पढ़ें कुछ बेहतरीन good morning quotes और motivational good morning quotes

पढ़ें कुछ बेहतरीन गुड मॉर्निंग कोट्स और मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग कोट्स

गुड मॉर्निंग कोट्स हमें अच्छा महसूस कराने के लिए होते हैं, हमारी सुबह को सुंदर बनाने के लिए होते हैं और हमें हर दिन एनर्जी से भरने के लिए होते हैं। आप रात को चाहे कितने भी दुखी मन से क्यों न सोए हों, लेकिन जब सुबह आंख खुलते ही आपकी नज़र इन लेटेस्ट गुड मॉर्निंग कोट्स या मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग कोट्स पर पड़ती है, तो आप अंदर से अच्छा महसूस करते हैं और एक नई शुरुआत के लिए खुद को तैयार करते हैं।

हम सभी के फैमिली व्हाट्सऐप ग्रुप होते हैं या कुछ खास दोस्त के ग्रुप होते हैं, जिनमें हर दिन सुबह उठते हीकई सारे गुड मॉर्निंग कोट्स, लेटेस्ट गुड मॉर्निंग कोट्स या मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग कोट्स आने लगते हैं। हम अक्सर इन्हें इग्नोर करते हैं, सोचते हैं कि सुबह-सुबह क्यों सब लोग इतने मेसेज करते हैं। लेकिन, अगर आप उन मेसेज को खोलकर, उन्हें पढ़कर देखेंगे तो आपका पूरा दिन अच्छा गुज़रेगा, क्योंकि आप अंदर से पॉजिटिव रहेंगे।

गुड मॉर्निंग कोट्स हमें अच्छा महसूस कराने के लिए होते हैं, हमारी सुबह को सुंदर बनाने के लिए होते हैं और हमें हर दिन एनर्जी से भरने के लिए होते हैं। आप रात को चाहे कितने ही दुखी मन से क्यों न सोए हों, लेकिन जब सुबह आंख खुलते ही आपकी नज़र इन लेटेस्ट गुड मॉर्निंग कोट्स या मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग कोट्स पर पड़ती है, तो आप अंदर से अच्छा महसूस करते हैं और एक नई शुरुआत के लिए खुद को तैयार करते हैं।

हालांकि, अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन गुड मॉर्निंग कोट्स को पढ़ना या वीडियो के रूप में देखना हमें काफी पसंद होता है। अगर आपको भी मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग कोट्स अच्छे लगते हैं तो आपके लिए हम लेकर आएं आपके लिए 15लेटेस्ट गुड मॉर्निंग कोट्स, जो आपको भर देंगे एनर्जी से।

कुछ गुड मॉर्निंग कोट्सऔर मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग कोट्स (Kuch good morning quotes aur motivational good morning quotes)

हर सुबह एक नई शुरुआत है
आपके सपनों को पूरा करने का एक मौका है।

good morning quotes in hindi

हर दिन की शुरुआत का मतलब है आपको एक और मौका मिला है अपनी ज़िंदगी बदलने का, कुछ नया कर दिखाने का। हर सुबह जब आपकी आंखें खुलती हैं तो सोचें कि आज का दिन प्रकृति ने आपको तोहफे के रूप में दिया है ताकि आप अपने सपने पूरे कर पाएं या फिर अपने सपनों की ओर एक कदम आगे बढ़ पाएं। प्रकृति से सीखें, कुछ भी हो जाएं लेकिन समय का पाबंद रहना।

असली सपने वो होते हैं,
जिन्हें आप जागते हुए देखते हैं।

beautiful good morning messages in hindi

रात में आने वाले सपनों का कोई मतलब नहीं होता है। लेकिन, जो सपने आप खुली आंखों से देखते हैं वो असल मायने में सपने होते हैं। जागते हुए जो सपने आप देखते हैं, उन्हें असल में आप पूरा करना चाहते हैं। ऐसे सपने आपकी ज़िंदगी का लक्ष्य होते हैं। इन्हें सही समय पर पहचानना और इनके लिए मेहनत शुरू करना, बहुत ज़रूरी है।

