आपका टाइम आपके हाथ में है, कैसे करें time management

आपका टाइम आपके हाथ में है, कैसे करें समय प्रबंधन?

बिना किसी प्लानिंग और टाइम मैनेजमेंट के सिर पर काम का बोझ बढ़ जाता है और आनन-फानन में सारे काम निपटाने पड़ते हैं। इसका नतीजा ये होता है कि जल्दबाजी में काम पूरे तो हो जाते हैं, पर कुछ काम इतने अच्छे से नहीं हो पाते, जैसे होने चाहिए थे।

मुझे हमेशा से एक वक्त में दो काम निपटाने की आदत रही है। मैं हमेशा अपने हाथ में बहुत सारे काम लेकर खुद को मल्टीटास्कर समझती हूं। पर सच कहूं तो ऐसा करना मुझे बुरी तरह थका देता है। इससे न केवल मेरे शरीर को ज़्यादा एनर्जी लगानी पड़ती है बल्कि दिमागी कसरत भी बहुत हो जाती है।

एक समय में बहुत सारे काम निपटाने की कोशिश इसलिए होती है, क्योंकि मेरे पास अपने काम को समय पर निपटाने की कोई योजना नहीं होती। बिना किसी प्लानिंग और समय प्रबंधन के, सिर पर काम का बोझ बढ़ जाता है और आनन-फानन में सारे काम निपटाने पड़ते हैं। इसका नतीजा ये होता है कि जल्दबाजी में काम पूरे तो हो जाते हैं, पर कुछ काम इतने अच्छे से नहीं हो पाते, जैसे होने चाहिए थे।

इसलिए अब मुझे लगता है कि हमें एक साथ बहुत सारे काम सिर पर लेने की बजाय टाइम को मैनेज करना चाहिए। अपने कामों की सूची बनाकर, पूरे दिन के वक्त के हिसाब से उन्हें पूरा करना चाहिए। इससे न तो दिमाग थकेगा और न ही शरीर को इतनी मेहनत करनी पड़ेगी। आइए जानते हैं कि समय प्रबंधन और इसके तरीके क्या हैं?

टाइम मैनेजमेंट या समय प्रबंधन क्या है?

टाइम मैनेजमेंट (time management in hindi), आपके पास जितना वक्त है, उसके हिसाब से अपने दिनभर के काम को पूरा करने की योजना है। सबसे पहले एक डायरी में अपने पूरे दिन के हर छोटे-बड़े काम को लिख लीजिए।

लिस्ट में सबसे ऊपर बड़े और ज़रूरी काम को लिखें, जिन्हें करने में वक्त भी बहुत लगता हो। अब हर काम को कैसे करना है, इसकी प्लानिंग अपने दिमाग में तैयार कर लीजिए। पहले से प्लानिंग करने से काम को करते वक्त आपको ज़्यादा दिमागी कसरत नहीं करनी पड़ेगी और पहले से बनाई गई योजना के हिसाब से काम जल्दी भी हो जाएगा और साथ ही समय की भी बचत होगी।

आपके पास जितना समय है, उसके हिसाब से अगर आप काम को पूरा करेंगे तो दिन के अंत तक सारे काम अच्छे से निपटाने में सफल हो पाएंगे और अपने लिए भी समय निकाल पाएंगे।

समय प्रबंधन के तरीके क्या हैं?

सिर्फ कामों की सूची बनाकर ही काम नहीं चलेगा, समय प्रबंधन के लिए हमें कुछ खास बातों का भी बहुत ध्यान रखना पड़ेगा, जो हमारी योजना या प्लानिंग के हिसाब से काम पूरे करने में हमारी मदद करेंगे।

कुछ इस तरह से करें समय प्रबंधन:

बनना होगा समय का पाबंद

आपने वो कहावत तो बहुत बार सुनी होगी, “काल करे, सो आज कर…” पर क्या आपने इस कहावत को अपने जीवन में शामिल किया है? अगर नहीं तो तुरंत कर लीजिए। वक्त का पाबंद बनना बहुत ज़रूरी है। हर काम को टालते रहने के बाद, ऐन वक्त पर काम करने से काम या तो उल्टा-सीधा होता है या वक्त पर पूरा कर पाना मुश्किल हो जाता है। इसलिए पूर्व योजना से काम करें और अपने वक्त की बचत भी करें।

टाल-मटोल को कहिए अलविदा

अगर कोई काम करना ही है तो उसे कर डालिए, बार-बार टालने से कुछ नहीं होगा बल्कि बाद में ज़्यादा एनर्जी और जल्दबाजी में काम बिगड़ जाएगा। समय की कद्र करिए और फालतू के आलस को छोड़ दीजिए। वो कहते हैं ना कि “जब हम वक्त की कद्र करते हैं तो वक्त भी हमारी कद्र करता है”। अब इस कहावत को आज़माने का वक्त है। इसलिए टाइम मैनेजमेंट बहुत ज़रूरी है।

सोशल मीडिया को भी न कहना सीखिए

हर समय सोशल मीडिया पर समय बर्बाद करने से बचिए। हम अक्सर ही इंस्टाग्राम की रील्स(reels) को स्क्रोल (scroll) करने में घंटों बिता देते हैं और हमें यह एहसास भी नहीं होता कि हम अपना कितना समय बर्बाद कर चुके हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया से डिजिटल थकान भी होती है। इसलिए सोशल मीडिया से दूरी बनाना बहुत ज़रूरी है। इससे हमें वक्त बर्बाद न करने में मदद मिलती है और हम समय पर काम पूरा कर के, अपने लिए फ्री टाइम भी निकाल पाते हैं।

मानसिक शांति है ज़रूरी

टाइम मैनेजमेंट करने के लिए दिमाग का शांत होना बहुत ज़रूरी है। शांत दिमाग से ही हम काम को ठीक से पूरा कर सकते हैं। अपने दिमाग को शांत रखें। किसी भी काम को पूरा करने की जल्दबाजी न करें। समय प्रबंधन के अनुसार ही किसी काम को अपने हाथ में लें। दिमाग शांत रखने के लिए आप योग और मेडिटेशन को अपने जीवन का हिस्सा बना सकते हैं।

टाइम मैनेजमेंट या समय प्रबंधन के फायदे

समय प्रबंधन से काम करने का सबसे पहला फायदा है कि हम हड़बड़ाने की बजाय शांति से और अच्छी तरह से, सही समय पर काम पूरा कर लेते हैं।

टाइम मैनेजमेंट के हिसाब से काम करने से, हमारे पास खुद के लिए वक्त निकालने का मौका होता है, जिस वक्त पर हम अपनी मर्जी का काम कर सकते हैं।

समय प्रबंधन से हमें छुट्टी के दिनों में काम निपटाने की ज़रूरत नहीं पड़ती। तसल्ली से किया गया काम तारीफ करने लायक भी होता है।

तो चलिए आज से ही हम समय प्रबंधन कर के काम करना शुरू कर देते हैं। आप ऐसे ही और आर्टिकल सोलवेदा पर पढ़ सकते हैं।

टिप्पणी

टिप्पणी

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।