इन 11 पॉजिटिव लाइफ कोट्स से करें अपनी लाइफ की नेगेटिविटी को दूर

इन 11 पॉजिटिव लाइफ कोट्स से करें अपनी लाइफ की निगेटिविटी को दूर

जब कभी हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को स्क्रीन पर स्क्रॉल कर रहें होते हैं और अचानक से हमारी आंखों के सामने कुछ ऐसे लाइफ कोट्स आ जाते हैं, जिन्हें देखकर नज़रें एक बार के लिए वहीं ठहर जाती हैं। ऐसे लाइफ कोट्स, जो हमारे दिलो-दिमाग पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं, वे ज़िंदगी की नेगेटिविटी को दूर करने में मदद करते हैं।

हमारी ज़िंदगी में कितनी नेगेटिविटी भर जाती है न…हर दिन…चाहे हम लाख कोशिश करें अच्छा सोचने की, पॉजिटिव रहने की। ज़िंदगी मुश्किल है, इसमें कोई दोराय नहीं है। मगर मुश्किल लगने वाली इस ज़िंदगी को पॉजिटिव बनाए रखने के लिए हमें हर दिन कोशिश करनी होती है। अपनी लाइफ से नेगेटिविटी को दूर करने के लिए, हम कई चीज़ें कर सकते हैं। हालांकि, अक्सर लाइफ कोट्स या यूं कहें तो पॉजिटिव लाइफ कोट्स, इसके लिए सबसे ज़्यादा मददगार होते हैं।

जब कभी हम किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को स्क्रीन पर स्क्रॉल कर रहें होते हैं और अचानक से हमारी आंखों के सामने कुछ ऐसे लाइफ कोट्स आ जाते हैं, जिन्हें देखकर नज़रें एक बार के लिए उनपर ही ठहर जाती हैं। ऐसे लाइफ कोट्स, जो हमारे दिलो-दिमाग पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं, वे ज़िंदगी की नेगेटिविटी को दूर करने में मदद करते हैं।

हम सभी के कुछ पसंदीदा पॉजिटिव लाइफ कोट्स होते हैं, जो हमें हमेशा याद रहते हैं, जिन्हें हम अक्सर खुद के सामने और दूसरों के सामने दोहराते हैं। ऐसे लाइफ कोट्स, जो हमें कभी भी नज़र आ जाएं, तो हम मुस्कुराए बिना नहीं रह पाते। ऐसे लाइफ कोट्स जो हमें ज़िंदगी की किसी बड़ी दुविधा या दुख से निकलने में मदद करते हैं।

अगर आपको भी पॉजिटिव लाइफ कोट्स पसंद है तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं, 11 पॉजिटिव लाइफ कोट्स जो न सिर्फ आपकी जिंदगी की नकारात्मकता को दूर करेंगे बल्कि आपके अंदर आत्मविश्वास भी जगाएंगे

11 पॉजिटिव लाइफ कोट्स करेंगे लाइफ की नेगेटिविटी को दूर (11 positive life quotes karenge life ki negativity ko door)

जीवन का आनंद वही है, जो आप दूसरों को दें।

न जाने इस दुनिया में कितने लोग हैं, जिनके पास किसी भी चीज़ की कमी नहीं है। न पैसों की कमी है और न किसी सुविधा की, फिर भी वे खुश नहीं रहते हैं। आप जानते हैं ऐसा क्यों है? ऐसा इसीलिए है क्योंकि उन्होनें कभी किसी दूसरे इंसान, जानवर को खुश करने की कोशिश ही नहीं की। हमारी खुशी कहीं न कहीं दूसरों में छिपी होती है। जीवन का असली आनंद आप महसूस करेंगे, जब कोई और आपके कारण मुस्कुराएगा।

आपका मन शांत है, तो आपकी दुनिया शांत भी रहेगी।

जब हमें लगता है कि हम बाहर के माहौल के कारण बेचैन हैं या डिस्टर्ब हो रहें हैं, अक्सर उस समय हमारा मन ही शांत नहीं होता। कई बार होता है जब बिना बात के भी हमारे मन में एक उलझन और उदासी ठहरी रहती है। आमतौर बाहर की दुनिया हमें शांत लगे, इसके लिए ज़रूरी है हमारे अंदर की दुनिया का शांत होना।

खुश रहना सीखें, खुशियां खुद आपके पास आएंगी।

कहते हैं कि ये ब्रह्मांड हमें सुनता है, हर पल हम जो भी कहते हैं, सोचते हैं और चाहते हैं, वो ब्रह्मांड हमारे सच करने की कोशिश में लग जाता है। हमेशा कोशिश होनी चाहिए कि आप खुश रहने की कोशिश करें। आप जितना खुश रहेंगे, उतनी ही अधिक खुशियां आपसे आकर्षित होकर खुद आपके पास चली आएंगी।

