पौष्टिक आहार का महत्व

जानें पौष्टिक और संतुलित आहार खाने वाले ज़्यादा खुश कैसे रहते हैं?

रिसर्च के अनुसार भी पौष्टिक और संतुलित आहार खाने वाले लोग आमतौर पर ज़्यादा पॉजिटिव और खुश होते हैं। ऐसे लोग तनाव कम महसूस करते हैं और खुद को ज़्यादा एनर्जेटिक पाते हैं।

एक बार सोच कर देखिए कि अगर आपका पेट भरा हुआ हो और आपके शरीर को वो पोषण मिल रहा हो, जिसकी ज़रूरत है, तो दिमाग भी उतना ही हल्का और खुश रहता है। अक्सर हम ये मान लेते हैं कि खुश रहना सिर्फ माहौल, रिश्तों या पैसे पर निर्भर करता है, लेकिन हकीकत तो ये है कि खाना हम क्या खा रहे हैं, इसका सीधा असर हमारे मूड और मेंटल हेल्थ पर पड़ता है।

रिसर्च के अनुसार भी पौष्टिक और संतुलित आहार खाने वाले लोग आमतौर पर ज़्यादा पॉजिटिव और खुश होते हैं। ऐसे लोग तनाव कम महसूस करते हैं और खुद को ज़्यादा एनर्जेटिक पाते हैं। इसकी वजह है सही खानपान से शरीर को विटामिन, मिनरल्स और ज़रूरी फैटी एसिड्स का मिलना, जो दिमाग में हैप्पी हार्मोन यानी सेरोटोनिन और डोपामिन का स्तर बढ़ाते हैं। यही हार्मोन हमें खुश और रिलैक्स महसूस कराते हैं।

अगर सुबह का नाश्ता पौष्टिक हो, जैसे ताज़े फल, दूध या दलिया, तो पूरा दिन हल्का और एक्टिव बीतेगा। वहीं, अगर आपने जंक फूड और तैलीय खाना ज़्यादा खा लिया तो थकान, चिड़चिड़ापन और उदासी जैसी फीलिंग्स बढ़ सकती है। यही कारण है कि न्यूट्रिशन एक्सपर्ट्स बार-बार कहते हैं कि संतुलित डाइट सिर्फ शरीर को फिट रखने के लिए नहीं, बल्कि मन को खुश और स्थिर रखने के लिए भी ज़रूरी है।

तो चलिए सोलवेदा हिंदी के इस आर्टिकल में हम इस राष्ट्रीय पोषण सप्ताह (National Nutrition Week) के अवसर पर आपको बताएंगे कि पौष्टिक और संतुलित आहार खाने वाले ज़्यादा खुश कैसे और क्यों रहते हैं।

स्वस्थ भोजन और मानसिक स्वास्थ्य है एक-दूसरे से जुड़ा (Swasth bhojan aur maansik swasthya hai ek-doosare se juda)

दिमाग और खाना का सीधा रिश्ता

हमारा दिमाग तभी अच्छे से काम करता है, जब इसे ज़रूरी पोषण मिलता है। जैसे मछली, अखरोट, अलसी के बीज में मिलने वाला ओमेगा-3 फैटी एसिड मूड को बेहतर करने में मदद करता है। इसी तरह हरी सब्जियां, फल और साबुत अनाज शरीर को सिर्फ एनर्जी देने के साथ-साथ दिमाग़ में खुशी के हार्मोन यानी सेरोटोनिन और डोपामिन का स्तर बढ़ाते हैं। यही वजह है कि हेल्दी खाने वाले लोग अक्सर ज़्यादा रिलैक्स, पॉजिटिव और खुश रहते हैं।

ब्लड शुगर का संतुलन बनाए रखना

खाने से जुड़ी बुरी आदतें हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती हैं। जब हम जंक फूड, मीठा या बहुत ऑयली खाना खाते हैं, तो ब्लड शुगर लेवल अचानक ऊपर-नीचे होता है। इसका असर मूड पर भी पड़ता है, कभी अचानक चिड़चिड़ापन, कभी थकान। लेकिन अगर आप संतुलित आहार लेते हैं, जिसमें प्रोटीन, फाइबर और हेल्दी फैट्स सही मात्रा में हों, तो ब्लड शुगर स्टेबल रहता है। इसका सीधा असर मूड पर होता है और इंसान दिनभर ज़्यादा संतुलित और खुश महसूस करता है।

आंत और खुशी का कनेक्शन

आजकल साइंस भी मान चुका है कि हमारी आंत यानी गट हेल्थ का सीधा असर हमारी मानसिक सेहत पर होता है। दही, छाछ, अचार जैसे प्रोबायोटिक फूड्स आंत को हेल्दी रखते हैं। जब पाचन अच्छा हो, तो दिमाग भी हेल्दी रहता है और स्ट्रेस कम होता है। यही वजह है कि पौष्टिक खाना खाने वाले लोग हल्का, एक्टिव और ज़्यादा खुश महसूस करते हैं।

ऊर्जा और नींद पर असर

जिन्हें सही नींद नहीं आती, वे जल्दी चिड़चिड़े हो जाते हैं। संतुलित आहार से शरीर को सभी ज़रूरी विटामिन और मिनरल्स मिलते हैं, जिससे नींद बेहतर आती है और शरीर को गहरी रिकवरी मिलती है। अच्छी नींद का मतलब है, ज़्यादा ऊर्जा, कम तनाव और ज़्यादा खुशी।

आत्मविश्वास और पॉजिटिविटी

हेल्दी खाना खाने से न सिर्फ शरीर अच्छा लगता है, बल्कि दिमाग भी तरोताज़ा रहता है। जब आप खुद को फिट और एनर्जेटिक महसूस करते हैं, तो आत्मविश्वास अपने आप बढ़ता है। आत्मविश्वास, खुशी और पॉजिटिविटी का सबसे बड़ा स्रोत है।

पौष्टिक आहार का महत्व (Paushtik aahar ka mahatva)

हरी सब्जियां, फल, साबुत अनाज, दूध-दही, दालें और नट्स जैसे फूड्स न सिर्फ शरीर को मजबूत बनाते हैं, बल्कि दिमाग को भी तेज और मूड को बेहतर रखते हैं। जंक फूड जहां तुरंत स्वाद देता है, वहीं लंबी अवधि में थकान, मोटापा और चिड़चिड़ापन बढ़ाता है। अगर आप फिट रहना चाहते हैं, अच्छी नींद लेना चाहते हैं और हर दिन एनर्जी से भरपूर रहना चाहते हैं तो संतुलित और पौष्टिक आहार से बेहतर कोई विकल्प नहीं। याद रखिए हेल्दी खाना ही असली इन्वेस्टमेंट है, जो आपकी सेहत और खुशी दोनों का ध्यान रखता है।

यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। साथ ही इसी तरह की और भी जानकारी के लिए पढ़ते रहें सोलवेदा हिंदी।

टिप्पणी

टिप्पणी

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।

A Soulful Shift

Your Soulveda favorites have found a new home!

Get 5% off on your first wellness purchase!

Use code: S5AVE

Visit Cycle.in

×