लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को कैसे बेहतर बनाएं

जिंदगी में लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप संभव हैं, यदि इसमें शामिल दोनों लोग इस रिश्ते को बनाने के लिए समर्पित हैं।

इसमें कोई रहस्य नहीं है कि लंबी दूरी के रिश्ते कठिन होते हैं। भौतिक रूप से अनुपस्थिति भावनात्मक रूप से इसे और कठिन प्रयास बनाता है। हालांकि, सोशल मीडिया के दौर में टेक्स्ट, कॉल्स और वीडियो चैट के जरिए लंबी दूरी में रहने के बाद भी रिलेशनशिप में रहने वाले लोग एक-दूसरे के संपर्क में रहते हैं। इस तकनीक का धन्यवाद, क्योंकि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप (Long distance relationship) के लिए संवाद करना अब कोई बड़ा मुद्दा नहीं रहा। लेकिन, क्या लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बनाए रखने के लिए यह सब काफी है? निश्चित ही नहीं।

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप की विशेषता और इसे बनाए रखना इसमें शामिल व्यक्तियों पर निर्भर करता है। इसमें कठिन परिश्रम, समर्पण और दोनों पार्टनर के लिए रिश्ते के प्रति प्रतिबद्धता जरूरी है। हालांकि, अलग शहर या भिन्न टाइम जोन में अपने पार्टनर के साथ अर्थपूर्ण भावनात्मक लगाव बनाने में संवाद अवरोध नहीं हो सकता है।

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप संभव हैं, यदि इसमें शामिल दोनों लोग इस रिश्ते को बनाने के लिए समर्पित हैं। इसके लिए योजनाएं, संवाद और विश्वास की जरूरत होती है। कह सकते हैं कि रिश्ते टाइम जोन द्वारा परिभाषित नहीं होते हैं, लेकिन आप उस समय में क्या करते हैं, ये आपके हाथ में है। एक अध्ययन के अनुसार, लॉन्ग डिस्टेंस में रहनेवाले दंपती उसी तरह के या ऊच्च स्तरीय संतुष्टि का एहसास करते हैं, जितना भौगोलिक रूप से साथ रहने वाले जोड़े करते हैं।

यहां पर कुछ ऐसे नुस्खे हैं, जो लॉन्ग डिस्टेंस में रह रहे दंपती के रिश्ते को मजबूत और स्थायी बनाते हैं।

तकनीक का अधिक से अधिक लाभ उठाएं (Takniki ka adhik se adhik labh uthayen)

अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं, तो तकनीक आपका बेस्ट फ्रेंड हो सकता है। फोटो, टेक्स्ट और वीडियो कॉल्स के जरिए आप अपने पार्टनर से कभी भी बात कर सकते हैं। इसके अलावा ई-मेल के जरिए, पत्र भेजकर और ऑनलाइन उपहार भेजकर अपने पार्टनर के साथ संपर्क में रहते हुए अपने प्रेम व स्नेह को व्यक्त कर सकते हैं।

तकनीक आप दोनों के साझे रूचि और क्रियाकलाप को बढ़ाने में मदद कर सकता है। यहां तक कि अलग रहते हुए मूवी स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेम्स खेलने के साथ-साथ ई-बुक साथ में पढ़ सकते हैं। एक तरह से कहें तो तकनीक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बनाए रखने में मदद करता है। क्योंकि तकनीक के माध्यम से लोग एक-दूसरे से आसानी से जुड़ जाते हैं और बातचीत कर लेते हैं।

क्वालिटी कम्युनिकेशन पर ध्यान दें (Quality Communication par dhyan den)

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के लिए नियमित और प्रभावशाली संवाद बिल्कुल ही आवश्यक है। अपने जीवन के बारे में अपने पार्टनर को अपडेट करते रहें। जब आप अपने पार्टनर के साथ कुछ साझा करने जा रहे हैं, तो यह सुनिश्चित कर लें कि वहां सामान्य संवाद न हो। इसके स्थान पर थोड़ी गहराई से बातचीत हो। आप जिनसे मिले हों, जो भी खाएं हों और उस दिन जो भी महसूस कर रहें हों, उसे अपने पार्टनर के साथ साझा करें। ऐसा करने से सामने वाला व्यक्ति अपने महत्व को महसूस करेगा और इसकी प्रशंसा करेगा।

हालांकि, आप एक-दूसरे से दूर हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप 24×7 बातचीत करते रहें। कई लोग ऐसी गलतियां करते हैं। रिश्ते को जारी रखने के लिए आपको घंटों बातचीत नहीं करनी है। शीघ्र ही आप अधिक कॉल्स, चैट से थका हुआ महसूस करेंगे। गुणवत्तापूर्ण बातचीत पर ध्यान केंद्रित करना है, ना कि इसकी मात्रा पर।

