सीमा की शादी को पांच साल हो गए थे और लाख कोशिशों के बाद भी बच्चा नहीं हो पा रहा था। सीमा और उसका पति राहुल पढ़ें लिखे थे। पर राहुल का परिवार पुरानी विचारधाराओं को मानने वाला था। सीमा के कोई बच्चा ना होने पर उसकी सास उसे ताने देती और राहुल से दूसरी शादी करने के लिए कहती थी।

एक दिन इन सब बातों से तंग आकर सीमा ने अपने पति से अलग होने का फैसला किया। जिसपर उसके पति ने बड़ी आसानी से हामी भर दी। सीमा को लगा था, राहुल उससे बहुत प्यार करता है। उसके कहने पर भी उसका साथ कभी नहीं छोड़ेगा। पर उसने तो एक बार में ही सीमा की बात मानकर, उसे तलाक देने की तैयारी शुरू कर दी।

इस बात से सीमा के दिल पर गहरी चोट लगी और एक दिन किसी से बिना कुछ कहे ही वो घर छोड़ कर चली गई।

घर छोड़ने के बाद सीमा ने स्कूल में नौकरी करना शुरू कर दिया। वहां वो बच्चों को डांस सिखाने लगी। ऐसे ही बहुत साल बीत गए और सीमा ने खुदकी डांस एकेडमी खोल ली।

सीमा की डांस एकेडमी इतनी मशहूर थीकि लोग दूर-दूर से आकर, सीमा को अपने बच्चों को डांस सिखाने के लिए कहते थे।

इस बात से अंजान कि यह सीमा की डांस एकेडमी है, एक दिन राहुल अपनी दूसरी पत्नी के साथ अपनी 5 साल की बेटी का एडमिशन करवाने वहां आया। वहां सीमा को देखकर वो चौंक गया। सीमा भी उसे देखकर हैरान थी।

उसे ऐसे बीवी बच्चे के साथ देखकर, जैसे सीमा के दबे हुए घाव फिर हरे हो गए हों।

“तुम अब डांस सिखाती हो?”राहुल ने सीमा से पूछा तो सीमा ने उसकी तरफ देख कर हां में गर्दन हिलाई।

“ये मेरी बेटी है।” राहुल ने अपनी बेटी का हाथ पकड़कर कहा।

“अच्छा। और वो मेरे बच्चे हैं।” सीमा ने वहां डांस प्रैक्टिस कर रहे बच्चों की तरफ इशारा करते हुए कहा।

तुमने दोबारा शादी नहीं की? राहुल ने पूछा।

“अब मेरे इतने सारे बच्चे हैं कि किसी और के लिए कभी वक्त ही नहीं मिला।” सीमा ने कहा और बच्चों को डांस सिखाने आगे बढ़ गई।

राहुल वहां खड़ा होकर सीमा को देखता रहा फिर अपनी बच्ची का एडमिशन करवाकर वापस लौट गया।