दुश्मन से सीखना

दुश्मन से सीखना

1949 में जापानियों ने अपने यहां एक इंडस्ट्रियल सेमिनार किया। इस सेमिनार में उन्होंने अमेरिका के डॉक्टर एडवर्ड डैमिंग को खास (खुसूसी) दावतनामा भेजकर बुलाया। डॉक्टर डैमिंग ने अपने लैक्चर में आला इंडस्ट्रियल पैदावार का एक नया नज़रिया पेश किया। यह क्वालिटी कंट्रोल (quality control) का नज़रिया था।

जापान के लिए अमेरिकी लोग एक प्रकार से दुश्मन थे। दूसरी जंग-ए-अज़ीम (महायुद्ध) में अमेरिका ने जापान को शिकस्त दी थी। इस ऐतबार से होना यह चाहिए था कि जापानियों के दिल में अमेरिका के खिलाफ नफरत की आग भड़के, मगर जापानियों ने अपने आपको इस किस्म के मनफ़ी (वह क्रिया जिसमें काम का न होना) जज़्बात से ऊपर उठा लिया। यही वजह है कि उनके लिए यह मुमकिन हुआ कि वे अमेरिकी प्रोफेसर को अपने सेमिनार में बुलाएं और उसके बताए हुए फॉर्मूले पर ठंडे दिल से गौर करके उसे दिल-ओ-जान से कबूल कर लें।

जापानियों ने अमेरिकी प्रोफेसर की बात को पूरी तरह पकड़ लिया। उन्होंने अपनी पूरी इंडस्ट्री को क्वालिटी कंट्रोल के रुख पर चलाना शुरू किया। उन्होंने अपने इंडस्ट्रियलिस्ट (industrialist) के सामने जीरो डिफेक्ट (zero-defect) का मकसद रखा, यानी ऐसी पैदावार मार्केट में लाना, जिसमें किसी भी किस्म का कोई नुक्स न पाया जाए। जापानियों की संजीदगी और उनका डेडिकेशन (dedication) इस बात का ज़ामिन (दूसरे के कार्य का दायित्व अपने ऊपर लेने वाला व्यक्ति) बन गया कि यह मकसद पूरी तरह हासिल हो। जल्द ही ऐसा हुआ कि जापानी अपने कारखानों में बे-नुक्स सामान तैयार करने लगे, यहां तक कि यह हाल हुआ कि ब्रिटेन (Britain) के एक दुकानदार ने कहा कि जापान से अगर मैं एक मिलियन की तादाद में कोई सामान मंगाऊं तो मुझे यकीन होता है कि उनमें कोई एक चीज़ भी नुक्स वाली नहीं होगी। इसलिए तमाम दुनिया में जापान की पैदावार पर सद फीसद भरोसा किया जाने लगा।

अब जापान का व्यापार बहुत ज्यादा बढ़ गया। यहां तक कि वह अमेरिका के बाज़ार पर छा गया, जिसके एक माहिर की असलियत से उसने क्वालिटी कंट्रोल का फॉर्मूला हासिल किया था। इस दुनिया में बड़ी कामयाबी वह लोग हासिल करते हैं, जो हर एक से सबक सीखने की कोशिश करें, या वह उनका दोस्त हो या उनका दुश्मन।

मौलाना वहीदुद्दीन खान इस्लामी आध्यात्मिक विद्वान हैं, जिन्होंने इस्लाम, आध्यात्मिकता और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व पर लगभग 200 से अधिक पुस्तकें लिखी हैं।

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।

A Soulful Shift

Your Soulveda favorites have found a new home!

Get 5% off on your first wellness purchase!

Use code: S5AVE

Visit Cycle.in

×