काल्पनिक कथा, काल्पनिक कहानी

तिलिस्म, जादू और सुपरहीरो: जानिए क्यों पढ़ना चाहिए काल्पनिक कथा-साहित्य

काल्पनिक कहानी(Fictional Stories), उपन्यास पढ़ने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि वह आपके भीतर बसे हीरो को उजागर करता है और जब चारों तरफ निराशा दिखाई दे तब यह हमें याद दिलाता है कि असंभव भी संभव हो सकता है।

कल्पना कीजिए कि आप ऐसी जगह हैं जहां आप खूंखार ड्रैगन (Dreaded Dragon) से मुकाबला करते हैं और आपके हाथ की जादुई छड़ी जो आप चाह कर देती है। बड़ा रोमांचक (Thriller) लगता है न? जी हां, जैसे ही आप काल्पनिक कथाओं की पुस्तकें पढ़ना (Book Reading) शुरू करते हैं वैसे ही रोमांच से आप सराबोर हो जाते हैं। इससे न केवल आप रोज़ाना होने वाली जीवन की कड़वी सच्चाइयों से दूर निकल पाते हैं, बल्कि अपने कल्पनालोक में खो जाते हैं। काल्पनिक कथा-साहित्य (Fiction Story) के बारे में यह मुहावरा भी सच है कि ‘अच्छी किताब के साथ हो लीजिए।’

साहित्य के संदर्भ में काल्पनिक कथाओं का मतलब ऐसी कहानियों से है जो तर्क से परे होती है और इसलिए कृत्रिम लगती है। पौराणिक पशुओं से लेकर प्राकृतिक पशुओं के मानवी किरदार बनने तक तर्कहीनता के ये तत्त्व हमारे कल्पनालोक में विचरण करते रहते हैं। कुछ लोगों को यह असंभव सा लगता है। जादू, प्राणी और अजीबो-गरीब नामों की इस काल्पनिक दुनिया से ऐसे लोग भ्रमित हो सकते हैं, जिन्होंने कभी पहले ऐसा काल्पनिक कहानी व साहित्य न पढ़ा हो।

काल्पनिक उपन्यास (Fantasy Novel) के पाठक इस बात से परिचित होते हैं कि काल्पनिक उपन्यास वाकई चमत्कृत व विस्मित कर देता है। काल्पनिक उपन्यास पढ़ने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि वह आपके भीतर बसे हीरो को उजागर करता है और जब चारों तरफ निराशा दिखाई दे। तब यह हमें याद दिलाता है कि असंभव भी संभव हो सकता है।

इसलिए काल्पनिक साहित्य पढ़ने के कुछ फायदों को को हम यहां बता रहे हैं।

कड़वी सच्चाई से राहत

हम बहुत व्यस्त ज़िंदगी (Busy Life) जीते हैं और रोज़ की सांसारिक आपाधापी में उलझे होते हैं। इससे राहत पाने के लिए कुछ लोग पुस्तकों का सहारा लेते हैं। पढ़ने से दिमाग को ऊर्जा मिलती है। अंग्रेजी के मशहूर उपन्यासकार जेआरआर टोल्किन (J.R.R. Tolkien) के ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स (The Lord of the Rings)’ और ‘द हॉबिट’ तथा जेके रोलिंग (JK Rowling) की ‘हैरी पॉटर (Harry Potter)’ श्रृंखला में शरारती, रहस्यमय और जादुई प्राणी हर जगह मौजूद होते हैं और पाठकों को काल्पनिक दुनिया की सैर करवाते हैं। जब आप ये पुस्तकें पढ़ते हैं तब आप इन कहानियों में खो जाते हैं और इस तरह आप अपने जीवन की कड़वी सच्चाइयों से कुछ समय के लिए निजात पा लेते हैं तथा भूल जाते हैं कि आपको कोई और काम भी करना है या कोई प्रोजेक्ट पूरा करना है।

आपकी रचनात्मकता बढ़ती है

काल्पनिक कथाएं आपके भीतर रचनात्मकता (Creativity) की जो ऊर्जा भर देती है उसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता। काल्पनिक कथाओं की पुस्तकें आपको बहुत क्रियाशील और एकाग्र बना देती है तथा आपका दिमाग उसी पर केंद्रित हो जाता है। कुछ शब्द पढ़ते ही उनके अर्थों को समझने और उन शब्दों के इस्तेमाल करने की हम कोशिश करते हैं। जब आप पढ़ रहे होते हैं तब आपके दिमाग में छवियां निर्मित होती हैं, विचार उभरते हैं और राय बनती है। अपने तर्कों के जरिए आप इन सब बातों को रेखांकित करते हैं। मस्तिष्क की इस क्रिया से आपकी रचनात्मकता व कल्पनाओं को विस्तार मिलता है। काल्पनिक कथाओं के लेखकों की अपनी अनोखी दुनिया होती है। जब आप उन्हें पढ़ते हैं तब आप उनके मन में झांकते हैं। इस तरह एक नया नज़रिया सृजित होता है और इससे अपने विचारों को नया रूप देने के लिए नई और बेहतर राह मिलती है।

