पॉजिटिव कोट्स

हैप्पीनेस कोट्स की चाबी से खोलें खुशियों का ताला

किसी भी काम को प्रसन्न मन से करने से ही हमें कामयाबी मिलने की संभावनाएं ज़्यादा रहती हैं। विचार अगर नेगेटिव होंगे, तो आसान काम भी मुश्किल लगने लगता है। इसलिए सोच में हमेशा पॉजिटिविटी बनाएं रखें।

आज कल के भाग-दौड़ वाले जीवन में हर कोई सफलता पाना चाहता है। लेकिन, इसके लिए बहुत ज़रूरी है अपने अंदर पॉजिटिविटी को बनाए रखना। किसी भी काम को पूरा नहीं कर पाने पर निराश नहीं हों बल्कि खुद को पॉजिटिव रखते हुए फिर से प्रयास शुरू करें। असफलता भी कहीं ना कहीं सफलताकी शुरुआत है। हमे बस उससे सीख लेने की ज़रूरत है, अगर हम सही सीख लेते हैं, तो आगे चलकर हमें सफलता ज़रूर मिलेगी।

काम कोई भी क्यों ना हो हमें उसे बोझ मानकर नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से हमें सफलता तो नहीं ही मिलेगी और तो और उस काम को करने से हमें खुशी भी नहीं मिलेगी। किसी भी काम को प्रसन्न मन से करने से ही हमें कामयाबी मिलने की संभावनाएं ज़्यादा रहती हैं। विचार अगर नेगेटिव होंगे, तो आसान काम भी मुश्किल लगने लगता है। इसलिए सोच में हमेशा पॉजिटिविटी बनाएं रखें। वहीं, जीवन में खुशियां बनाए रखने के लिए ज़रूरी है कि हम ज़्यादा सोचे-विचारें नहीं, क्योंकि ज़्यादा विचार करने से हमेशा नुकसान होता है।

जीवन में सफलहोने के साथ-साथ खुश रहना चाहते हैं, तो दूसरों को खुश करनेकी कोशिश करते रहना चाहिए।लेकिन, अक्सर हम चाहकर भी खुश नहीं रह पाते। ऐसे मेंहमें किसी प्रेरणा की ज़रूरत पड़ती है। तो चलिए सोलवेदा हिंदी के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे हैप्पीनेस कोट्स (Happiness quotes in hindi)से रूबरू करवाएंगे, जिसको पढ़कर आपको ज़िंदगी में खुशरहने की प्रेरणा मिलेगी।

8 हैप्पीनेस कोट्स से मिलेगीखुश रहने की सीख(8 Happiness Quotesse milegi khush rahne ki seekh)

जिस पल में आप खुश हो जाओ,
वही पल आपका जीवन है।

जीवन में आंतरिक खुशी से बढ़कर कुछ भी नहीं हैं। जीवन जीने का सही तरीका भी इसी मंत्र में छिपा हुआ है। उतार-चढ़ाव तो लगा रहता है, लेकिन अगर हम मन को पॉजिटिव बनाए रखते हैं और इन उतार-चढ़ाव को पॉजिटिव तरीके से लेते हैं, तो जीवन सही दिशा में चलता रहेगा और हमें जीवन की वो सभी खुशियां मिलेंगी, जो हम चाहते हैं।

जो चाहा वो मिल जाना सफलता है,
जो मिला उसको चाहना प्रसन्नता है।

ज़िंदगी में हर किसी का एक लक्ष्य होता है, जिसे सभी पाना चाहतेहैं। जब हम इसे पा लेते हैं, तो हमें इस पर प्रसन्नता भी ज़ाहिर करनी चाहिए। जीवन को हम जितनी ही प्रसन्नता से गुज़ारेंगे, आगे हमारे सफलता के द्वार उतनी ही आसानी से खुलते जाएंगे।भूलें नहीं, ज़िंदगी में कुछ चाहना गलत नहीं है लेकिन जो पास है,उसके लिए खुश रहना भी उतना ही ज़रूरी है।

सबसे पहले उस इंसान को खुश करने के बारे में सोचें,
जिसे आप रोज़ आईने में देखते हैं।

