सबकुछ हासिल करना

कुछ नहीं से सब कुछ तक

जो व्यक्ति थोड़े-से लाभ से संतुष्ट हो जाता है, वह बड़े लाभ का मालिक बन जाता है। यह एक अचूक सिद्धांत है, जो अपने आपमें शाश्वत महत्व रखता है। आप जिस भी मामले में इसको आज़माएंगे, आप अवश्य सफल होंगे।

एक आदमी ने बाज़ार में एक छोटी-सी दुकान खोली। वह कपड़े धोने का साबुन और कुछ अन्य चीज़ें बेचता था। उसकी दुकान पर जल्द ही भीड़ लगने लगी। दिन के किसी भी समय उसकी दुकान ग्राहकों से ख़ाली नहीं रहती थी। उसका रहस्य यह था कि वह दो रुपये का साबुन पौने दो रुपये में बेचता था। अगर एक आदमी चार साबुन खरीदता है, तो उसे सामान्य दर से एक रुपये बच जाता। एक आदमी ने शोध किया और पाया कि इस साबुन का थोक मूल्य पौने दो रुपये है। दुकानदार इसे साबुन फैक्ट्री से पौने दो रुपये में लाता और ग्राहकों को उसी क़ीमत पर बेच देता था।

उस आदमी ने दुकानदार से पूछा कि आप साबुन दाम-के-दाम बेचते हैं, तो फिर इसमें आपको क्या फ़ायदा मिलता है? दुकानदार ने बताया कि मेरी दुकान पर इतना साबुन बिकता है कि दिन भर में इसकी 25 पेटियां ख़ाली हो जाती हैं। मैं इन ख़ाली डिब्बों को 1 रुपये प्रति डिब्बे के हिसाब से बेचता हूं, इस तरह मुझे हर दिन 25 रुपये की बचत होती है। इसके अलावा जब कोई आदमी मुझसे साबुन खरीदता है, तो अकसर कुछ अन्य चीज़ें भी खरीदता है, यह एक और फ़ायदा है।

वह दुकानदार धीरे-धीरे उन्नति करता गया। पहले उसका मुनाफ़ा 25 रुपये प्रतिदिन था। फिर यह 50 रुपये प्रतिदिन हो गया। फिर यह सौ रुपये और दो सौ रुपये प्रतिदिन तक पहुंच गया। उस आदमी ने अपने पैसे बचाए और अपने बग़ल वाली दुकान भी ख़रीद ली और दोनों को मिलाकर एक काफ़ी बड़ी दुकान बना ली। अब उसका बिज़नेस बढ़ गया है, यहां तक कि दस साल में वह शहर का बड़ा दुकानदार बन गया।

इस घटना से पता चलता है कि वर्तमान दुनिया में सफलता की संभावनाएं कितनी ज़्यादा हैं। यहां एक आदमी के लिए यह भी संभव है कि वह आज ‘अलाभकारी’ व्यापार शुरू करे और कल बहुत लाभदायक व्यापारी बन जाए। आज वह अपने आपको ‘बे-कुछ’ पर राज़ी कर ले और कल वही व्यक्ति हो, जो ‘सब कुछ’ का मालिक बन गया हो, लेकिन दुनिया की इन अनगिनत संभावनाओं को अपने पक्ष में करने के लिए सब्र और समझदारी आवश्यक शर्तें हैं। जिसके पास केवल बे-सबरी और अज्ञान की पूंजी है, उसके लिए दुनिया के बाज़ार में कुछ भी नहीं है।

मौलाना वहीदुद्दीन खान इस्लामी आध्यात्मिक विद्वान हैं, जिन्होंने इस्लाम, आध्यात्मिकता और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व पर लगभग 200 से अधिक पुस्तकें लिखी हैं।

टिप्पणी

टिप्पणी

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।

A Soulful Shift

Your Soulveda favorites have found a new home!

Get 5% off on your first wellness purchase!

Use code: S5AVE

Visit Cycle.in

×