद्ध है। घर में रहते हुए खरगोश को अक्सर उन स्थानों पर ही देखा जाता है, जहां इनका मालिक जाता है। एक आवाज़ देने पर ही वह तपाक से मालिक की गोद में उछलकर बैठ जाता है।
लवबर्ड : पक्षियों को पालने की वजह से हमें सामाजिक संपर्क बनाने में सहायता मिलती है। पक्षियों का चहकना सुनते ही आपका मूड फ्रेश हो जाता है और आप रचनात्मक होने लगते हैं। जब आप पक्षियों के पास से गुजरते हैं तो अभिवादन के रूप में उनका चहचहाना मन को आनंदित करता है। पक्षियों को नियमित समय पर भोजन चाहिए और ऐसे में उन्हें वक्त पर दाना देना और साफ-सुथरे पिंजरे मुहैया करवाना हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन जाता है।
पालतू पशु हमें न केवल बिना शर्त प्यार देते हैं, बल्कि वे हमारे जीवन – को बेहतर बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
तो आइए, एक पालतू पशु को अपने घर में जगह दीजिए और देखिए कि वह कैसे आपकी जिंदगी को एक नएपन से भर देता है।