अगर जीवन में सफल होना है, तो इसके लिए जो सबसे मत्वपूर्ण चीज़ है, वो है एकाग्रता। इसके बिना न तो आप सफलता को पा सकते हैं और न ही अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि एकाग्रता (Concentration) के साथ किए गए काम में सफलता मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है।
एकाग्रता किसी भी काम को करने की पहली सीढ़ी है। जब तक हम अपने मन को एकाग्र नहीं करते हैं, तब तक दिमाग हमें कुछ नया सीखने नहीं देता है। एकाग्रता से हमें तीन फायदे मिलते हैं,पहला, शक्ति उत्पन्न होती है, दूसरा, धैर्य जागता है और तीसरा, शक्ति और धैर्य के परिणाम में हम साहसी बन जाते हैं।
इतिहास गवाह है कि जिन लोगों ने जीवन (Life) में सफलता (Success) प्राप्त की है, उन्होंने एकाग्र होकर अपना काम किया है। जैसे ही आप एकाग्र होते हैं, तो एकाग्रता के फायदे आपको समझ आने लगते हैं, क्योंकि इससे आप अपने लक्ष्य की ओर काफी तेज़ी से बढ़ रहे होते हैं।
आज हम सोलवेदा के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यह बताने का प्रयास करेंगे कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए एकाग्रता क्यों ज़रूरी है और एकाग्रता के फायदे क्या-क्या हैं। साथ ही हम यह भी जानेंगे कि अपने अंदर एकाग्रता कैसे लाएं।
आखिर एकाग्रता कैसे होती है भंग? (Aakhir ekagrata kaise hoti hai bhang?)
आसपास का माहौल अशांत होने से
अगर आपके आस-पास का माहौल सही नहीं है, तो आप एकाग्र नहीं हो पाएंगे। आप किसी ऑफिस में काम कर रहे हैं और आपका सहकर्मी किसी न किसी वजह से आपके काम में दखल दे रहा है, तो आप कंसंट्रेट नहीं कर पाएंगे।
इसी तरह अगर आपके घर का माहौल सही नहीं है या आस-पास हमेशा हल्ला-हंगामा होता है, तो आप किसी भी काम पर ध्यान नहीं दे पाएंगे और आपको मन में भटकाव महसूस होगा।
समय पर खाना नहीं खाने से
दिमाग को अच्छी तरह से चलाने के लिए समय पर खाना खाना बहुत ज़रूरी है। खाना ही हमारे शरीर के लिए ऊर्जा का काम करता है। हेल्दी खाना खाने से दिमाग सही से काम करता है, क्योंकि इससे आपके दिमाग को पर्याप्त ऊर्जा मिलती है। हालांकि, यही खाना अगर आप वक्त पर नहीं खाते हैं तो आपका ध्यान बार-बार काम से भटक कर खाने की तरफ जाएगा।
मल्टीटास्किंग करने से
एक समय पर, अगर आप कई सारे काम कर रहे हैं, तो आप किसी एक काम पर कंसंट्रेट नहीं कर पाएंगे। ऐसी स्थिति में आप अपने किसी भी काम पर ध्यान नहीं देंगे, जिससे कोई भी काम आप परफेक्ट तरीके से पूरा नहीं कर पाएंगे। इसलिए मल्टीटास्किंग करने से बचें। बेहतर है कि अगर आप एक साथ बहुत सारे काम कर रहे हैं, तो टाइम मैनेजमेंट अच्छी तरह करें।
सोशल लाइफ में परेशानी
जब भी आप अपने सोशल लाइफ में परेशान होते हैं, तो आप कंसंट्रेट नहीं कर पाते हैं। ऐसी स्थिति में, आपके दिमाग में अलग-अलग बातें चल रही होती हैं। आप हमेशा अलग-अलग मुद्दों के बारे में सोचते रहते हैं, जिसके कारण एकाग्रता भंग होती है।
हेल्थ से जुड़ी समस्याएं
