25 लाइफ मोटिवेशनल कोट्स

इन 15 लाइफ मोटिवेशनल कोट्स को बनाएं अपनी हैप्पी लाइफ का हिस्सा

इंसान अपने जीवन में कितना भी मोटिवेटेड क्यों न हो, कभी न कभी उसे मुश्किलों का सामना करना ही पड़ता है। इन मुश्किल स्थितियों के कारण अक्सर हार मान लेने का मन करता है, लेकिन जीवन तो चलने का दूसरा नाम है और चलते रहना ही जीवन का असली गुण है।

लाइफ में मोटिवेशन सभी के लिए बहुत जरूरी है। यह हमें नेगेटिविटी से बाहर निकालती है और लाइफ में लगातार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। हम अपनी ज़िंदगी में हमेशा किसी न किसी उम्मीद के सहारे ही लक्ष्य की ओर अपने कदम बढ़ाते हैं। आज की दौड़ती-भागती ज़िंदगी संघर्षों से भरी पड़ी है। इसलिए भले ही इंसान अपने जीवन में कितना भी मोटिवेटेड क्यों न हो, कभी न कभी उसे भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

इन मुश्किल स्थितियों के कारण अक्सर हार मान लेने का मन करता है, लेकिन जीवन तो चलने का दूसरा नाम है और चलते रहना ही जीवन का असली गुण है। इन्हीं परेशानियों के समय में लाइफ मोटिवेशनल कोट्स (life motivational quotes) पॉजिटिव रहने में आपकी मदद करते हैं। हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ ऐसे लाइफ मोटिवेशनल कोट्स जो हर मुश्किल समय में आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे ताकि आप जीवन में कभी हार न मानें और अपने लक्ष्य को समय पर पा सकें।

15 लाइफ मोटिवेशनल कोट्स (life motivational quotes) 

खुद से जीतने की ज़िद है, मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नहीं हूं दुनिया की, मेरे अंदर एक ज़माना है।

इस लाइफ मोटिवेशनल कोट का अर्थ बेहद गहरा है। यहां कहा गया है कि हमें कॉम्पिटीशन खुद से करना चाहिए न कि दुनिया से। हर बार पहले से बेहतर करें और खुद से जीत जाएं। दुनिया की इस भीड़ से ज़्यादा खुद के अंदर के ज़माने को समझना ज़रूरी है ताकि हमारा ध्यान हमारी गलतियों पर और हमारी कमियों पर केंद्रित हो और हर कोशिश के साथ हम बेहतर बनते जाएं।

ठोकर लगने का मतलब यह नहीं कि आप चलना छोड़ दें,
बल्कि ठोकर लगने का मतलब यह होता है कि आप संभल जाएं।

किसी भी चीज़ को पाने की कोशिश में अक्सर हमें कई बार ठोकर खानी पड़ता है। अक्सर इन ठोकरों से हमारा आत्मविश्वास कमजोर पड़ जाता है। लेकिन, होना ये चाहिए कि ज़िंदगी में जब भी ठोकर खानी पड़े तो हम संभल जाएं, खुद की गलतियों से सीख लें और फिर दोबारा आगे बढ़ें। ठोकर खाने से ही ज़िंदगी का असली अनुभव हासिल होता है।

जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की,
उसने कभी कुछ नया सीखने की कोशिश नहीं की।

भला कौन गलती करने से डरता नहीं है? हम सब किसी भी काम में गलती न करने की पूरी कोशिश करते हैं। लेकिन, गलती करने का मतलब ही यही है कि हम कुछ नया सीखने की कोशिश कर रहें हैं। अगर कोई व्यक्ति ये कहे कि उसने ज़िंदगी में कोई गलती कभी की ही नहीं, इसका मतलब है कि उसने कुछ नया सीखा ही नहीं। बेहतर बनने के लिए गलती करना और उसे सुधारना, दोनों ज़रूरी है।

गलती करना बुरा नहीं,
गलती से सीख न लेना बुरा है।

जब भगवान से गलती हो जाती है, हम तो फिर भी इंसान है। हमसे गलती एक बार नहीं बल्कि हज़ार बार होगी। कोई भी गलती गलत नहीं होती बल्कि उस गलती से सीख न लेना गलत होता है। इसीलिए जब भी गलती करें, एक लंबी सांस लें और सोचें कि इस गलती से आप सबक ज़रूर लेंगे और आगे इसे सुधारेंगे।

अगर जीवन में कुछ पाना है,
तो अपने तरीके बदलो, इरादे नहीं।

कई बार हम सालों तक कोशिश करते रहते हैं फिर भी हमें सफलता नहीं मिलती। ऐसे में अक्सर हम सोचते हैं कि हमारा इरादा ही गलत है। मगर ऐसा बिल्कुल नहीं है। जब भी आपको लगे कि आपकी कोशिश काम नहीं आ रही है तो अपने काम के तरीके को बदलें न कि इरादे को। सही तरीके से और सही दिशा में किया गया काम रंग ज़रूर लाता है।

महानता कभी न गिरने में नहीं,
हर बार गिरकर उठने में है।

एक छोटा बच्चा जब चलना सीख रहा होता है तो वो बार-बार गिरता है लेकिन हर बार गिरकर वो उठता भी है। बड़े होने पर भी हमें यही करना चाहिए, चाहे हम लाख बार गिरे लेकिन हमें हर बार फिर से उठना चाहिए। कभी न गिरने वाला इंसान कभी महान हो ही नहीं सकता बल्कि जो बार-बार गिरकर अपने दम पर उठ रहा हो, वो सही मायने में महान व्यक्ति है।

बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं है,
लौटने पर उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी, जितनी दूरी तय करके आप लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं।