आपकी सोच आपके जीवन को प्रभावित करती है,
इसलिए सकारात्मकता से सोचें।

beautiful good morning quotes in hindi

हम जैसा सोचते हैं, वैसे बनते चले जाते हैं। हम खुद के बारे में बुरा सोचेंगे तो अंदर से दुखी, हारा हुआ और निराश महसूस करेंगे। वहीं अगर हम खुद के बारे में अच्छा और सकारात्मक सोचेंगे तो हमारे अंदर एक नई तरह की एनर्जी का संचार होगा। ये एनर्जी हमें आगे बढ़ने में, खुद का सम्मान करने में और सफल होने में मदद करेगी। अगर आप सच में सफल होना चाहते हैं तो आज से ही सकारात्मक सोचना शुरू कर दें।

अगर आप अपने सपनों को पाना चाहते हैं,
तो आपको सोने से पहले उठना होगा।

best good morning quotes in hindi

अगर आप चाहते हैं कि आप जल्द सफल हों तो आपको नींद में जाने से पहले जागना होगा। यहां ‘जागने’ का मतलब है अपने अंतर्मन को जगाना और सच्चाई से रु-ब-रु होना। उठिए और देखिए कि मन में सुबह होने के लिए बाहर सुबह होने की ज़रूरत नहीं है। आप जब जागना चाहेंगे, आपके मन की सुबह उस वक्त ही होगी।

सुबह की रौशनी
आपके अंदर नई ऊर्जा भरती है।

best good morning wishes in hindi

बिस्तर पर जब हम सोएं होते हैं तो अक्सर अलार्म बंद करके थोड़ी देर और सोना चाहते हैं। लेकिन, ऐसा करने की बजाय हमें समय पर उठना चाहिए क्योंकि सुबह की किरणों में, सुबह की रौशनी में एक ऊर्जा होती है जो हमें अंदर से जगाती है और एनर्जी देती है। कोशिश करें हर सुबह की रौशनी आप तक वक्त पर पहुंचें और आप ऊर्जा से भरे रहें।

हर दिन अगर आप एक नई सुबह देख पाते हैं,
इसका मतलब है कि ये आपके लिए एक मौका है।

best morning motivational quotes in hindi

ज़िंदगी में हमें अगर वक्त मिल रहा है, अगर हम एक नई सुबह देख पा रहें हैं तो इसका मतलब ही है कि हमें कुछ कर दिखाने का एक और मौका मिला है। हर एक नई सुबह के साथ हम कोशिश कर सकते हैं अपनी मंज़िल के थोड़ा और नज़दीक पहुंचने की। किसी भी सुबह को ज़ाया न करें बल्कि उस दिन अपने सपने के थोड़ा और करीब पहुंचें।

अगर आप समय की कद्र करेंगे,
तो समय भी आपकी कद्र करेगा।

best motivational good morning quotes in hindi

वक्त भी उन लोगों की कद्र करता है जो वक्त की कद्र करते हैं। हम सबको एक निश्चित समय मिला है। इस निश्चित समय में ही हमें वो सब कुछ करना है जिसका सपना हमने देखा है। इसीलिए वक्त बर्बाद न करें, आपके लिए एक-एक मिनट कीमती है। हर पल का सही इस्तेमाल किया जाना अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए बहुत ज़रूरी है।

जब आपकी सोच बदलती है,
तो आपकी ज़िंदगी भी बदल जाती है।

हम दुनिया को जैसा देखना चाहते हैं, हमें दुनिया वैसी ही नज़र आएगी। पानी का ग्लास किसी को आधा भरा और किसी को आधा खाली नज़र आता है। लाख बुराई के बीच एक अच्छाई देखने के लिए अच्छी नज़र चाहिए। इसीलिए अगर आप आज अपनी सोच को सकारात्मक कर लेते हैं तो आपकी ज़िंदगी भी आपको सकारात्मक लगने लगेगी।

