बनें पॉजिटिव

इन 5 पॉजिटिव कदमों से रखें शांति और सुकून भरे नए साल में कदम

हम अक्सर नए साल में रेज़ोल्यूशन बनाकर कुछ ही सप्ताह में भूल जाते हैं। लेकिन इस बार खुद को थकाने वाले बड़े-बड़े लक्ष्य बनाकर नहीं, बल्कि ज़िंदगी को आसान, शांत और सुकून से भर देने वाले पांच आसान कदमों के साथ साल की शुरुआत करें।

यह साल बस खत्म होने को ही है और हम सभी के मन में एक ही ख्याल चल रहा है, नए साल में बस शांति चाहिए, सुकून चाहिए और थोड़ा-सा मानसिक आराम, जिसे आजकल ढूंढना भी एक काम बन गया है।

लेकिन यह सब पाना इतना मुश्किल भी नहीं है। बस ज़रूरत है कुछ छोटे-छोटे, लेकिन दिल से उठे पॉजिटिव कदमों की, जो आपके आने वाले साल को हल्का, खुशहाल और प्रेरणादायक बना सकते हैं। हम अक्सर नया साल, रेज़ोल्यूशन की लंबी सूची से शुरू करते हैं और कुछ ही सप्ताह में भूल जाते हैं। लेकिन इस बार गेम थोड़ा अलग खेलें, खुद को थकाने वाले बड़े-बड़े लक्ष्य बनाकर नहीं, बल्कि ज़िंदगी को आसान, शांत और सुकून से भर देने वाले पांच आसान कदमों के साथ साल की शुरुआत करें। ये कदम ऐसे हैं, जिन्हें अपनाना भी आसान है और निभाना भी, और सबसे अच्छी बात यह कि इन्हें अपनाने के लिए किसी प्लानर, किसी जिम मेंबरशिप या किसी बड़ी तैयारी की ज़रूरत नहीं है।

तो चलिए, सोलवेदा हिंदी के इस आर्टिकल में नए बदलाव के बारे में बात करते हैं।

इन 5 पॉजिटिव कदमों को उठाकर आप नए साल को बना सकते हैं सुंदर (In 5 positive kadmon ko uthakar aap naye saal ko bana sakte hain sundar)

साल की शुरुआत डिजिटल डिटॉक्स से करें

हम सब जानते हैं कि मोबाइल और सोशल मीडिया कितनी आसानी से हमारी शांति छीन लेते हैं। ज़रा सा स्क्रॉल और मूड बदल जाता है, ध्यान भटक जाता है और कई बार तो दूसरों की लाइफ़ देखकर अनजाने में खुद से बराबरी भी करने लगते हैं। इसलिए नए साल पर सुबह उठते ही फोन न इस्तेमाल करें, रात को सोने से पहले स्क्रीन बंद कर दें और दिन में कुछ समय ऐसा निकालें, जहां आप सिर्फ खुद के साथ हों। आप देखेंगे कि सिर्फ इतना-सा बदलाव भी आपको अंदर से शांत करने लगेगा। दिमाग हल्का महसूस करेगा और सोचना भी क्लियर हो जाएगा। इस डिजिटल डिटॉक्स के साथ इमोशनल डिटॉक्स अपने आप हो जाता है।

एक्सरसाइज करें

शांति सिर्फ मन की बात नहीं है, आधी लड़ाई शरीर से शुरू होती है। अगर हमारा शरीर थका हुआ, सुस्त या भारी महसूस करता है, तो दिमाग भी उलझा-उलझा सा हो जाता है। इसलिए नए साल में एक छोटा-सा नियम बना लें कि दिन में कम से कम 20 मिनट खुद पर इन्वेस्ट करूंगा/गी। ये 20 मिनट चलने के हो सकते हैं, योगा के हो सकते हैं, स्ट्रेचिंग के हो सकते हैं या फिर किसी छोटी-सी एक्सरसाइज के। शरीर थोड़ा-सा एक्टिव होगा, तो दिमाग अपने आप फोकस में आएगा। नींद सुधरेगी, सोचने की क्षमता बढ़ेगी और मूड भी फ्रेश लगने लगेगा।

अपने सर्कल की सफाई

नया साल आते ही हम घर की सफाई करते हैं, ऑफिस सेट करते हैं, पेंडिंग काम खत्म करते हैं, लेकिन एक सबसे ज़रूरी चीज़ भूल जाते हैं, अपने आसपास के लोगों की सफाई। यह मत समझिए कि किसी को अपनी लाइफ़ से हटा देना नेगेटिविटी है।

सच कहें तो अपने मेंटल स्पेस को बचाना सेल्फ-केयर है। उन लोगों को अपने सर्कल से धीरे-धीरे दूर कर दें, जो हर बात में नेगेटिविटी भरते हैं, जिनसे बात करके आपका दिमाग भारी हो जाता है, जो आपकी ग्रोथ रोकते हैं या लगातार आपको कम आंकते हैं। उनकी जगह ऐसे लोगों को जगह दें, जिनसे बात करके आप अच्छा महसूस करते हों, जिनसे सीख मिलती हो, और जिनके साथ आपका मन हल्का महसूस करता हो। आप देखेंगे कि जब आपका सर्कल पॉजिटिव होता है, तो आपका पूरा साल हल्का और सुकून भरा हो जाता है।

कौन सा काम नहीं करना है, उसकी लिस्ट बनाएं

हम नए साल में रेज़ोल्यूशन बनाते हैं, नए गोल सेट करते हैं, लेकिन हम यह कभी नहीं सोचते कि कौन-सी चीज़ें हमें नहीं करनी चाहिए। एक छोटी-सी “कौन सा काम नहीं करना है” की लिस्ट बनाएं। इसमें 4-5 ऐसी आदतें लिख दें, जिन्हें छोड़ने से आपकी लाइफ़ आसान हो जाएगी।

हर दिन 10 मिनट थैंकफुल मोमेंट्स के लिए रखें

आप चाहें कितना भी बड़ा गोल रखें, कितनी भी बड़ी प्लानिंग करें, लेकिन अगर मन भीतर से ग्रेटफ़ुल नहीं है, तो कोई भी अचीवमेंट सुकून नहीं दे सकती। इसलिए रोज़ रात को सिर्फ 10 मिनट निकालें। कागज़ पर 3 बातें लिखें, जिनके लिए आप उस दिन थैंकफुल हैं, चाहे वो छोटी हों या बड़ी।

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि कौन से 5 कदम उठाकर आप शांति और सुकून भरे रह सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। साथ ही इसी तरह की जानकारी के लिए पढ़ते रहें सोलवेदा हिंदी।

टिप्पणी

टिप्पणी

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।

A Soulful Shift

Your Soulveda favorites have found a new home!

Get 5% off on your first wellness purchase!

Use code: S5AVE

Visit Cycle.in

×