हंसी दिमाग,शरीर और इम्यूनिटी का भी रखती है ख्याल,जानें कैसे?

हंसी सिर्फ चेहरे की मुस्कान नहीं, बल्कि दिमाग से लेकर शरीर के कोने-कोने तक एक पॉजिटिव वेव चला देती है। कभी गौर किया है, जब हम दोस्तों के बीच खुलकर हंसते हैं, तो समय का पता ही नहीं चलता।

हम अक्सर सोचते हैं कि सेहतमंद रहने के लिए अच्छी डाइट, एक्सरसाइज और नींद ज़रूरी है, जो कि है भी। लेकिन एक चीज़ है, जिसे हम बहुत हल्के में लेते हैं, जबकि उसका असर हमारे स्वास्थ्य पर बहुत ही गहरा होता है और वो है हंसी। हंसी सिर्फ चेहरे की मुस्कान नहीं, बल्कि दिमाग से लेकर शरीर के कोने-कोने तक एक पॉजिटिव वेव चला देती है। कभी गौर किया है, जब हम दोस्तों के बीच खुलकर हंसते हैं, तो समय का पता ही नहीं चलता। टेंशन जैसे गायब सी हो जाती है। सही मायने में हंसी एक नेचुरल रिफ्रेश बटन है, जो हमारे ब्रेन को रीसेट करता है। यह हमारे इमोशनल सिस्टम को बैलेंस करता है और ब्रेन में ऐसे केमिकल्स छोड़ता है, जो हमें रिलैक्स और खुश महसूस कराते हैं।

वहीं, हंसी से फेफड़े अच्छी तरह से काम करते हैं, हार्ट बीट सुधरती है और मसल्स भी एक्टिव होते हैं। यानी बिना जिम गए, थोड़ा बहुत वर्कआउट भी हो जाता है। और सबसे दिलचस्प बात, हंसी हमारी इम्यूनिटी को भी बूस्ट करती है, यानी बीमारियों से लड़ने की ताकत बढ़ती है, वो भी बिना कोई दवा लिए।

तो चलिए सोलवेदा हिंदी के इस आर्टिकल में हम आपको हंसी दिमाग, शरीर और इम्यूनिटी का कैसे ख्याल रखती है उसके बारे में बताएंगे। साथ ही विश्व हास्य दिवस (World Laughter Day) के साथ–साथ हंसने के फायदे के बारे में भी जानकारी देंगे।

विश्व हास्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है? (Vishva Hasya Divas kab aur kyu manaya jata hai?)

विश्व हास्य दिवस हर साल मई महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है। इस दिन का मकसद बहुत सिंपल लेकिन असरदार है, लोगों को हंसने का महत्व याद दिलाना और ये बताना कि हंसी एक जरूरी दवा है जो ज़िंदगी को आसान बना सकती है। इसकी शुरुआत 1998में डॉ. मदन कटारिया ने की थी, जो लाफ्टर योगा मूवमेंट के फाउंडर हैं। उनका मानना था कि अगर हम हंसने की आदत डाल लें, तो दुनिया में पॉजिटिविटी, शांति और सेहत खुद-ब-खुद आ जाएगी।

हंसी वो अनमोल दवा है जो दिमाग, शरीर और इम्यूनिटी का रखती है ख्याल (Hansi wo anmol dava hai, jo dimag, sharir aur immunity ka rakhti hai khyal)

आज की भाग–दौड़ भरी ज़िंदगीमें तनाव, चिंता और थकान बहुत ही आम बात हो गई है। लेकिन इस टेंशन से भरे माहौल में हंसी एक ऐसी राहत है, जो दवा के बिना इलाज करती है। जब हम हंसते हैं, तो दिमाग एंडॉर्फिन, डोपामिन और सेरोटोनिन जैसे खुश रहने वाले हार्मोन्स छोड़ता है। इससे तनाव छूमंतर हो जाता है और मन खुश हो जाता है। वहीं, फिजिकल हेल्थ की बात करें तो हंसी दिल की सेहत सुधारती है, ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाती है और मसल्स को रिलैक्स करती है। हंसते वक्त फेफड़ों में ज़्यादा ऑक्सीजन जाती है, जिससे शरीर एनर्जेटिक महसूस करता है। इस तरह हंसी एक छोटा-सा कार्डियो वर्कआउट बन जाती है।

वहींयहइम्यून सिस्टमको भी बेहतर करती है,जो हमारी बॉडी की सबसे बड़ी सुरक्षा लाइन है। रिसर्च बताते हैं कि नियमित रूप से हंसने वाले लोगों में नेचुरल किलर सेल्स और एंटीबॉडीज ज़्यादा सक्रिय रहते हैं, जो शरीर को बीमारियों से बचाते हैं।हंसने से अद्भुत स्वास्थ्य लाभमिलते हैं, मतलब, हंसी आपकी इम्यूनिटी को अंदर से शील्ड देती है। इतना ही नहीं, हंसी रिश्तों में मिठास घोलती है, लोगों को जोड़ती है और सामाजिक तनाव को कम करती है। जब आप किसी के साथ खुलकर हंसते हैं, तो आपके बीच एक ऐसा रिश्ता बनता है जो शब्दों से नहीं, भावनाओं से बंधा होता है।

विश्व हास्य दिवस के अवसर पर हमने आपको हंसने के फायदे के बारे में बताया। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। साथ ही इसी तरह की और भी जानकारी के लिए पढ़ते रहें सोलवेदा हिंदी।

टिप्पणी

टिप्पणी

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।