World Happiness Happens Day पर समझें ज़िंदगी में खुश रहना क्यों है ज़रूरी?

हैप्पीनेस हैपेन्स डे पर समझें ज़िंदगी में खुश रहना क्यों है ज़रूरी?

खुशियां हमेशा आगे बढ़ने में हमारी मदद करती है, क्योंकि खुशियां हमें पॉजिटिव रखते हुए जीवन के सफर को आसान बना देती है, जिससे हम अपने लक्ष्य की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा पाते हैं।

एक कहावत है कि हंसता हुआ चेहरा दुनिया का सबसे खूबसूरत चेहरा होता है। हंसने से ज़िंदगी की कई मुश्किलें आसानी से सॉल्व हो जाती हैं। इससे हमें जीवन को खुल कर जीने की ताकत भी मिलती है। आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में जहां हम इतनी टेंशन में रहते हैं, वहां हंसना बहुत ज़रूरी है। बिजी लाइफ में हम कहीं न कहीं हंसना भूल जाते हैं।

हममें से ज़्यादतर लोगों के लिए बचपन खुशियों के एहसास से भरा होता है। बचपन में परिवार के सभी लोग हमारी छोटी से छोटी खुशियों का ध्यान रखते हैं। लेकिन, जैसे-जैसे हम बड़े होते जाते हैं, हमारे ऊपर ज़िम्मेदारियां बढ़ने लगती हैं। इसका असर कहीं-न-कहीं हमारे जीवन पर पड़ता है। ज़िम्मेदार होते ही हम अपनी खुशियों का ध्यान रखना भूल जाते हैं और हमारे चेहरे से मुस्कान गायब होते जाती है, जो सही नहीं है। कितना भी गम क्यों न हो, हमेशा चेहरे पर मुस्कान बरकरार रखनी चाहिए। मुस्कुराने भर से हमारी आधी परेशानियों खुद दूर हो जाती हैं।

फेमस सोशल वर्कर जेमी इलियन ने ज़िंदगी में खुशियों के महत्व पर काफी काम किया है। उनके अनुसार अगर कोई भी इंसान खुशहाल है, तो वो काफी तेज़ी से ग्रोथ करेगा। खुशियां हमेशा आगे बढ़ने में हमारी मदद करती है, क्योंकि खुशियां हमें पॉजिटिव रखते हुए जिंदगी के सफर को आसान बना देती है, जिससे हम अपने लक्ष्य की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा पाते हैं।

इस हैप्पीनेस हैपेन्स डे (Happiness Happens Day) के अवसर पर हम आपको बता रहे हैं कि ज़िंदगी में खुश रहना क्यों ज़रूरी है और कैसे बन सकते हैं आप खुद की ज़िंदगी के ‘चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर’। लेकिन, सबसे पहले जानते हैं हैप्पीनेस हैपेन्स डे को किस दिन और क्यों मनाया जाता है।

कब और क्यों मनाया जाता है हैप्पीनेस हैपेन्स डे? (When and why Happiness Happens Day is celebrated?)

हर साल अगस्त की 8 तारीख को हैप्पीनेस हैपेन्स डे मनाया जाता है। इसकी शुरुआत ‘सीक्रेट सोसाइटी ऑफ हैपी पीपल’ (Secret society of happy people) के द्वारा की गई थी। इस दिन को मनाने की शुरुआत की गई ताकि लोग बिना किसी गिल्टी फीलिंग के अपनी खुशी को खुलकर ज़ाहिर कर सकें। इसके लिए 8 अगस्त की तारीख को चुना गया क्योंकि इसी दिन ‘सीक्रेट सोसाइटी ऑफ हैपी पीपल’ ग्रुप का पहला मेम्बर बना था। आइए, अब जानते हैं कि हैप्पीनेस हैपेन्स डे पर आप किस तरह से खुद को खुश रख सकते हैं।

