यूं तो आम तौर पर किसी भीड़-भाड़ वाली जगह पर दो नज़रें टकराती हैं और प्यार हो जाता है। पर रवि और पारूल का प्यार, नज़रें मिलने से नहीं बल्कि ब्लडग्रुप मिलने से शुरू हुआ। 

उस दिन सड़क पर किसी अमीरज़ादे ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिसे रवि अपनी गाड़ी में हॉस्पिटल आया था। बुजुर्ग का खून बहुत बह चुका था। जब डॉक्टर ने रवि को खून का इंतज़ाम करने को कहा, तो रवि उस अंजान आदमी को तुरंत अपना खून देने के लिए तैयार हो गया।

डॉक्टर ने रवि के खून का सैम्पल लिया ही था कि बुजुर्ग की बेटी पारुल हड़बड़ाते हुए हॉस्पिटल आई और रवि को थैंक्यू कहते हुए बोली, “आपने सही वक्त पर मेरे पिता को हॉस्पिटल लाकर मुझपर बहुत एहसान किया है। थैंक्यू!… अब आप और तकलीफ मत लीजिए। मैं अपने पापा को खून दे दूंगी।” 

पारूल की बात सुनकर डाक्टर तुरंत बोल पड़े, “अरे पर तुम्हारे पिता का खून बहुत बह चुका है। उन्हें बहुत सारे खून की ज़रूरत है। इसलिए आप दोनों को ही खून देना होगा!…और अच्छी बात ये है कि आप दोनों का ही ब्लडग्रुप सेम है, हम आसानी से आपका खून उन्हें चढ़ा सकते हैं।” 

फिर रवि और पारूल ने पारुल के पिता को खून देकर, उनकी जान बचा ली।

जब पारुल के पिता खतरे से बाहर आ गए तो डॉक्टर ने पारूल को ये खुशखबरी सुनाते हुए कहा, “शुक्र है कि रवि जी ने सही वक्त पर खून देकर, आपके पिता की जान बचा ली। अगर आज आप दोनों का ब्लडग्रुप एक ही ना होता, तो बहुत बड़ी मुसीबत आ सकती थी, क्योंकि अभी हमारे हॉस्पिटल में इस ग्रुप का ब्लड अवेलेवल नहीं था।”

यह सुनकर पारूल ने रवि की तरह देखा कहा, “आपका एक बार फिर से बहुत-बहुत शुक्रिया! आपने आज एक अंजान के लिए जो किया है, वो कोई नहीं करता।…थैंक्यू सो मच!”

इसपर रवि ने पारूल की आंखों में आंखें डालते हुए, थोड़े मजाकिया लहजे में कहा, “ये तो मेरा फर्ज़ था…और वैसे भी अब मैं आपके लिए अंजान कहां? अब तो हमारा खून का रिश्ता जो हो गया है।”

इस पर पारुल ने मुस्कुराते हुए कहा, “हां! एक ही ब्लडग्रुप का रिश्ता!” और इस तरह एक प्रेम कहानी हवा में अपनी खुशबू बिखेरने लगी।