अंतिम परीक्षा

अंतिम परीक्षा

जीवन भले ही कितना भी मुश्किल भरा क्यों न लगे, संकट के दौर से गुजरने के बाद हमेशा कुछ अच्छा ही होता है।

वह प्रतिष्ठित सरकारी पद (Prestigious Government Exam) पाने के लिए प्रतियोगी परीक्षा के लिए निर्धारित आयु सीमा को पार कर चुका था और यह अंतिम परीक्षा उसके लिए आखिरी मौका था। उसने कॉलेज के अपने सभी मित्रों को प्रमोशन की सीढ़ियां चढ़ते और आलीशान बंगला और कार खरीदते हुए देखा था। इस बीच वह घर पर रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हुए पांच बार असफल भी हो चुका था।

वर्षों से बेरोजगार (Unemployment ) रहने की वजह से उसकी बचत भी समाप्त हो गई थी। उसके परिजन भी जो पहले उत्साह बढ़ाते थे वे अब सांत्वना देने का सफर तय कर चुके थे। इस दौर के बाद वह दौर भी आया जब सभी लोगों ने उसे उसके हाल पर छोड़ दिया।

आज उसकी परीक्षा का इंटरव्यू तय था और तड़के के दो बज चुके थे। यदि वह आज सफल नहीं हुआ, तो 5 साल के बाद भी वह नौकरी नहीं पा सकेगा।

यह उसके लिए अंतिम परीक्षा थी। उसके हाथ पैर फूल रहे थे।

अलार्म बजते ही वह तपाक से बिस्तर से बाहर निकल आया। एक गहरी सांस लेकर उसने खुद को संतुलित किया और फिर विगत 40 वर्षो से देख रहे अपने सरकारी नौकरी के सपने को याद करते हुए उत्साहपूर्वक मुस्कुरा दिया

वर्षों बीत चुके थे, लेकिन लगता था मानो कल की ही बात हो। उसका इंटरव्यू, जो उसका फाइनल एग्जाम था, में देरी से पहुंचने के कारण उसे बाहर कर दिया गया था। घर लौटते वक्त उसे लोकल बस में अपनी जीवन संगिनी मिल गई थी। दोनों ने कड़ी मेहनत करते हुए फूड डिलीवरी बिजनेस शुरू किया था और आज शून्य से करोड़ों रुपयों तक का सफर तय कर लिया था।

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।

A Soulful Shift

Your Soulveda favorites have found a new home!

Get 5% off on your first wellness purchase!

Use code: S5AVE

Visit Cycle.in

×