कभी-कभी हम अपने आप को दुखी रखते हुए भी दूसरों को खुश रखने की कोशिश करते हैं। ये कुछ मामलों मेंसही भी है। मगर ऐसा हर वक्त करना गलत है।जबतक हम खुद को खुशी नहीं दे पाएंगे, तब तक हम दूसरों को भी खुश नहीं रख पाएंगे। इसलिए सबसे पहले खुद को खुश रखें, जब आप खुश होंगे तोअपनेचारों ओर खुशियां ही फैलाएंगे।

खुशी इंसान के पास एक ऐसा खज़ाना है,
जिसे जो जितना बांटेगा, उतना बढ़ेगा।

हम एक समाज में रहते हैं, जिसमें हमें लोगों से उम्मीदें होती हैं और उन्हें भी हमसे उम्मीदें होती हैं। इसलिए अगर हम लोगों के बीच खुशियां बांटे, तो इससे हमारी खुशियां और बढ़ जाती हैं। खुशी ज्ञान के जैसी ही होती है,जितना बांटो उतनाहीबढ़ती है। अगर आप खुश हैं तो औरों को भी खुश करने की कोशिश करिए, देखिए कैसे आपकी खुशी दोगुनी होती है।

उदासियों की वजह तो बहुत है इस दुनिया में,
लेकिन बेवजह मुस्कुराने की बात ही कुछ और है।

जीवन में बहुत से पड़ाव आते हैं, हमें कभी सुख मिलता है, तो कभी दुख। अगर आज दुख है, तो कल सुख हमारा इंतज़ार कर रहा होता है। इसलिए जीवनमेंगम को लेकर बैठे नहीं रहना  चाहिए बल्कि हमें इन उदासियों से लड़ते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए।शायद ही ऐसा कोई दिन होगा,जिस दिन हमें किसी बात को लेकर ज़िंदगी से, किस्मत से,परिवार से या दोस्तों से शिकायत नहीं होगी। लेकिन, अगर हम इनमें ही उलझे रहें तो खुद को अंदर से खोखला कर देंगे। आगे बढ़ते रहना है तोगम को भुलाकर मुस्कुराना आना चाहिए।

मुस्कुराते हुए होंठ आपका और दूसरों का दिन,
बेहतर बनाने की काबिलियत रखते हैं।

मुस्कुराता हुआ चेहरा किसे अच्छा नहीं लगता है। सुबह घर से निकलते ही गार्ड भईया हंसते हुए दिख जाए, चाय की टपरी पर कोई दोस्त मुस्कुरात हुआ मिल जाए तो दिन की शुरुआत अच्छी होती है। एक मुस्कुराहट कब दो में बदल जाती है पता ही नहीं चलता। इसलिए किसी से भी मिले तो हंसकर मिले।

हमारी खुशियों की चाबी हमारे हाथ में होती है,
ज़रूरत बस ज़िंदगी में गम के ताले को ढूंढने की है।

हम सब अक्सर अपनी ज़िंदगी की शिकायतों को लेकर बैठे रहते हैं। हम सोचते रहते हैं कि आखिर क्या कारण है कि हम खुश नहीं है। लेकिन, असल में हम सबको पता होता है कि खुश कैसे होना है, बस ज़रूरत है ये सोचने की कि किस चीज़ को लेकर हम अक्सर परेशान रहते हैं। जब हमें हमारी परेशानी, नेगेटिव थिंकिंग और ओवर थिंकिंग का जड़ मिल जाएगा तो हम आगे फिर उसका हल निकालकर खुश रह सकेंगे।

खुशियों की गुल्लक में जमा की गई हर मुस्कुराहट,
मुश्किल समय में हिम्मत रखने का हौसला देती है।

ज़िंदगी में अच्छा और बुरा वक्त दोनों आता है। लेकिन, जब आपका अच्छा वक्त चल रहा हो, जब आपको सफलता मिल रही हो तो उसकी यादें समेटकर ज़रूर रखें, चाहे तो अपने दिल में या तस्वीरों में। फिर जब कभी आपको खुद पर डाउट हो या लगे कि आप कुछ कर नहीं सकते हैं तो उन यादों और तस्वीरों को पलटकर देखें। ये आपको हिम्मत देंगी और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगी।

इस आर्टिकल में हमने आपको खुशियों के मायने के बारे में बताया। साथ ही कुछ हैप्पीनेस कोट्स से भी आपको रूबरू करवाया। इसी तरह जीवन में पॉजिटिविटी बनाए रखने के लिए पढ़ते रहें सोलवेदा हिंदी।

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।