इस वेलेंटाइन्स डे पर अपने रिश्ते में लाएं थोड़ी और मजबूती

वेलेंटाइन्स डे की शुरुआत से ही अपने पार्टनर को खास होने का एहसास दिला कर, प्रॉमिस डे पर एक-दूसरे को पहले से ज़्यादा समझने का वादा देकर या उनके सपनों को पूरा करने में उनकी मदद करके आप अपने रिश्तों में मजबूती ला सकते हैं। पिंकी सिंह

फरवरी का महीना आते ही हर प्रेमी का चेहरा खिलने लगता है, क्योंकि इस महीने में प्रेमियों का त्योहार होता है, जिसे हम वेलेंटाइन्स डे कहते हैं। वेलेंटाइन्स डे की शुरुआत हफ्ते भर पहले ही हो जाती है। पूरे हफ्ते प्रेमी युगल, गुलाब और चॉकलेट्स का आदान-प्रदान करके अलग-अलग डे मनाकर अपने पार्टनर से प्यार का इज़हार करते हैं। इन सब दिनों में सबसे खास दिन है 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे। सभी युवा लड़के-लड़कियां वेलेंटाइन्स डे को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं और इस दिन को अपने पार्टनर के लिए खास बनाने की कोशिश करते हैं। सब लोग इस दिन को खास बनाने के लिए अलग-अलग प्लानिंग करते हैं। कुछ पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जाते हैं या घर पर ही एक रोमांटिक डिनर प्लान करते हैं।

आपने इस वेलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए क्या सोचा है? आप कैसे अपने पार्टनर के लिए वेलेंटाइन्स डे को बनाएंगे खास? अगर अभी तक कुछ नहीं सोचा तो सोच लीजिए। हालांकि, प्यार सिर्फ एक दिन का मोहताज नहीं होता, लेकिन उस एक दिन पर, बाकी दिनों से थोड़ा ज़्यादा प्यार जताकर हम वेलेंटाइन डे को खास बना सकते हैं।

वेलेंटाइन्स डे की शुरुआत से ही अपने पार्टनर को खास होने का एहसास दिला कर, प्रॉमिस डे पर एक-दूसरे को पहले से ज़्यादा समझने का वादा देकर या उनके सपनों को पूरा करने में उनकी मदद करके आप अपने रिश्तों में मजबूती ला सकते हैं। अपने पार्टनर के लिए थोड़ा वक्त निकालकर उनकी पसंद का कोई पकवान घर पर बनाकर या उनके साथ बैठकर उनकी फेवरेट सीरीज देखकर भी आप अपने पार्टनर के लिए वेलेंटाइन्स डे को खास बना सकते हैं और अपने इस खूबसूरत रिश्ते को पहले से ज़्यादा मजबूत कर सकते हैं। आइए करते हैं वैलेंटाइन डे पर थोड़ी और बातें।

क्यों मनाते हैं वेलेंटाइन्स डे? (Kyun manate hain Valentine’s Day?)

बाकी दिनों के मुकाबले थोड़ा ज़्यादा प्यार और हिम्मत जुटा कर इज़हार करने को समर्पित वैलेंटाइन डे को यूं ही नहीं मनाया जाता। इस दिन को मनाने की प्रथा रोम से शुरू हुई। वेलेंटाइन्स डे की कहानी रोम के एक संत, ‘संत वैलेंटाइन’ से जुड़ी हुई है। दरअसल, ऐसा बताया जाता है कि रोम के राजा क्लाउडियस प्यार के सख्त खिलाफ थे, क्योंकि उनका मानना था कि अगर सैनिक प्यार करने लगेंगे, तो उनका मन काम से भटक जाएगा और इससे रोम की सेना कमजोर होगी। यही वजह थी कि उन्होंने सैनिकों के शादी करने पर भी रोक लगा रखी थी।