नकारात्मक सोच से छुटकारा पाने का,सबसे बड़ा रास्ता है सकारात्मक माहौल।

अगर आपके दिमाग में भी हमेशा नकारात्मक बातें चलती हैं तो बेहतर होगा कि आप आज से अपना माहौल बदल दें। नेगेटिव थिंकिंग आती ही इसीलिए है क्योंकि हम नकारात्मक माहौल में अपना ज़्यादा वक्त बिताते हैं। अगर आप भी इससे परेशान हैं तो थोड़ा समय बच्चों के साथ, प्रकृति के साथ, किसी पॉजिटिव इंसान के साथ बिताना शुरू करें। बदलाव आपको खुद नज़र आएंगे।

संघर्ष जीवन का हिस्सा है, इसे जीतना सीखें।

हम सबके जीवन का संघर्ष एक ज़रूरी हिस्सा है। कुछ भी पाने के लिए संघर्ष करना ही पड़ता है। फर्क बस इतना है कि सबके हिस्से में संघर्ष अलग-अलग तरीके का होता है। लेकिन, इससे घबराकर हार मान लेने की बजाय हमें इससे लड़ना चाहिए और फिर जीतना चाहिए।

हमेशा खुद पर यकीन रखें, यही आपका सबसे बड़ा सहारा है।

 किसी पर यकीन रखने से बेहतर है खुद पर यकीन रखना। कोई दूसरा इंसान आपका यकीन मिनटों में तोड़ सकता है। लेकिन, अगर आप खुद पर यकीन करेंगे तो फिर आपको कभी निराशा नहीं होगी। ज़िंदगी की लड़ाई में अगर आप एक-आध बार लड़खड़ाकर गिर भी गए तो भी आप पर खुद का यकीन आपको दोबार खड़े होकर चलने की हिम्मत देगा।

जितनी सफलता आपको हासिल करनी है, उतने ही धैर्य और मेहनत से आपको काम करना होगा।

हर किसी की सफलता का पैमाना अलग होगा। सबकी ज़िंदगी में मंज़िलें भी अलग-अलग होती हैं। आप अपने लिए जितना ऊंचा मकाम सेट करेंगे आपको चढ़ाई भी उतनी ही करनी पड़ेगी। इस काम में आपको धैर्य और मेहनत भी उतनी ही लगेगी।

सभी दिन अच्छे नहीं होते, लेकिन हर दिन में कुछ अच्छा सीखने को ज़रूर होता है।

हम सबका कोई दिन अच्छा जाता है कोई दिन बुरा। साल भर किसी के लिए भी दिन एक जैसा नहीं हो सकता है। लेकिन, हर दिन में हमें कुछ सीखने को मिलता ज़रूर है। अच्छे दिन में अक्सर हम सीखते हैं और बेहतर करना। वहीं, बुरा दिन हमें सीखाता है कि हमें किन बातों का अधिक ख्याल रखना है।

आपकी सफलता,आपकी कठिनाइयों से अधिक महत्वपूर्ण है।

जीवन की राह में कठिनाइयों से न घबराएं। भूले नहीं कि कोई भी कठिनाई आपकी मंज़िल नहीं है बल्कि आपकी मंज़िल तक पहुंचने का एक कठिन रास्ता है। अपनी सफलता को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ते चले जाएं। जब भी मन हारा हुआ लगे तो सोचें कि कठिनाइयों तो सबकी ज़िंदगी में है और ये बिल्कुल मायने नहीं रखतीं। मायने रखता है आपका सपना, आपकी मंज़िल और आपकी सफलता।

सोचें नहीं, करें और देखें कैसे सब हो जाता है।

कुछ भी पाने के लिए सबसे आसान होता है उसके बारे में सोचना और सबसे मुश्किल होता है उसके लिए कुछ करना। मगर, अगर कोई सच में ठान लें कि उसे कुछ कर दिखाना है तो जल्द से जल्द उसे सोचना बंद करके, काम करना शुरू करना देना चाहिए। जब सोच और कार्य की तालमेल अच्छी हो, सफलता तभी मिलती है।

हर एक नई सुबह, आपके लिए एक नई शुरुआत है।

अक्सर हम इसके बारे में ज़्यादा सोचते नहीं है। लेकिन, अगर हमें एक नई सुबह देखने को मिल रही है, तो शायद वो हमारे लिए एक मौका है नई शुरुआत का। हर नई सुबह अगर हम देख पा रहें तो उस दिन से खुद को बदलने या कुछ बनने की शुरुआत कर सकते हैं। किसी भी सुबह को अगर आप कुछ न समझें तो वो कुछ नहीं है, मगर अगर मान लें तो फिर वो आपकी ज़िंदगी बदलने का पहला दिन बन जाएगी।

हम आशा करते हैं, ऊपर दिए गए लाइफ कोट्स में से कुछ ने आपकी मानसिक नकारात्मकता को ज़रूर कम किया हो। अन्य लाइफ कोट्सको पढ़ते रहें सोलवेदा हिंदी पर और पॉजिटिविटी की ओर बढ़ाते रहें अपने कदम।

टिप्पणी

टिप्पणी

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।