दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जो हमें बाकी सभी रिश्तों की तरह जन्म के साथ विरासत में नहीं मिलती। इस रिश्ते को हम खुद चुनते हैं और फिर निभाने का वादा करते हैं।
दोस्ती हमें अजनबियों को अपना बना लेना सिखाती है। ऊंच-नीच और भेदभाव की सारी दीवारों से ऊपर उठना सिखाती है। दोस्ती प्यार और सुकून के साथ जीना सिखाती है। कभी-कभी ज़िंदगी में ऐसा वक्त भी आ जाता है, जब हमारे अपने भी हमसे मुंह फेर लेते हैं, तब दोस्त ही हमारी तरफ अपना हाथ बढ़ाते हैं, और हमारे साथ खड़े रहकर हमें हिम्मत देते हैं।
कहते हैं सच्ची दोस्ती अकेलेपन की साथी होती है और इस दुनिया में दोस्ती की बहुत सारी मिसालें मौजूद हैं, जिनसे हमें दोस्ती निभाने की प्रेरणा मिलती है।
इसी दोस्ती के नाम हर साल मनाए जाने वाले मैत्री दिवस या अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस को तो हम सब जानते ही हैं। तो चलिए इस अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस पर मैं सोलवेदा के साथ आपको बताती हूं कि इस बार हम अपनी दोस्ती को अनोखे ढंग से कैसे सेलिब्रेट कर सकते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस का महत्व (Antarashtriya Mitrata Divas ka mahatva)
अगर देखा जाए तो दुनिया में सारी ताकतों से बड़ी है दोस्ती की ताकत। जो काम पैसा या पद नहीं कर सकता, वह काम दोस्ती कर देती है। हम जानते हैं कि इस वक्त हमारा विश्व बहुत-सी चुनौतियों, परेशानियों और भेदभाव का सामना कर रहा है, जैसे गरीबी, हिंसा और खुद को दूसरों नीचे आंकना। ऐसे हालातों में इन परेशानियों का सामना करने के लिए, सभी के दिलों में मेल-मिलाप की भावना को बढ़ावा देने के लिए, सबसे कारगर रास्ता मित्रता ही है।
नफरत और बैर की भावना को खत्म करने के लिए और हंसी खुशी (Happiness) से मिलकर रहने के लिए अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस की ज़रूरत है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस की शुरुआत हुई।
कब है मैत्री दिवस? (Kab hai Matri Divas?)
संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 2011 में अंतर्राष्ट्रीय मैत्री दिवस मनाने का एलान हुआ। अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस (International Day of Friendship) की शुरुआत ये सोच कर की गई थी कि इससे देशों और देश के नागरिकों के बीच फैली रंग-भेद, ऊंच-नीच और नफरतों की दीवारों को गिरा दिया जा सके। तभी से हर साल 30 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाया जाता है।
मित्रता दिवस को मनाएं अनोखे ढंग से (International Day of Friendship manayein anokhe dhang se)
मित्रता के रंग में डूबे युवा साल भर फ्रेंडशिप डे का इंतज़ार करते हैं, ताकि वे अपने दोस्तों को अलग-अलग तरीकों से यह बता सकें कि उनकी दोस्ती उनके लिए कितनी खास है। लेकिन, इस खास दिन पर कुछ खास किया जाना चाहिए, उनके लिए जो हमारे अपनों से भी बढ़कर अपने बन जाते हैं।
साथ में घूमने जाएं
आप भी अगर मित्रता दिवस को खास बनाने की कोई तरकीब ढूंढ रहे हैं, तो साथ में कोई ट्रिप प्लान करना बेहद अच्छा रहेगा। इससे न केवल आप मौसम के मजे ले पाएंगे बल्कि साथ में खूब सारा वक्त भी गुज़ार पाएंगे। दोस्तों के साथ घूमने जाना किसी थेरेपी से कम नहीं होता है। कोशिश करें आपके दोस्त की विशलिस्ट में जो जगह लंबे समय से पेंडिंग हो, वहां जाने का प्लान बनाएं। ये आपके दोस्त के लिए एक प्यारा सरप्राइज भी हो जाएगा।
शाम को बनाएं खास
फ्रेंडशिप डे वाले दिन अगर आपको सुबह से अपने दोस्तों के साथ वक्त गुज़ारने का मौका न मिले तो शाम की योजनाएं साथ बनाएं। शाम को कोई मूवी या शो देखकर, मित्रता दिवस सेलिब्रेट करें। आप चाहे तो दोस्ती पर बनी कोई फिल्म देखने जा सकते हैं।
घर पर करें साथ डिनर
दोस्ती दिवस को यादगार बनाने के लिए आप अपने दोस्तों को अपने घर बुला सकते हैं और उनकी पसंद का खाना बना कर उन्हें खुश कर सकते हैं। आप चाहे तो सारे दोस्त मिलकर एक कुकिंग कॉम्पीटीशन भी रख सकते हैं, जिससे माहौल हंसी-मज़ाक का बना रहेगा।
एक वादा करें
दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो हर कदम पर हमारा साथ देती है। तो क्यूं न ज़रा पुराने स्टाइल में अपने दोस्तों से दोस्ती निभाने का वादा किया जाए। आप चाहे तो अपने दोस्त के नाम एक खत लिख सकते हैं, जिसपर आप आज से लेकर ज़िंदगी भर तक आप अपनी दोस्ती को कितनी अहमियत देंगे, इसकी बात कर सकते हैं।
कोई गिफ्ट दें
हम अपने दोस्तों की पसंद और नापसंद को बहुत अच्छे से जानते हैं। इसलिए हम अपने दोस्तों को उनकी पसंद और ज़रूरत के हिसाब से कोई गिफ्ट देकर, इस मित्रता दिवस को खास बना सकते हैं।
पुरानी यादें करें ताज़ा
अगर आप किसी के बचपन के दोस्त हैं तो किसी वीडियो के ज़रिए पुरानी यादों को ताज़ा कर सकते हैं। बचपन से लेकर अब तक की तस्वीरों और वीडियो को जोड़कर एक प्यारा सी फिल्म बनाई जा सकती है। आप चाहे तो अपनी आवाज़ में रिकॉर्ड करके कोई ऑडियो भी वीडियो के साथ अटैच कर सकते हैं।
कमी को करें पूरा
हो सकता है हमारे दोस्त के पास कोई ऐसी कमी हो, जो हम पूरा कर सकें। अगर आपका दोस्त सिंगल चाइल्ड है या फिर उसके काफी कम दोस्त हैं तो आप उसकी ज़िंदगी में एक भाई या बहन का रोल निभा सकते हैं। उसकी सारी बातें सुन सकते हैं और एक भाई-बहन की तरह उन्हें गाइड कर सकते हैं।
एक दिन करें दोस्तों के नाम
अगर आप कहीं ट्रिप पर नहीं जा सकते हैं तो बेहतर होगा कि सारे दोस्त किसी एक दोस्त के घर पर, एक पूरा दिन गुज़ारे। शर्त यह रखें कि कोई फोन या लैपटॉप का इस्तेमाल नहीं करेगा। ऐसे में आप सब एक छत के नीचे रहेंगे तो साथ में खाना बनाएंगे, बातें करेंगे और एक-दूसरों को और अच्छी तरह जान पाएंगे।
आप इस बार अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस किस तरह से सेलिब्रेट कर रहें हैं, हमें कमेंट में ज़रूर बताएं। दिल को खुशी देने वाले आर्टिकल्स पढ़ते रहें सोलवेदा हिंदी पर।