सुनिश्चित करें कि आपके लक्ष्य सीधी दिशा में है (Sunishchit karen ki aapke lakshya sidhi disha mein hai)

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप तब आसान हो जाता है, जब दोनों पार्टनर को पता हो कि लॉन्ग डिस्टेंस कब खत्म होगा। क्योंकि आप वहीं रहना चाहते हैं, जहां आपका जीवन साथी रहे। इससे हमें जानने में मदद मिलती है कि वह समय कब आएगा। कुछ ऐसे प्रश्न हैं जो दोनों पार्टनर को लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने में मदद करते हैं, जैसे- हम अपने जीवन में क्या प्राप्त करना चाहते हैं? कितने समय तक हम दूर रहेंगे? हालांकि, योजनाएं बदल सकती हैं, यह जानते हुए कि आपने अपने लक्ष्य को शेयर किया है। इससे आप दोनों को शांति और भविष्य को लेकर सुरक्षा महसूस होगा।

अपने शेड्यूल को सही ढंग से प्लान करें (Apne schedule ko sahi dhang se plan karen)

यदि आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होते हैं, तो समय बहुत अहम स्थान रखता है। आप अपने पार्टनर को परेशान नहीं करना चाहते हैं, यदि वे वर्किंग प्रोफेशनल हैं। इसलिए सबसे अच्छा तरीका है कि अपने समय को शेड्यूल करें और शेड्यूल को अपने साथी के साथ साझा करें। इससे पार्टनर को आप कब फ्री हैं और कब उसे समय दे सकते हैं, इसके बारे में पता चलता है। इसके अलावा परिवार, दोस्त और अपने शौक को भी पूरा करने के लिए समय निकालें। ऐसा करना गलतफहमी और निराशा से बचने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है।

समय-समय पर एक-दूसरे से मिलें (Samay-Samay par ek-dusre se milen)

तकनीक आपको अपने जीवन-साथी के साथ बातचीत करने में मदद करता है, लेकिन यह रिश्ते को बचाए रखने के लिए काफी नहीं है। बिना एक-दूसरे के साथ स्पेशल समय नहीं बिताने से आप एक-दूसरे से अलग महसूस करेंगे। यह दोनों पार्टनर में से किसी के साथ भी हो सकता है। यदि आप एक-दूसरे के साथ स्पेशल समय नहीं बिताते हैं, तो आप नाराजगी और चिंता में दबे रहते हैं। कोई ऐसा चीज है, जो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बनाए रखता है, तो वह भरोसा है। इसलिए समय-समय पर एक-दूसरे से मिलना बहुत महत्वपूर्ण है। समय से पहले योजना बनाने से यह सुनिश्चित होता है कि आपके पास आगे बढ़ने के लिए एक योजना है। योजना होने से लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को संभालना आसान हो जाता है।

कोई भी काम एक साथ करें (Koi bhi kaam ek sath karen)

आप भौतिक रूप से एक ही स्थान पर नहीं रह रहे हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप एक साथ चीजें नहीं कर सकते हैं। आप मूवी, पॉडकॉस्ट या टीवी शो साथ-साथ स्ट्रीम कर सकते हैं। गैजेट्स को साथ में स्ट्रीमिंग करने से अपने पार्टनर के साथ आप उस पल को महसूस कर सकते हैं। आप ऑनलाइन गेम के सहारे वर्चुअल डेट नाइट को भी व्यवस्थित कर सकते हैं।

आप वीडियो चैट करते हुए वॉक कर सकते हैं और इस दौरान अपने चारों ओर के वातावरण के बारे में जानकारी साझा कर सकते हैं। इससे आप एक-दूसरे के आसपास खुद को महसूस करेंगे। आप ऑनलाइन शॉपिंग साथ-साथ कर सकते हैं और एक-दूसरे के लिए गिफ्ट खरीद सकते हैं। ये उपाय प्यार को बनाए रखने में मदद करता है। रचनात्मक साझा अनुभव लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में प्यार को बनाए रखने में मदद करेगा।

सीमाएं निर्धारित करें (Simayen nirdharit karen)

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में सीमा काफी मायने रखता है। आपको पूरी तरह स्पष्ट करके रखना होगा कि आप दोनों एक-दूसरे से क्या चाहते हैं। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि हर समय किसी व्यक्ति के साथ सोशल होने के लिए अपने पार्टनर से परमिशन लेनी होगी। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में विश्वास की कमी व किसी और को समय देने से परेशानी होती है। इसलिए बातचीत महत्वपूर्ण पक्ष है। आपको परेशानी नहीं हो, इसके लिए एक-दूसरे को समय दें और बातों को सही से सुनें। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को सही से चलाने के लिए अपने कार्यों की जवाबदेही सुनिश्चित करें। अपने इरादे और भावनाओं को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट रहें। इससे आप दोनों को स्पष्टता मिलती है कि आप कहां पर हो और आपका भविष्य क्या होने वाला है।

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।