आप अगर स्वास्थ्य से जुड़ी किसी समस्या का सामना कर रहे होते हैं, तो आप एकाग्र नहीं नहीं हो पाते हैं। अक्सर ऐसी स्थिति में, आपका पूरा फोकस आपकी हेल्थ की ओर होता है, तो आपका ध्यान काम पर नहीं लग पाता है।
तनाव में रहने से
किसी भी वजह से आप अगर तनाव से गुज़र रहे होते हैं, तो आप अपने काम पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। तनाव आपके दिमाग को एक जगह स्थिर नहीं रहने देता है, जिससे आप फोकस नहीं कर पाते हैं और हमेशा उलझन में रहने लगते हैं।
नींद पूरी नहीं होने पर
इंसान को हेल्दी रहने के लिए नींद पूरी होना बहुत ज़रूरी है। अगर किसी कारण से आपकी नींद पूरी नहीं होती है, तो आप अपने काम पर फोकस कर ही नहीं पाएंगे। इसके कारण आप जो भी काम करना चाहेंगे उसे अधूरा ही छोड़ देंगे।
एकाग्रता बढ़ाने के उपाय (Ekagrata badhane ke upay)
प्लानिंग करें
जब भी कोई काम करना हो, तो उसकी पूरी तरह से प्लानिंग करें। अगर आप सही तरीके से प्लानिंग करेंगे, तो आप अपने काम पर फोकस कर पाएंगे। वहीं, किसी काम के लिए जो समय आपने तय किया होगा, उस समय पर आपके पास कोई दूसरा काम नहीं होगा। इससे आप एकाग्र होकर अपना काम पूरा कर पाएंगे।
अच्छी नींद लें
अच्छी नींद पॉजिटिव माइंडसेट (Positive Mindset) के लिए बहुत ही ज़रूरी है। नींद पूरी होगी तो आपका दिमाग सही तरीके से काम करेगा, क्योंकि जब आप लगातार काम करते हैं, तो दिमाग थक जाता है और नींद आपके दिमाग की थकान को कम कर देती है।
योग करें
मन और दिमाग को शांत रखने के लिए योग करना बहुत ज़रूरी है। योग करने से आपका दिल, दिमाग और शरीर कंट्रोल में रहता है। योग कर के आप अपने इंद्रियों पर कंट्रोल कर पाते हैं, जिससे आपका दिमाग किसी भी परिस्थिति में विचलित नहीं होता है।
एक्सरसाइज करें
शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए जितना ज़रूरी एक्सरसाइज करना है, उससे ज़्यादा ज़रूरी, दिमाग को शांत रखने के लिए योग करना है। इसके साथ मेडिटेशन भी करें, इससे किसी काम पर कंसंट्रेट करने में मदद मिलेगी।
किताब पढ़ें
किताब पढ़ना ध्यान लगाने के जैसा होता है। अगर आप दुनिया से कट कर किताब पढ़ने में डूब जाते हैं, तो इससे आप फोकस करना सीख जाते हैं। वहीं, अच्छी किताबें पढ़ना दिमाग के लिए सही एक्सरसाइज साबित होता है।
किताब पढ़ते समय आप उसमें इस कदर डूब जाते हैं कि आप अपना सारा तनाव भूल जाते हैं, जिससे आपके अंदर की नेगेटिविटी दूर हो जाती है और आप पॉजिटिव सोचने लगते हैं। इसके अलावा भी किताब पढ़ने के कई सारे फायदे हैं।
जीवन में सफल होने के अलावा भी, एकाग्रता के कई फायदे हैं। एकाग्र होकर हम खुद के द्वारा तय किये हुए हर लक्ष्य को पा सकते हैं। हम जैसे ही एकाग्र होते हैं, तो हमारा दिमाग सही दिशा में काम करता है, जो हमें सही रास्ता दिखाता है।
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि एकाग्रता क्या है, किस स्थिति में हम एकाग्र नहीं रह पाते हैं और इससे हम उबर कैसे सकते हैं। वहीं, हमने आपको एकाग्रता के फायदे भी बताए। इसी तरह के और भी ज्ञानवर्द्धक आर्टिकल पढ़ने के लिए सोलवेदा हिंदी से जुड़े रहें।