आधी मेहनत करके हम थक जाते हैं और सोचने लगते हैं कि हमारी मंज़िल हमसे मीलों दूर है। हम फिर वापस जाने का फैसला कर लेते हैं। मगर हम भूल जाते हैं कि वापस जाने के लिए भी हमें उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी। इससे तो अच्छा होगा कि हम अपनी मंज़िल की ओर आगे बढ़ते रहें और उतने ही समय में सफल हो जाएं।

आंखें बंद कर लेने से मुसीबत का अंत नहीं होता,
और मुसीबत आए बिना कभी आंखें नहीं खुलती।

बाहर लड़ाई हो रही हो और हम अपनी आंखें बंद कर लें तो ऐसा नहीं कि लड़ाई खत्म हो जाएगी या लड़ाई हो ही नहीं रही। इसी तरह अगर किसी मुसीबत के आने पर हम नज़रें चुराने लगते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि मुसीबत है ही नहीं। जब भी मुसीबत आए, आंखें खुली रखकर और डटकर सामना करें। मुसीबत से आंखें मिलाने पर ही हमारी आंखें असल मायने में खुलती हैं यानी हमें ज़िंदगी की सच्चाई नज़र आती है।

वक्त से कभी हारा या जीता नहीं जाता,
केवल सीखा जाता है।

बुरे वक्त में हम अक्सर सोचते हैं कि हम इस बार वक्त को हरा देंगे। कुछ बुरा होने पर हमें लगता है कि हम वक्त से हार गए हैं। मगर ये सब सोचना फिज़ूल है। वक्त से न तो हम कभी जीत सकते हैं और न ही कभी हार सकते हैं, हम वक्त से सिर्फ सीख सकते हैं यानी सबक ले सकते हैं। बुरा वक्त हमें सीखाता है कि हमने कुछ गलतियां ज़रूरी की हैं और अच्छा वक्त हमें सीखाता कि हम जो अब तक कर रहें हैं, उसे दोहराना और बेहतर बनाना ज़रूरी है।

जैसा आप सोचते हैं,
वैसे आप बन जायेंगे।

अगर आप दिन भर सोचेंगे कि कुछ गलत तो ज़रूर होगा तो आप अक्सर देखेंगे कि उस दिन कोई अप्रिय घटना ज़रूर घटेगी। हमारी सोच हमारा वर्तमान और भविष्य तय करती है। अगर आप खुद के बारे में बुरा सोचेंगे तो आप कमजोर और हारा हुआ महसूस करने लगेंगे। वही अगर आप खुद के लिए हमेशा अच्छा सोचते हैं तो आप खुद को बेहतर बनता हुआ महसूस करेंगे। इंसान का निर्माण उसकी सोच पर आधारित होता है।

असफलता तभी मिलती है,
जब हम कोशिश करना छोड़ देते हैं।

आप खुद सोचकर कर देखें आखिर असफलता है क्या? असफलता का मतलब है कि हमने हार मान ली। अगर हम लगातार कोशिश करते रहें और हार न मानें तो हम कभी असफल होंगे ही नहीं। सफल होने के लिए लगातार कोशिश करते रहें।

ज़िंदगी एक बार मिलती है बिल्कुल गलत है,
सिर्फ मौत एक बार मिलती है, ज़िंदगी हर रोज़ मिलती है।

सच ही तो है कि हम जीते तो हर रोज़ हैं। हर दिन में ज़िंदगी जीने के कितने पल शामिल होते हैं। लेकिन, हम मरते सिर्फ एक बार हैं। इसीलिए जो ज़िंदगी हमें हर रोज़ मिल रही है, उसे खुशी से और खुलकर जिएं और हर रोज़ मिलने वाली इस ज़िंदगी का शुक्रिया अदा करें।

बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो, हर हाल में चलना सीखो।

ये मोटिवेशनल कोट हमें ज़िंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रही है। वक्त के साथ खुद को बदलना ज़रूरी है। अगर ये संभव नहीं है तो कुछ ऐसा कर दिखाएं जिससे वक्त खुद-ब-खुद आपका बन जाए। ज़िंदगी में मजबूरी, परेशानी आना आम बात है। लेकिन, कभी भी अपनी असफलता के लिए इन्हें न कोसें बल्कि लगातार आगे बढ़ते जाएं और इन्हें पार करके जीत हासिल करें।

लिखने वाले अपनी तकदीर,
टूटी हुई कलम से भी लिख देते हैं।

इस मोटिवेशनल कोट में एक बहुत ही गहरा मेसेज है। अगर किसी को कुछ हासिल करना है तो कोई फर्क नहीं पड़ता उसके हालत कैसे हैं, वो जीत हासिल करके ही रहेगा। वहीं, जिसे दिल से कुछ हासिल ही नहीं करना हो, वो हर छोटी परेशानी का बहाना देगा। अगर आप भी कुछ हासिल करना चाहते हैं तो भूल जाएं कि आपकी परेशानियां क्या हैं, और अपनी किस्मत खुद अपने हाथों से लिखें।

जितना कठिन संघर्ष होगा,
जीत उतनी ही शानदार होगी।

सोना जितना तपता है उतना ही चमकता है। हम सब की ज़िंदगी भी कुछ ऐसी ही है। हम जितनी कड़ी मेहनत करेंगे, हमें जीत उतनी ही शानदार मिलेगी। हम जितनी शिद्दत से कोशिश करेंगे, सफलता उतनी ही जल्दी हमारे कदम चूमेगी।

हम उम्मीद करते हैं कि इन मोटिवेशनल कोट्स के ज़रिए आपको ज़िंदगी को लेकर पॉजिटिव प्रेरणा मिली होगी। पॉजिटिविटी से जुड़े और आर्टिकल पढ़ते रहें सोलवेदा हिंदी पर।

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।