वहीं, दूसरी तरफ संत वैलेंटाइन प्यार का प्रचार करते थे। इतना ही नहीं उन्होंने राजा के खिलाफ जाकर कई लोगों की शादियां भी करवाई थीं। संत वैलेंटाइन ने लोगों की शादियां करवाकर राजा क्लाउडियस की धारणा को गलत साबित किया, जिसकी वजह से रोम के राजा ने उन्हें फांसी की सज़ा सुना दी। इसके बाद 14 फरवरी के दिन ही संत वैलेंटाइन को फांसी दी गई और उसी दिन से वैलेंटाइन डे मनाने की शुरुआत हुई। इस दिन के बाद से ही रोम समेत दुनियाभर में इस दिन को वैलेंटाइन डे यानी प्रेम दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।

वेलेंटाइन डे पर पुराने रिश्ते में आएगी नई ताज़गी (Valentine’s Day par purane rishte mein ayegi nayi taazgi)

“ये नये युवक-युवतियों के चोचले हैं, उन्हीं के लिए होता है ये वेलेंटाइन डे और बाकी सारे डे।” ये बातें मैं नहीं कह रही ये तो वो लाइन है जिसे आपने कभी अपने पार्टनर को या कभी खुद को कहते सुना होगा। क्या आप भी यही मानते हैं कि रिश्ते की उम्र बढ़ जाने से प्यार भी पुराना हो जाता है? तो अभी अपनी सोच बदल लीजिए और अपने उसी सालों पुराने रिश्ते में नई ताज़गी महसूस करिए। पर ऐसा होगा कैसे? अब तो हमारी उम्र हो गई है। बच्चे बड़े हो गए हैं, उनके सामने ये सब अच्छा थोड़े ही लगेगा? मेरी बात सुनकर आपके मन में भी कुछ ऐसे ही सवाल उठ रहे होंगे है न? पर आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि जब एक परिवार में पत्नी-पति के बीच प्यार रहता है तो उनके बच्चे अन्य बच्चों के मुकाबले ज़्यादा खुश और संतुष्ट रहते हैं। जी हां, आपके बच्चे भी आप दोनों को हमेशा खुश देखना चाहते हैं, और मत भूलिए कि आप माता-पिता के अलावा एक-दूसरे के पार्टनर भी हैं।

कहते हैं, रंग जितना गाढ़ा होता है, उतना ही गहरा चढ़ता है, तो फिर आप अपने इतने सालों से गाढ़े होते प्यार को पुराना कहकर क्यों टाल देते हैं? रिश्ते का पुराना होना तो ये दिखाता है कि आपने एक-दूसरे के साथ बहुत सारे सुख-दुख बिताए हैं। आप एक-दूसरे का ख्याल रखते आए हैं। आप एक-दूसरे को दूसरों से ज़्यादा अच्छे से समझते हैं। तो फिर इंतजार किस बात का? इस वेलेंटाइन डे पर अपनी बिज़ी ज़िंदगी से थोड़ा सा वक्त निकालिए और अपने पार्टनर के साथ पुरानी यादें ताज़ा करिए। शुरुआत गुलाब देकर हो ये ज़रूरी नहीं। साथ में कुछ पल बिता कर, एक-दूसरे को बताएं कि आपके दिल में उनकी क्या जगह है और आप उन्हें पाकर खुश नसीब महसूस करते हैं।

वेलेंटाइन डे कब है? (Valentine Day kab hai?)

पूरी दुनिया में हर साल सात दिवसीय प्रेम सप्ताह का अंत 14 फरवरी के दिन वैलेंटाइन्स डे मना कर किया जाता है। इस दिन प्यार करने वाले जोड़े अपने प्यार का जश्न मनाते हैं।

वेलेंटाइन वीक में क्या कुछ है खास? (Valentine’s week mein kya kuch hai khas?)

