सपनों की नगरी कहा जाने वाला मुंबई शहर समुद्र तट पर बसा हुआ है। इस बड़े शहर में लाखों की तादाद में लोग अपने सपनों का आशियाना बसाने जाते हैं। मुंबई के तापमान की बात करें, तो अन्य शहरों की तुलना में गर्मी थोड़ी ज़्यादा पड़ती है। भीड़, गर्मी और बिन मौसम बरसात तो मुंबई नगर में आम बात है। पर क्या आपने कभी सोचा है, मुंबई जैसे आबादी भरे शहर के पास भी हरी-भरी वादियां, घाटियां और झरने हो सकते हैं?
जी हां, मैं बिल्कुल सच कह रही हूं। पिछली गर्मियों में मुझे जब मुंबई जाने का मौका मिला तो भला कैसे मैं इन हरी-भरी घाटियों का मज़ा लेने से पीछे रह सकती थी?
अपनी मुंबई भ्रमण यात्रा को पूरा करने के लिए मैं और मेरे दोस्त सुबह ही लोनावाला घाटियों की तरह निकल गये। लोनावाला की एक खास बात यह भी है कि यह मुंबई को पुणे से जोड़ने का काम करता है। मुंबई से पुणे जाने वाली रेलवे लाइन, लोनावाला की इन खूबसूरत वादियों के बीच से होकर गुज़रती है। इससे आप खुद ही अंदाज़ा लगा लीजिए कि किस तरह से सफ़र में झरने और वादियां चार-चांद लगा देते होंगे।
तो चलिए सोलवेदा के ज़रिए मैं अपने लोनावाला के अनुभवों को आपके साथ साझा करती हूं, साथ ही यहां की मुख्य जगहों के भी बारे में आपको बताती हूं।
बेहद खूबसूरत है लोनावाला हिल स्टेशन (Behad khoobsurat hai Lonawala Hill Station)
लोनावाला महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला हिल स्टेशन है और मॉनसून के वक्त सैकड़ों पर्यटक यहां घूमने आया करते हैं। उन्हीं पर्यटकों में से एक मैं भी थी जो अपने शहर की तिलमिलाती गर्मी को भूलकर, लोनावाला की हरियाली और सुकून का मज़ा लेने चली आई। यहां के नीले आसमान और सुंदर झीलों की शांति देखकर आप मंत्रमुग्ध न हो जाएं तो कहना।
लोनावाला में चारों ओर ढेर सारे झरने, झीलें और पहाड़ियों के साथ, कैंपिंग, ट्रैकिंग और बहुत सी मज़ेदार गतिविधियां करने को मिलती हैं।
लोनावाला समुद्र तल से 624 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। लोनावाला दो हिल स्टेशनों में से एक है, एक लोनावाला और दूसरा खंडाला। लोनावाला में हमने बहुत से लोकप्रिय पर्यटन स्थल, भाजा गुफाएं, बुशी बांध, कार्ला गुफाएं, राजमाची किला, रयवुड झील का भरपूर मज़ा लिया।
तो इन खूब सारी जगहों में से कुछ खास जगहों के बारे में मैं आपको बताती हूं:
कूने झरना (Kune Jharna)
लोनावाला के बहुत से आकर्षणों में मुझे जो जगह सबसे अच्छी लगी, वो कुणे झरना है। कुने झरना भारत के महाराष्ट्र राज्य के पुणे जिले के लोनावला में बहता एक खूबसूरत झरना है। यह झरना भारत का 14वां सबसे ऊंचा झरना है। यहां हरियाली के बीच बहता हुआ झरना, बिल्कुल दुध के झरने जैसा लगता है। यह जगह फोटोशूट के लिए सबसे खास जगह है। यहां पार्किंग भी मौजूद है और खाने-पीने का सामान आसानी से मिल जाता है। इसलिए आप यहां आकर प्राकृतिक सुंदरता का आनंद भी ले सकते हैं।
राजमाची किला (Rajmachi Kila)
राचमाची किला को महाराष्ट्र राज्य में एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थल के रूप में जाना जाता है। यह किला खासतौर पर ट्रेकिंग करने वालों के बीच काफी फेमस है। वैसे यह किला 17वीं शताब्दी का है और मराठा साम्राज्य के दौरान इसका निर्माण किया गया था। यहां पहुंचने पर आपको किले में प्राचीन दरवाज़े, दीवारें, पानी की प्राचीन टैंक आदि देखने को मिलेंगी।। किले के आसपास खूब हरियाली है, जो बारिश के दिनों में किसी स्वर्ग सी नज़र आती है।
ड्यूक नोज (Dukes Nose)
ड्यूक नोज को ‘नागफणी’ के नाम से भी जाना जाता है। ‘नागफणी’ का मतलब है नाग के फण जैसा। इस जगह का आकार कुछ ऐसा ही है। यह महाराष्ट्र के लोनावला और खंडाला के पास स्थित एक मशहूर पहाड़ी स्थल है। अपने अनोखे आकार और मनोरम वादियों के लिए यह स्थान पर्यटकों के बीच काफी जाना-माना है। पर्यटक खासतौर पर यहां सनसेट और सनराइज देखने आते हैं।
टाइगर लीप (Tiger’s Leap)
इस जगह का नाम ‘टाइगर लीप’ पड़ने का कारण है कि यहां से घाटी में देखने पर ऐसा लगता है जैसे कोई बाघ छलांग लगाने की तैयारी में हो। यह जगह भी बारिश के दिनों में खिल जाती है और यहां कई छोटे-मोटे झरने भी देखने को मिलते हैं। इस जगह पर पहुंचकर भी लोग सनसेट और सनराइज का आनंद लेते हैं।
अब चलते हैं खंडाला घाट (Ab chalte hain Khandala Ghat)
लोनावाला हिल स्टेशन के बाद, अब बारी थी खंडाला हिल स्टेशन की। खंडाला पश्चिमी घाट की पहाड़ियों में बसा हुआ है और लोनावला से 3 किमी दूर स्थित है। खंडाला हील स्टेशन एक हील स्टेशन और नगर है। खंडाला घाट या खंडाला हिल स्टेशन को प्रकृति प्रेमी करीब से महसूस कर सकते हैं और इन खूबसूरत वादियों के दीवाने बन सकते हैं। ठंडी हवाएं और हवाओं के साथ उठती धुंध किसी पुरानी फिल्म के किसी खूबसूरत सीन जैसी लगती है। ऊपर से देखने पर चारों तरफ हरियाली और बीच में एक साफ और घुमावदार सड़क देखने को मिलती है। यहां आपको रहने के लिए होटल और खाने के लिए रेस्तरां आराम से मिल जाएंगे।
लोनावाला में घूमने की अन्य जगहें (Lonavala mein ghumne ki anye jagahein)
जितना मैंने बताया बस उतने में ही लोनावाला और खंडाला की यात्रा खत्म नहीं होती। इसके अलावा विसापुर किला, बेडसा गुफाएं, आयरनगढ़ किला जैसी बहुत सी जगहों पर घूम कर आप खंडाला हिल स्टेशन का भरपूर आनंद ले सकते हैं।
फिर देर किस बात की अभी अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर, लोनावला घूमने की प्लानिंग शुरू कर दीजिए। ऐसे ही और ट्रैवल आर्टिकल पढ़ने के लिए सोलवेदा हिंदी से जुड़े रहें।