अपनी तुलना किसी से न करें (Don’t compare yourself with others)

ज़्यादतर लोग अपने दोस्त या को-वर्कर्स से खुद की तुलना करने लगते हैं। ऐसे में खुद को बेहतर बनाने की जगह लोग अपने आप को दूसरों से कमतर महसूस करने लगते हैं। ऐसा करते-करते वे कब डिप्रेशन में चले जाते हैं, उन्हें भी पता नहीं चलता। ज़िंदगी में खुश रहने के लिए कभी किसी से खुद की तुलना नहीं करें। इस हैप्पीनेस हैपेन्स डे पर खुद से वादा करें कि आप ज़िंदगी में खुद की तुलना किसी से नहीं करेंगे।

दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ समय गुजारें (Spend time with friends and family)

ज़िंदगी में खुश रहने के लिए जिसे आप अपना मानते हैं, उनके साथ समय बिताएं, जैसे-दोस्त और परिवार के लोग। आप जब दोस्तों के साथ समय गुजारेंगे, तो खुशहाल जीवन जी पाएंगे। वहीं, परिवार के लोग हर सुख-दुख में आपके साथ रहेंगे, जिससे आप कभी भी नेगेटिव महसूस नहीं करेंगे।

अपने शौक को समय दें (Get a hobby)

ज़िंदगी में परेशानियां तो आती-जाती रहती हैं। इसलिए परेशानियों को दूर करने के लिए अपने शौक को समय दें। हॉबी आपको अंदर से खुशी देती है, इससे आप हंसते-मुस्कुराते रहेंगे। यही मुस्कुराहट आपके जीवन में खुशियां भर देंगी।

हमेशा दूसरों की मदद करें (Always help others)

कोई अगर किसी परेशानी में फंसा है, तो उसकी मदद करें। दूसरों की मदद करने से दिल को सुकून मिलता है, जो खुद को खुश रखने में आपकी मदद करेगा। लोगों की खुशियों में शामिल होने की कोशिश करें, जिससे आपको भी खुश होने को एक नया मौका हर बार मिलेगा।

योग और प्राणायाम करें (Practice yoga and meditation)

योग इंसान को शारीरिक रूप से फिट रखने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी मजबूत बनाता है। योग और प्राणायाम करने से तनाव कम होता है, मन शांत होता है, जिससे आप खुश रह पाएंगे। आपके लिए लाफ्टर योगा भी फायदेमंद रहेगा

खुश रहने से होते हैं कई फायदे (Benefits of living happily)

जीवन में खुशहाल रहने के कई फायदे होते हैं। आप जब खुश रहेंगे, तो नेगेटिविटी से दूर रहेंगे और किसी चीज़ की चिंता आपको नहीं घेरेगी।

आपको तनाव और एंग्जाइटी भी परेशान नहीं करेगी।

इसके अलावा जब आप खुश रहेंगे तो आपको बीमारियों भी नहीं घेरेंगी।

वहीं, खुश रहने से इम्यूनिटी भी बूस्ट होता है, जो आपको बीमार होने पर जल्द से जल्द ठीक होने में भी मदद करेगा।

आप जितना ज्यादा हंसेंगे और पॉजिटिव रहेंगे, उतना ही आपका व्यक्तित्व निखरेगा।

आप जितना हंसते-मुस्कुराते रहेंगे, आपके शरीर में उतना ज़्यादा हैप्पी हार्मोन (Happy hormones) रिलीज़ होगा, जिससे आपके चेहरे पर ग्लो नज़र आएगा।

इस हैप्पीनेस हैपेन्स डे (Happiness Happens Day) के अवसर पर हमने आपको खुश रहने के फायदे और तरीके बताएं। ये आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट कर के ज़रूर बताएं। इसके साथ ही इस हैप्पीनेस हैपेन्स डे पर शपथ लें कि आप हमेशा हंसते-मुस्कुराते और स्वस्थ रहेंगे।

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।