अंतरराष्ट्रीय मजाक दिवस

खुलकर हंसेंगे तो होंगे ये 5 अद्भुत स्वास्थ्य लाभ

कहते हैं, ज़िंदगी में रोने की वजह बहुत मिल जाती हैं, पर हंसने के लिए वजहें खुद बनानी पड़ती हैं। इस बात को तो मैं भी बहुत हद तक मानती हूं कि हमें हमेशा अपनों के साथ हंसी-मज़ाक करना चाहिए ताकि हर चेहरा खुशी से खिला रहे।

किसी को हंसाने की अनमोल कला सबमें नहीं होती, पर जिन लोगों में होती है, वो सच में फरिश्ते होते हैं। मज़ाक करना और उस मज़ाक से अपनों को हंसा देना, सच में बहुत प्यारा काम है।

कहते हैं, ज़िंदगी में रोने की वजह बहुत मिल जाती हैं, पर हंसने के लिए वजहें खुद बनानी पड़ती हैं। इस बात को तो मैं भी बहुत हद तक मानती हूं कि हमें हमेशा अपनों के साथ हंसी-मज़ाक करना चाहिए ताकि हर चेहरा खुशी से खिला रहे। हंसना-मुसकुराना और खुश रहना हमारे लिए बहुत ज़रूरी है। हम जब दिल खोल कर हंसते हैं, तो इसके बहुत से सकारात्मक प्रभाव हमारे शरीर पर पड़ते हैं। तो चलिए इस अंतरराष्ट्रीय मज़ाक दिवस (International Joke Day) पर हम खुल कर हंसने के स्वास्थ्य लाभों को जानते हैं।

अंतरराष्ट्रीय मज़ाक दिवस का इतिहास (International Joke Day ka itihaas)

हमारे मोबाइल और व्हाट्स ऐप पर आय दिन शेयर होने वाले चुटकुले थोड़ी देर के लिए ही सही पर हमारे होंठों पर मुस्कान ले आते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि जो चुटकुले हमें गुदगुदाने के लिए बनाए जाते हैं, उनका भी एक दिवस मनाया जाता है? जी हां! हर साल 1 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय मज़ाक दिवस मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत 1990 के दशक में हुई थी, जब अमेरिकी उपन्यासकार ‘वेन रीनागेल’ ने अपनी लिखी चुटकुला किताबों का प्रचार करने के लिए इस दिन को मनाने के बारे में सोचा। उनकी लिखी 250 किताबों में सबसे ज़्यादा मज़ेदार उनकी पहली किताब थी, जिसमें ऑफिस चुटकुले, मेमो और कार्टून पिनअप थे। मज़ाक करना दिवस या अंतरराष्ट्रीय चुटकुला दिवस (International Joke Day) सबसे पहले संयुक्त राज्य अमेरिका में ही मनाया गया था, लेकिन फिर धीरे-धीरे इसे दुनिया भर के अन्य देशों ने भी अपना लिया और आज हम सब मिलकर मज़ाक दिवस मनाने है।

खुल कर हंसना है ज़रूरी (Khul kar hansna hai zaroori)

डिजिटल होती दुनिया में हम हंसने के लिए स्टैंड अप कॉमेडी, फनी वीडियो और बहुत-से कॉमेडी शो देख कर अपना मनोरंजन कर लेते हैं। यह सारे शो हमें हंसाने (Happiness) के लिए बनाए जाते हैं ताकि हम जैसे लोग अपनी ज़िंदगी की उदासी भुला कर कुछ पल खुल कर हंस सकें। पर इसके साथ ही हमें खुद भी अपने आप हंसने और खुश होने के रास्ते तलाशने चाहिए। दूसरों को हंसाने के लिए उनसे मज़ाक करना एक अच्छा तरीका है, पर हमें हमेशा ऐसा मज़ाक करना चाहिए जिससे किसी को बुरा न लगे मज़ाक ऐसा हो कि ना केवल हम खुलकर हंसे बल्कि सभी अपना दिल खोलकर हंस पाएं, क्योंकि खुल कर हंसना बहुत ज़रूरी है।

हंसने के फायदे (Hasne ke fayde)

हमें मालूम भी चलता और हमारा एक ठहाका हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना कुछ कर रहा होता है। यूं तो हंसने के बहुत से फायदे हैं, पर आज मैं आपको हंसने के 5 सबसे खास फायदों के बारे में बता रही हूं।

एक हंसी रखती है सेहत का ख्याल इन 5 तरीकों से: 

दिल की बीमारियों से राहत

आपने सुबह-सुबह किसी पार्क में कुछ बुज़ुर्गों को हाथ ऊपर करके बिना बात के ज़ोर-ज़ोर से हंसते देखा होगा। दरअसल, वे बुज़ुर्ग लोग फालतू में नहीं हंस रहे होते, वे लोग हंसने का योग कर रहे होते हैं। जिससे उनका शरीर और दिल दुरुस्त बना रहे, क्योंकि खुल कर हंसने से दिल की बहुत-सी बीमारियां दूर होती हैं। 

हंसेंगे तो जवान रहेंगे 

आपको पता है लंबे समय तक जवान दिखने का सबसे आसान उपाय है हंसना? हंसने से हमारे चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ती और हम ज़्यादा उम्र में भी जवान दिखते हैं। आपने अक्सर देखा होगा जो लोग ज़्यादा हंसते हैं वो बेहद खूबसूरत लगते हैं। हम जितना हंसेंगे, हमारे चेहरे पर खून का उतना प्रवाह बढ़ेगा, जिससे चेहरे पर तेज़ आएगा। तो फिर देर किस बात की? आप भी आज से भी दिल खोल कर हंसना शुरू कर दीजिए।

तनाव होगा दूर

हंसने के शारीरिक लाभ तो हैं ही पर इसके मानसिक लाभ की कुछ कम नहीं है। हंसने से हमारा दिमाग सैरेटोनिन और डोपामिन नाम के हैप्पी हार्मोन्स रिलीज़ करता है, जो तनाव, चिंता, डिप्रेशन और चिड़चिड़ेपन को दूर करता है।

होगा नये सेल्स का जन्म 

जब हम हंसते हैं तो हमारे शरीर में कुछ शारीरिक बदलाव होते हैं, जैसे- हृदय, मस्तिष्क, एंडोक्राइन सिस्टम, मांसपेशियों और हड्डी में नए सेल्स बनते हैं। जिससे हमारी उम्र बढ़ती है, और हम लंबे समय तक बिना किसी बीमारी के शिकार हुए जीवित रहते हैं। 

सकारात्मकता की ओर

हंसना या मज़ाक करना एक सकारात्मक क्रिया तो है ही, जिससे मन की नकारात्मकता को भूलने या खत्म करने में मदद मिलती है और हम सकारात्मक ऊर्जा से भर जाते हैं।

तो देखा आपने खुल कर हंसने के और खुश रहने के कितने सारे फायदे हैं, तो फिर चलिए आज से ही हंसी-मज़ाक करना शुरू कर दीजिए और खुद भी खुलकर हंसिए और दूसरों को भी हंसाइए।

आर्टिकल पसंद आया हो तो कमेंट में फीडबैक ज़रूर दें। ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए सोलवेदा हिंदी से जुड़े रहें।

टिप्पणी

टिप्पणी

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।