मुझसे शादी करोगी

क्या तुम मुझसे शादी करोगी?

कुनाल रिलेशनशिप की पहली सालगिरह पर मीरा को कुछ अनोखा गिफ्ट देना चाहता था। उनका रिलेशनशिप काफी अच्छा चल रहा था। इसलिए कुनाल ने मीरा को शादी के लिए प्रोपोज करने का प्लान बनाया।

मीरा और कुनाल की मुलाकात एक म्युचुअल फ्रेंड की शादी में हुई। फेरों के बाद, सभी दोस्त, दुल्हा-दुल्हन के साथ मस्ती कर रहे थे। एक दूसरे को छेड़ रहे थे, और अंताक्षरी खेल रहे थे। इसी बीच ‘तेरे वास्ते फलक से मैं चांद लाऊंगा…’ गाते हुए कुनाल की नज़रें मीरा पर जा टिकीं। मीरा ने उन नज़रों को एक-दो बार अनदेखा किया और फिर खुद भी कुनाल से नज़रें न चुरा पाई। बस फिर क्या था, नजरें दो-चार हुईं और उनके दिल एक-दूसरे से ऐसे मिले जैसे हमेशा के लिए एक-दूसरे के लिए ही धड़कते हो।

मीरा फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही थी और कुनाल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर था।

कुनाल रिलेशनशिप की पहली सालगिरह पर मीरा को कुछ अनोखा गिफ्ट देना चाहता था। उनका रिलेशनशिप काफी अच्छा चल रहा था। इसलिए कुनाल ने मीरा को शादी के लिए प्रोपोज करने का प्लान बनाया। वो मार्केट गया और वहां से मीरा के लिए एक सबसे सुंदर डायमंड रिंग ले आया। कुनाल मीरा की हर पसंद-नपसंद अच्छे से जानता था। उसे विश्वास था कि मीरा को रिंग तो पसंद आयेगी ही और इस प्रोपोजल से वो बहुत खुश भी हो जाएगी।

अपनी प्लानिंग के हिसाब से कुनाल मीरा को एक महंगे रेस्टोरेंट में ले गया, जहां उसने पहले से ही मीरा और खुद की साथ ली हुई बहुत सी फोटो लगवा कर डेकोरेशन करवा रखी थी।

सजावट देखकर मीरा फूले नहीं समा रही थी, उसने खुशी से कुनाल को गले लगा लिया।

तभी कुनाल ने अपनी जेब से अंगूठी निकाली और मीरा के सामने घुटनों पर बैठ गया, “विल यू मैरी मी?” कुनाल ने कहा। तभी उनके आस-पास बैठे लोग उसके पास आकर उनके लिए तालियां बजाने लगे। पर तभी मीरा के चेहरे पर मौजूद खुशी अचानक फीकी पड़ गई। 

मीरा कुनाल से बहुत प्यार करती थी पर वो अभी उससे शादी करने के बारे में सोच भी नहीं सकती थी, क्योंकि उसे अपना कोर्स खत्म करके मुंबई में काम करना था। उसके सपने बड़े थे और ये कुनाल से भी छिपा नहीं था। पर उसका अचानक यूं शादी के लिए प्रपोज कर देना, मीरा की समझ से बाहर था।

“हां! पर अभी नहीं। सही वक्त आने पर।” मीरा ने कुनाल के हाथ से रिंग लेकर उसकी सर्ट की जेब में रख दी और कुनाल को खड़ा करके उसके गले लग गई। मीरा ने बड़ी समझदारी से प्रोपोजल से इनकार भी कर दिया और आस-पास लगी भीड़ के सामने कुनाल का मज़ाक भी नहीं बनने दिया। 

ये देखकर कुनाल को अपनी गलती का एहसास हुआ कि उसे प्रोपोज करने से पहले एक बार मीरा से पूछ लेना चाहिए था कि वो अभी शादी के लिए तैयार है या नहीं।

कुनाल ने मीरा का हाथ पकड़ कर उसे चेयर पर बिठाया और कहा, “आई एम सॉरी। मुझे पहले तुमसे पूछ लेना चाहिए था। लेकिन बाद में हो या अभी, तुम मेरे साथ तो रहोगी ही।” कहते हुए कुनाल ने मीरा को रिंग पहना थी।

कुनाल की बात सुनकर मीरा हंसने लगी उसे देखकर कुनाल भी खुश हो गया और फिर मीरा ने रिंग को बड़े प्यार से चूम लिया।

टिप्पणी

टिप्पणी

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।

A Soulful Shift

Your Soulveda favorites have found a new home!

Get 5% off on your first wellness purchase!

Use code: S5AVE

Visit Cycle.in

×