विश्व युवा कौशल दिवस पर जानें युवाओं के लिए भारत सरकार की योजनाएं

आज के समय में भी भारत देश में न जाने कितने युवा बेरोज़गार हैं, अशिक्षित हैं या फिर कम पैसों की नौकरी करने को मजबूर हैं। ठीक यही हालत, विश्व के कई और देशों के युवा की है। इसी को ध्यान में रखते हुए और इसके प्रति सभी को जागरुक करने के लिए विश्वभर में 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day in hindi) मनाया जाता है।

हमारे देश के साथ-साथ दुनियाभर में कई ऐसे देश हैं जहां युवाओं को अच्छी शिक्षा और रोजगार के पर्याप्त मौके नहीं मिल पाते हैं। युवा किसी भी देश के लिए रीढ़ की हड्डी की तरह होते हैं। अन्य लोगों के मुकाबले जवान लोग किसी भी देश के लिए अपना समय, अपनी मेहनत, अपनी स्किल्स ज्यादा इंवेस्ट कर सकते हैं। एक देश में युवाओं की जनसंख्या से ही, उस देश के भविष्य का अंदाजा लगाया जा सकता है। युवा लोग किसी भी देश के लिए नींव की तरह होते हैं, जिनकी आधार पर पूरे देश का निर्माण किया जा सकता है। नींव जितनी मजबूत होगी, इमरात उतनी ही ऊंची बनेगी यानि युवा जितने सशक्त होंगे, देश उतना ही आगे बढ़ेगा।

लेकिन, युवाओं की संख्या अधिक होने के बावजूद, उन्हें शिक्षा और रोजगार के अवसर सही ढंग से नहीं मिले तो किसी भी देश के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी। इसका सीधा असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। जवान लोगों को शिक्षा नहीं मिलेगी तो उन्हें अच्छी नौकरी नहीं लगेगी, अच्छी नौकरी नहीं लगने पर वो कम कमाएंगे, जिससे उनके परिवार को भी अपना जीवन गरीबी में बिताना पड़ेगा और ये सिलसिला चलता ही रहेगा। इसके बाद देश को टैक्स देने वाले लोग कम हो जाएंगे, जिससे आगे चलकर सरकार कर्ज में डूब जाएगी और पूरा देश गरीबी की ओर जाने लगेगा। सब कुछ युवाओं से जुड़ा हुआ है, इसीलिए युवाओं को सशक्त बनाना बहुत जरूरी है।

आज के समय में भी भारत देश में न जाने कितने युवा बेरोज़गार हैं, अशिक्षित हैं या फिर कम पैसों की नौकरी करने को मजबूर हैं। ठीक यही हालत, विश्व के कई और देशों के युवा की है। इसी को ध्यान में रखते हुए और इसके प्रति सभी को जागरुक करने के लिए विश्वभर में 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day in hindi) मनाया जाता है।

विश्व युवा दिवस कब मनाया जाता है?

श्रीलंका की पहल पर संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly- UNGA)  ने हर साल विश्व युवा कौशल दिवस मनाने का ऐलान किया था। 11 नवंबर 2014 में यह पहल की गई थी। इसके बाद हर साल 15 जुलाई के दिन विश्व युवा कौशल दिवस यानी वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे मनाया जाने लगा। इसे लेकर विश्वभर में कई तरह के आयोजन किए जाते हैं। अलग-अलग देशों की सरकार इस दिन पर देश के युवाओं के लिए कई कदम उठाती है और कई योजनाओं की घोषणा करती है। आइए हम भारत देश की योजनाओं के बारे में जानते हैं।

युवाओं के लिए भारत सरकार ने उठाएं हैं कौन-कौन से कदम?

