आज हमनें जिन्हें खोया है उनके लिए पूरे देश की आंखों से आंसू छलक रहें हैं, क्योंकि वे मात्र एक बिजनेसमैन नहीं थे बल्कि अपने जीवनकाल में उन्होनें कई लोगों की ज़िंदगियां बदलीं। वो इंसान कोई और नहीं बल्कि रतन टाटा थे। शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और रोज़गार जैसी कई फील्ड में रतन टाटा ने अपना योगदान दिया। यही नहीं बल्कि कई प्राकृतिक आपदाओं में भी रतन टाटा ने अपने देशवासियों का साथ नहीं छोड़ा। कैंसर रिसर्च, बाल स्वास्थ्य, और मातृत्व देखभाल के लिए उन्होनें बड़े स्तर पर निवेश किया है।
उनका नाता सिर्फ इंसानों से नहीं बल्कि जानवरों से भी उतना ही गहरा था। उन्हें खासतौर पर कुत्तों से अधिक लगाव था। वो अक्सर स्ट्रीट डॉग्स को प्यार करते और खाना खिलाते नज़र आते थे। जानवरों के हित में काम करने वाली कई एनजीओ में उन्होनें बड़े स्तर पर निवेश किया।
एक बेहद परोपकारी व्यक्ति रतन टाटा की पूरी ज़िंदगी एक अच्छी किताब की तरह है, जो हमें जीवन के कई पाठ पढ़ाती है। आज रतन टाटा हमारे बीच नहीं हैं। मगर उनकी यादें और उनकी सीख हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती रहेंगी। तो चलिए, आज हम देखते हैं रतन टाटा के मोटिवेशनल कोट्स (Ratan Tata Quotes in Hindi) जो हमें संघर्ष से सफलता की ओर ले जाने में मदद करेंगे।
रतन टाटा के मोटिवेशनल कोट्स (Ratan Tata ke Motivational Quotes in Hindi)
अगर आप तेज चलना चाहते हैं तो अकेले चलें, लेकिन अगर आप दूर तक चलना चाहते हैं तो साथ चलें।
तुम्हारी गलती सिर्फ तुम्हारी है, तुम्हारी असफलता सिर्फ तुम्हारी है, किसी को दोष मत दो, अपनी इस गलती से सीखो और आगे बढ़ो।
जीवन में ऊंच-नीच होना ज़रूरी है, ताकि हम आगे बढ़ते रहें। क्योंकि एक ईसीजी में भी सीधी लाइन का मतलब ये होता है कि हम ज़िंदा नहीं हैं।
कॉलेज की पढ़ाई के बाद 5 आंकड़े वाली सैलरी की मत सोचना, कोई एक रात में प्रेसिडेंट नहीं बनता। इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
मैं वर्क-लाइफ बैलेंस में यकीन नहीं करता, मैं वर्क-लाइफ इंटीग्रेशन में विश्वास रखता हूं।
टीवी का जीवन असली नहीं होता और ज़िंदगी टीवी सीरियल की तरह नहीं होती। असल जीवन में आराम नहीं होता, सिर्फ और सिर्फ काम होता है।
लोहे को कोई चीज़ तबाह नहीं कर सकती, लेकिन इसका खुद का जंग कर सकता है। इसी तरह एक व्यक्ति को उसकी खुद की सोच के अलावा कुछ भी बर्बाद नहीं कर सकता है।
जिस दिन मैं उड़ान भरने में सक्षम नहीं हूं, वो मेरे लिए एक दुखद दिन होगा।
सफलता को कभी अपने दिमाग में घुसने मत दो और हार को कभी अपने दिल में बसने मत दो।
मैं सही फैसले लेने में विश्वास नहीं करता। मैं फैसले लेता हूं और फिर उन्हें सही साबित कर देता हूं।
एक दिन आपको ये एहसास होगा कि भौतिक वस्तुओं का कोई मतलब नहीं है। जो चीज़ मायने रखती है, वो है उन लोगों का खुश और स्वस्थ रहना जिनसे आप प्यार करते हैं।
कभी पढ़ाई करने वाले और कड़ी मेहनत करने वाले अपने दोस्तों को मत चिढ़ाओ। एक समय ऐसा आएगा कि तुम्हें उनके नीचे भी काम करना पड़ सकता है।
जीवन का सबसे बड़ा जोखिम है, जोखिम नहीं लेना।
अगर लोग आप पर पत्थर मारते हैं तो उन पत्थर का उपयोग अपना महल बनाने के लिए कर लें।
इस इंतज़ार में ना रहें कि अवसर आप तक आएंगे, अपने खुद के अवसर बनाएं।
आपको रतन टाटा क्यों पसंद थें, हमें कमेंट में ज़रूर बताएं। ऐसे ही प्रेरणादायक लोगों के कोट्स पढ़ने के लिए सोलवेदा हिंदी से जुड़ें रहें।