वेलेंटाइन वीक प्यार का एक सप्ताह है जो फरवरी के महीने में आता है। ये प्यार का सप्ताह 7 फरवरी यानी रोज़ डे के साथ शुरू होता है और वेलेंटाइन्स डे की खूबसूरत शाम के साथ विदा हो जाता है। आइए हम आगे पढ़ते हैं कि कैसे हम इस पूरे हफ्ते के हर दिन को अपने और अपने पार्टनर के लिए खास बना सकते हैं।

प्यार भरे फरवरी के 7 दिन:

रोज डे (Rose Day)

7 फरवरी रोज डे यानी वैलेंटाइन वीक का पहला दिन। इस दिन गुलाब के साथ अपने महबूब को अपने दिल की बात कही जाती है। तो आप भी एक छोटे से खूबसूरत गुलाब का सहारा लेकर अपने पार्टनर को बताएं कि उनकी आपकी ज़िंदगी में क्या जगह है।

प्रपोज डे (Propose Day)

रोज डे के बाद अगला दिन 8 फरवरी प्रपोज डे के नाम से जाना जाता है। इस दिन प्रेमी और प्रेमिका एक-दूसरे के सामने अपने प्यार का इजहार करते हैं तो आपको इंतजार किस बात का है? अपने पार्टनर से अपने दिल की बात फौरन कह दीजिए।

चॉकलेट डे (Chocolate Day)

वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन 9 फरवरी चॉकलेट डे होता है। आप भी अपने रिश्तों में चॉकलेट की मिठास घोलकर अपने पार्टनर का मुंह मीठा करवा सकते हैं।

टेडी डे (Teddy Day)

वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है। अगर पार्टनर महिला है तो उन्हें टेडी बियर बड़े पसंद आते हैं। इस दिन आप अपनी दोस्त या पार्टनर को एक प्यारा सा टेडी गिफ्ट कर सकते हैं।

प्रॉमिस डे (Promise Day)

वैलेंटाइन वीक का पांचवां दिन 11 फरवरी प्रॉमिस डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े, शादीशुदा कपल एक-दूसरे से जीवन भर प्यार करने की कसमें खाते हैं। आप चाहें तो आप भी अपने पार्टनर को उम्रभर साथ रहने का वादा दे सकते हैं।

हग डे (Hug day)

वैलेंटाइन वीक के छठे दिन 12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है। इस दिन एक-दूसरे को गले लगाकर अपने प्यार करते हैं। वैसे तो गले लगाने का कोई एक दिन नहीं होता, आप जब चाहे अपने पार्टनर को गले लगा सकते हैं। हालांकि, हग डे के दिन अपने पार्टनर को कस कर अपनी बाहों में भरकर और उन्हें बताइए कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

किस डे (Kiss Day)

वैलेंटाइन वीक का सातवां दिन 13 फरवरी किस डे होता है। कहते हैं, माथे पर दिया गया चुम्बन शरीर के किसी भी अन्य हिस्से के चुम्बन से ज़्यादा खास होता है। माथे पर किस करना यानी इस बात को ज़ाहिर करना कि आप उन्हें पाकर खुद को खुशनसीब समझते हैं। तो फिर देर किस बात की? आप भी अपने पार्टनर को ऐसा ही एक चुम्बन देकर खुश कर दीजिए।

वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day)

वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन वैलेंटाइन डे होता है जो 14 फरवरी को मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे के बाकी सारे दिनों में सबसे खास होता है। इस दिन को प्रेमी युगल साथ मिलकर बड़े ज़ोर-शोर से मनाते हैं और अपने पार्टनर को खास होने का एहसास दिलाते हैं। तो आप भी अपने प्यारे से जीवनसाथी को अपने प्यार का एहसास दिलाइए।
आर्टिकल पर फीडबैक कमेंट में देना न भूलें। ऐसे ही और आर्टिकल आप सोलवेदा हिंदी पर पढ़ सकते हैं।

टिप्पणी

टिप्पणी

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।