बिल्ली पालने से क्या फायदा

आपकी कैट रख रही है आपके मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान: जानें कैसे?

आज के दौर में जहां स्ट्रेस, एंग्जाइटी जैसे शब्द आम होते जा रहे हैं, वहां कई बार राहत हमें सबसे अनएक्सपेक्टेड जगह से मिलती है, जैसे हमारी पालतू बिल्ली से।

अक्सर लोग सोचते हैं कि बिल्ली पालने से क्या फायदा होता है। तो इस भाग–दौड़ भरी ज़िंदगी में जब पूरे दिन काम करने के बाद आप घर आते हैं, तब सिर भारी होता है, मन उलझा होता है और लगता है कि कुछ पल के लिए दुनिया से कहीं भाग जाऊं। तभी दरवाज़े पर कोई अपनी पूंछ हिलाती हुई आपका इंतज़ार कर रही होती यानी आपकी कैट। वो न कोई सवाल पूछती है, न कोई सलाह देती है बस आपके पास आकर बैठ जाती है। और उसी पल सब कुछ थोड़ा हल्का लगने लगता है।

आज के दौर में जहां स्ट्रेस, एंग्जाइटी जैसे शब्द आम होते जा रहे हैं, वहां कई बार राहत हमें सबसे अनएक्सपेक्टेड जगह से मिलती है, जैसे हमारी पालतू बिल्ली से। उसकी धीमी आवाज़ और मासूम सी निगाहें, जो आपके मूड को बिना कहे पढ़ लेती हैं, आपके बिना जाने आपकी बिल्ली आपके मेंटल वेलबीइंग का एक साइलेंट केयर सिस्टम बन जाती हैं।

कई रिसर्च बताते हैं कि कैट्स के साथ समय बिताने से ब्लड प्रेशर कम होता है, तनाव घटता है और एक गहरा इमोशनल कनेक्शन बनता है, जो अकेलेपन और चिंता में बहुत मदद करता है। कैट्स कोई काउंसलर नहीं होतीं, लेकिन उनके पास वो जादू  ज़रूर होता है, जो शब्दों से परे है।

तो चलिए इस राष्ट्रीय बिल्ली दिवस (International Cat Day) के अवसर पर सोलवेदा हिंदी के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आपकी कैट आपके मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान किस तरह से रख ही है।

इन तरीकों से कैट रखती हैं हमारे मेंटल हेल्थ का ध्यान (In tareekon se cat rakhti hain humare mental health ka dhyan)

तनाव कम करने में मदद

जब आप थक-हार कर घर लौटते हैं और आपकी कैट दरवाज़े पर आकर ‘म्याऊं’ करके आपका स्वागत करती है, तो उस एक पल में जो स्माइल आपके चेहरे पर आती है, वो किसी दवा से कम नहीं है। रिसर्च भी कहती है कि कैट की ‘म्याऊं’ दिमाग को रिलैक्स करने का काम करती है।

निःशर्त प्यार का एहसास

कैट्स शायद आपके ऊपर उछल-कूद ना करें, लेकिन वो आपको हर वक्त नोटिस करती हैं। जब आप उदास होते हैं, तब वो आपके पास आकर चुपचाप बैठ जाती हैं, ना कोई सवाल, ना कोई सलाह। बस साथ। और कभी-कभी सिर्फ साथ ही काफी होता है।

रूटीन में ला देती हैं संतुलन

कैट्स बहुत रूटीन-लवर होती हैं, उन्हें टाइम से खाना चाहिए, पानी चाहिए, खेलने का समय चाहिए और जब आप उनकी केयर करते हैं, तो आप भी एक स्थिर रूटीन में आ जाते हैं। ये रूटीन, खासकर मानसिक थकावट या डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होती है।

अकेलेपन की सबसे अच्छी दवा

आजकल के भाग–दौड़ भरे जीवन में कई लोग अकेलेपन से जूझ रहे हैं। ऐसे में एक कैट का साथ, जो न ज़्यादा डिमांडिंग होती है, न ही ओवर-एक्सप्रेसिव, एक बेहतर संतुलन लेकर आता है। वो आपके पास होती है, लेकिन आपको स्पेस भी देती है।

माइंडफुलनेस सिखाती हैं

कैट्स हर चीज़ को बड़े ध्यान से देखती हैं—एक उड़ती हुई मक्खी, हवा में हिलता पर्दा। उनके साथ रहकर आपको भी चीज़ों को समझने का हुनर आता है। यानी आप भी धीरे-धीरे माइंडफुल होना सीखते हैं, जो कि तनाव को कम करने का बेहतरीन तरीका है।

छोटे-छोटे पलों में खुश रहना सिखाती हैं

जब आपकी बिल्ली अचानक आपके गोद में आकर बैठ जाती है, या सोते समय आपके सीने पर आकर लेटती है, वो पल आपको बताता है कि ज़िंदगी की सबसे कीमती चीज़ें कभी-कभी बहुत साधारण होती हैं।

इस आर्टिेकल में हमने आपको राष्ट्रीय बिल्ली दिवस के अवसर पर बताया कि कैट्स हमारे लिए कितनी ज़रूरी हैं और वो कैसे हमारे मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। साथ ही इसी तरह की और जानकारी के लिए पढ़ते रहें सोलवेदा हिंदी।

टिप्पणी

टिप्पणी

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।

A Soulful Shift

Your Soulveda favorites have found a new home!

Get 5% off on your first wellness purchase!

Use code: S5AVE

Visit Cycle.in

×