कल्पनाओं का विस्तार होता है

जब आप काल्पनिक कहानी की पुस्तक पढ़ते हैं तब आप इंद्रियों की पहुंच से बाहर (अतींद्रिय) दुनिया में प्रवेश कर लेते हैं। चाहे आप राक्षसों से लड़ रहे हो या जादुई पहाड़ों में रास्ता तलाश रहे हो, काल्पनिक कहानी की पुस्तक पढ़ने से आपकी कल्पनाओं को मुक्त आकाश मिलता है। किताब के वर्णन के अनुरूप आप अपने लिए उसमें अपनी जगह बना लेते हैं। पुस्तक पढ़ने से कल्पनाओं को दिशा मिलती है और आप उन जगहों पर होने, संस्कृति को अपनाने और जीने का अनुभव करते हैं; अन्यथा ये चीज़ें शायद आपको पता न चलती और ऐसी जगहों पर आप जाते भी नहीं।

विवेचनात्मक सोच का विकास

लगभग हर काल्पनिक कथाओं की किताब में काल्पनिक कहानी का अपना विषय होता है। प्रेम, विश्वासघात, संस्कृति, अच्छाई बनाम बुराई जैसे विषय आपके अंतर्मन को झकझोर देते हैं और आपकी गंभीर और विवेचनात्मक क्षमताओं को उभारते हैं। विवेचनात्मक सोच का मतलब है अपने आप से  प्रश्न पूछना, ताकि आप उस विषय को जानें, उसके अर्थ को पकड़े और उसके महत्व का आंकलन करें। मिसाल के तौर पर, ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ को पढ़ते समय मैत्री, त्याग और मतभिन्नता को स्वीकार करने की सीख मिल सकती है। इन सब बातों से आपकी विवेचनात्मक क्षमता का विकास होता है। हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू में छपे एक लेख में कहा गया है कि “अध्ययनों में पाया गया है कि कथा साहित्य पढ़ने का हमारे मस्तिष्क पर प्रभाव पड़ता है। शोध से पता चलता है कि कथा साहित्य पढ़ने से जानकारी का विश्लेषण करने की मस्तिष्क की क्षमता बढ़ती है। यह क्षमता प्रभावी निर्णय लेने में काम आती है।”

आपमें संवेदना जगाती है

पुस्तक पूरी करने पर क्या आपमें कभी किरदारों के प्रति संवेदना जागी है? हमारा मस्तिष्क चीज़ों के पैटर्न और अर्थ जानने की कोशिश करता है और कहानियां इसका बहुत बड़ा माध्यम होती हैं। जब आप काल्पनिक कथाओं की किताब पढ़ते हैं तब आप जीवन के प्रति नया नज़रिया पाते हैं। आप ऐसा इसलिए अनुभव करते हैं क्योंकि काल्पनिक कथा ने आपमें संवेदना जगाई है। द ग्रेटेस्ट मैजिक ऑफ हैरी पॉटरः रिड्यूसिंग प्रेजिडेज़ नामक 2014 में किए गए एक अध्ययन में कहा गया है कि हैरी पॉटर पढ़कर इटली और ब्रिटेन के छात्र अप्रवासियों, शरणार्थियों और एलजीबीटी समुदाय के प्रति अधिक संवेदना अनुभव करने लगे।

ऐसी किताबें पढ़कर आप किरदारों की भावनाओं और समस्याओं को समझ पाते हैं तथा लिंग, नस्ल और संस्कृति के बारे में आपका नज़रिया और व्यापक बनता है। इससे आपमें संवेदना का भाव जागृत होता है।

बुलंद होते हैं हौसले

प्रत्यक्ष जीवन में आपको लग सकता है कि इस दुनिया में न्याय नहीं है और यह दुनिया बेईमानों से भरी हुई है। इससे आपके हौसले टूट सकते हैं और लग सकता है कि मानो आपका कोई अस्तित्व ही नहीं है। लेकिन, ज्यादातर काल्पनिक उपन्यासों में नायक अपने से ताकतवर विरोधी को पराजित कर देता है या राह में चाहे जितनी अड़चनें हो उन पर विजय पाकर अपने गंतव्य तक पहुंचता है। मिसाल के तौर पर क्या आपने अनुभव किया है कि हैरी पॉटर को वोल्डेमोर्ट को पराजित करते देख हम कितने खुश हो जाते हैं? इससे कठिनाइयों का सामना करते हुए जीवन जीने की उम्मीदें जगती हैं। मनुष्य ऐसी कहानियां गढ़ता है; क्योंकि वे नैराश्य से न हारने की सबक देती है।

तनाव घटता है

काल्पनिक कथाओं के उपन्यास रोचक होते हैं। उन्हें पढ़ने में मजा आता है। आप ऐसे किरदारों से मिलते हैं जो अनगिनत कठिनाइयों से जूझते हुए अपना रोमांचक सफर पूरा करते हैं। जब आप ये कहानियां  पढ़ते हैं तब आप इन साहसिक कथाओं में खो जाते हैं। इससे रोज़मर्रा की चिंताओं और तनावों से आप मुक्त हो जाते हैं। ‘स्ट्रेस मैनेजमेंट स्ट्रैटजिस फॉर स्टूडेंट्सः इमीडिएट इफेक्ट्स ऑफ योगा, ह्यूमर एण्ड रीडिंग ऑन ट्रेस’ नामक अध्ययन का निष्कर्ष है कि योग और हास्य की तरह ही 30 मिनट तक किताब पढ़ने से रक्तचाप, दिल की धड़कनों और मानसिक तनाव में कमी आती है।

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।