भारत सरकार ने कई कदम उठाएं जो युवाओं को शिक्षा, रोजगार और व्यवसाय में मदद करने के लिए हैं। आइए जानते हैं वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे के लिए भारत सरकार के द्वारा जारी की गईं कुछ खास योजनाएं।

स्किल इंडिया मूवमेंट –  (Skill India Movement)

भारत सरकार ने इस बात को समझा की देश की पूरी का पांचवा हिस्सा युवा ही हैं, जिनमें से एक बड़ा बेरोजगार है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 2015 में स्किल इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की। इसका मकसद था देश के युवाओं को अलग-अलग स्किल्स सीखाकर उन्हें देश की अलग-अलग इंडस्ट्री में काम करने के लिए तैयार करना। साथ ही इस योजना का उद्देश्य युवाओं को शिक्षित करना और उनकी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाना। इस योजना के तहत 2022 तक 40 करोड़ लोगों को शिक्षित करना था।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमवाईके) – (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana – PMKVY)

इस योजना की शुरुआत साल 2015 में की गई था। इसका उद्देश्य था भारत के युवाओं को मुफ़्त में स्किल्स सीखाना ताकि वो बेहतर ढंग से नौकरी कर पाएं। इसके बाद 2021 में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 में 300 से भी अधिक स्किल्स कोर्स लॉन्च किये गए हैं ताकि भारत के युवा ऐसी स्किल्स को सीख पाएं जो आज के समय की जरूरत हैं और इन कोर्स की मदद से उन्हें अच्छी जॉब मिल सके।

उन्नत व्यावसायिक प्रशिक्षण स्कीम (एवीटीएस) – (Advanced Vocational Training Scheme – AVTS)

एवीटीएस स्कीम के अंतर्गत सरकार, युवाओं के लिए शॉर्ट टर्म कोर्स लेकर आती है। ये कोर्स एक हफ्ते से लेकर छह हफ्ते तक के होते हैं। आज के समय में भारत की इंडस्ट्री में किस तरह के काम की जरूरत है, इसे ध्यान में रखते हुए सभी कोर्स को डिजाइन किया जाता है। इन कोर्स को पूरा करने के बाद एक युवा अपने स्किल्स के अनुसार इंडियन इंडस्ट्री के किसी भी क्षेत्र में नौकरी कर सकता है।

प्रधानमंत्री कौशल केंद्र (पीएमकेके) – (Pradhan Mantri Kaushal Kendras – PMKK)

स्किल इंडिया मिशन के अंतर्गत ही इस स्कीम को सरकार के द्वारा लॉन्च किया गया था। इस स्कीम में कई तरह के कोर्स होते हैं, जो जॉब की तलाश कर रहे युवाओं की ट्रेनिंग को ध्यान में रखकर डिजाइन किये जाते हैं। इसके ट्रेनिंग सेंटर देश के हर जिले में होते हैं, जहां युवाओं को शिक्षित किया जाता है।

शिल्पकार प्रशिक्षण योजना (सीटीएस) – (Craftsman Training Scheme – CTS)

सरकार की इस स्कीम में युवाओं को इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (Industrial Training Institutes) के जरिए ट्रेनिंग कोर्सेज दिए जाते हैं। इस योजना का उद्देश्य है अलग-अलग ट्रेड यानी व्यवसाय में स्किल युवाओं की उपलब्धता को बढ़ाना और युवा पीढ़ी के बीच रोजगार को कम करना।

इनमें से कुछ योजनाएं लंबे समय से चली आ रही हैं तो कुछ भारत सरकार के द्वारा हाल में ही शुरू की गईं हैं। हर योजना में युवाओं को ट्रेनिंग अलग तरीके से दी जाती है, लेकिन सबका उद्देश्य भारत के युवाओं को शिक्षित बनाना, रोजगार उपलबद्ध कराना और उन्हें बिजनेस के लिए तैयार करना ही है। सरकार ने विश्व युवा कौशल दिवस पर यह सुनिश्चित करना चाहा कि युवाओं को बेहतर बनाकर वो देश का भविष्य बेहतर बना पाएं।

आज आपने जाना विश्व युवा कौशल दिवस क्यों और कब मनाया जाता है और युवाओं के लिए भारत सरकार ने कौन-कौन से कदम उठाएं हैं। ऐसी ही जानकारी भरे आर्टिकल के लिए पढ़ते रहें सोलवेदा हिंदी पर।