जीवन में सफलता का राज़ है,
समर्पण, संघर्ष और सक्रियता।

daily morning quotes in hindi

इन तीन शब्दों से ही आपकी मंज़िल का निर्माण होता है। जो व्यक्ति सफल होना चाहता है उसे अपनी ज़िंदगी में समपर्ण करना होगा, संघर्ष करना होगा और काम की ओर लगातार सक्रिय रहना होगा। जिसने इन तीन चीज़ों को ईमानदारी से किया, वो बेशक ही अपनी मंज़िल पाएगा।

लक्ष्य को पाने के लिए, आपको लक्ष्य तक जाना होगा,
लक्ष्य चलकर आप तक नहीं आएगा।

early morning quotes in hindi

दिन भर सोचते रहने से कि अगले साल मुझे किसी खेल में जीत मिलेगी, आप नहीं जीतेंगे। लेकिन, हर रोज़ आप उस खेल के लिए मेहनत करेंगे तो आप एक साल बाद ज़रूर जीतेंगे। दिमाग में जीतना और असल ज़िंदगी में जीतना, बहुत ही अलग है। आपको लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी मंज़िल तक पहुंचने के लिए। लेकिन बिना कुछ किए, मंज़िल आप तक कभी नहीं आएगी।

दुनिया को बदलना चाहते हैं,
तो पहला बदलाव खुद में लाकर देखें।

good morning good thoughts in hindi

हमें अक्सर दुनिया बुरी लगती है, गलतियां करती हुईं नज़र आती है और लोगों के प्रति असंवेदनशील दिखती है। लेकिन, इसकी बदलाव का शुरुआत हम खुद है। अगर हम खुद में बदलाव लें आएं तो धीरे-धीरे हमें बदलाव समाज में भी देखने को मिलेगा।

निराशा की बजाय उम्मीद में रहें,
क्योंकि उम्मीद आपको आगे बढ़ाती है।

good morning images hindi

 निराश होना आसान है, लेकिन उम्मीद रखना मुश्किल। मगर उम्मीद ही है जो हमें आगे लेकर जाती है। कहते भी हैं कि उम्मीद पर दुनिया टिकी है। ऐसे में अगर हम चाहते हैं कि हम बिना चिंता के आगे बढ़ते रहें तो हमें अपने अंदर उम्मीद की किरण जगाए रखनी होगी।

अगर आप सपनों को देख सकते हैं,
तो आप उन्हें पूरा भी कर सकते हैं।

good morning quotes images hindi

जागती आंखों से अगर हम सपना देख सकते हैं तो उन्हें पूरा भी हम कर सकते हैं। इन सपनों को पूरा करने लिए हिम्मत, मेहनत और उम्मीद की ज़रूरत होती है। खुद को समझाएं कि अगर आपने सपना देखा है तो आप उन्हें पूरा भी कर सकते हैं।

जितना आप सोच सकते हैं,
उतना आप कर सकते हैं और पा सकते हैं।

good morning images motivational hindi

इंसान जो सोच ले, वो करके दिखा सकता है। अगर आपने कोई सपना देखा है, किसी सपने को पूरा करने का सोचा है तो बेशक आप उस सपने को पूरा कर सकते हैं। मेहनत और लगन किसी भी सपने को पूरा करने में आपकी मदद करेगी।

सुबह उठते ही आपके पास दो विकल्प होते हैं,
सोने का और सपनों को पूरा करने का विकल्प।

good morning images shayari

हर सुबह जब हमारी आंखें खुलती हैं तो हमें दोबारा सोने का मन करता है। लेकिन, अगर हम दोबारा सो गए तो हमारे हाथ से वो वक्त छूट जाएगा, जिसका इस्तेमाल हम अपनी ज़िंदगी बदलने के लिए कर सकते थे। इसीलिए हर सुबह और अपने सपनों की ओर भागें, तरक्की की उड़ान भरें, बिना किसी आलस के।

हम उम्मीद करते हैं कि ऊपर दिए गए गुड मॉर्निंग कोट्स आपको आत्मविश्वास से भर देंगेऔर ज़िंदगी को देखने का एक नया और सकारात्मक नज़रिया देंगे। अन्य मोटिवेशन कोट्स को पढ़ते रहें सोलवेदा हिंदी पर और पॉजिटिविटी की ओर बढ़ाते रहें अपने कदम।

टिप्पणी

टिप्पणी

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।