आपको प्रेरित करेंगे नेल्सन मंडेला के ये 12 कोट्स

रंगभेद विरोधी संघर्ष के कारण, नेल्सन मंडेला ने 27 वर्ष रॉबेन द्वीप के जेल में बिताए। रिहाई के बाद समझौते और शांति की नीति से उन्होंने एक लोकतांत्रिक और बहुजातीय अफ्रीका की नींव रखी। उनके विचार गांधी जी से प्रभावित थे और बहुत हद तक उनके कोट्स में गांधी जी के विचारों की झलक देखने को मिलती है।

दुनियाभर में चल रहे रंग-भेद के खिलाफ पहली आवाज़ उठाने वाले नेल्सन रोलीहलाहला मंडेला दक्षिण अफ्रीका के प्रथम अश्वेत भूतपूर्व राष्ट्रपति थे। उन्होंने अपना सारा जीवन दूसरों के हित के लिए जिया और संघर्ष किया। लोगों में अफ्रीकी लोगों को लेकर जो एक घृणा बनी रहती थी, नेल्सन मंडेला ने उसके खिलाफ आवाज़ उठाई और देश से त्वचा के रंगभेद को दूर किया। उन्हें इस संघर्ष में कई बार हताश भी होना पड़ा पर उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और लाख चुनौतियों के बाद भी वे डटकर मुकाबला करते रहे। नेल्सन मंडेला का जीवन बहुत-सी प्रेरणाओं से भरा है, आइए हम उनके विचारों से अपने जीवन में कुछ बदलाव लेकर आएं।

नेल्सन मंडेला का जीवन (Nelson Mandela ka jeevan)

नेल्सन मंडेला का जन्म 18 जुलाई 1918 को साउथ अफ्रीका में हुआ था। 95 वर्ष की आयु में उनकी मृत्यु 5 दिसंबर 2013 को हुई। हर साल 18 जुलाई के दिन को नेल्सन मंडेला दिवस के रूप में मनाया जाता है। नेल्सन मंडेला एक सामान्य परिवार से थे, पर उनका जीवन बहुत ही प्रभावशाली रहा। उन्होंने रंग-भेद की लड़ाई को लगभग जीवनभर लड़ा और अपनी इस लड़ाई में उन्हें जीत भी मिली। हालांकि, उन्हें संघर्ष भी बहुत करना पड़ा।

रंगभेद विरोधी संघर्ष के कारण, उन्होंने 27 वर्ष रॉबेन द्वीप के जेल में बिताए। फिर 11 फरवरी 1990 को उनकी रिहाई हुई। रिहाई के बाद समझौते और शांति की नीति से उन्होंने एक लोकतांत्रिक (Democratic) और बहुजातीय (Multiracial) अफ्रीका की नींव रखी। उनके विचार गांधी जी से प्रभावित थे और बहुत हद तक उनके कोट्स में गांधी जी के विचारों की झलक देखने को मिलती है। तो चलिए आगे पढ़ते हैं, नेल्सन मंडेला के हिंदी कोट्स।

नेल्सन मंडेला के कोट्स (Nelson Mandela Quotes in Hindi)

नेल्सन मंडेला जैसी महान हस्ती के विचारों से सीख लेना, हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। उन्होंने शिक्षा, जीवन और खुशी जैसे बहुत से पहलुओं पर विचार दिये। आइए पढ़ते हैं नेल्सन मंडेला के 12 कोट्स।

शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है, जिसे आप दुनिया बदलने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

इस कोट में नेल्सन मंडेला ने शिक्षा के महत्व के बारे में बताया है कि अगर हम दुनिया बदलना चाहते हैं तो हमें सबसे पहले पढ़ना-लिखना होगा और अपनी शिक्षा को दुनिया बदलने के लिए इस्तेमाल करना होगा, तभी बड़े से बड़ा काम मुमकिन हो सकता है।

जब तक काम खत्म न हो जाए, उसे करना असंभव लगता है।

नेल्सन मंडेला इस कोट्स के ज़रिए यह बता रहे हैं कि शुरुआत में हर काम मुश्किल लगता है। लेकिन, जब हम उस काम को करने लगते हैं और उसने पूरा करने में भी सफल हो जाते हैं तो वो फिर आखिर में वो काम हमें आसान लगने लगता है।

जब लोग ठान लेते हैं, तो वे कुछ भी कर सकते हैं।

इस नेल्सन मंडेला के कोट्स में यह बताया गया है कि कोई भी काम करने के लिए, एक बार मन बना लेने से फिर कुछ भी मुश्किल नहीं होता। एक बार ठान लीजिए कि कोई काम करना है और उसे पूरे मन से काम करने लग जाइए। समझिए जिसने कुछ करने की ठान ली, उसने वो काम कर दिया।

मैं कभी असफल नहीं होता, मैं या तो जीतता हूं या फिर सीखता हूं।

नेल्सन मंडेला कहते हैं कि हार या जीत से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। हम जब-जब कुछ भी करते हैं, तो भले ही हार जाएं, सीख बहुत कुछ जाते हैं। जीतना तो अच्छा होता ही है, मगर हमारे जीवन की हर हार भी हमें बहुत कुछ सीखा कर जाती है।

मुझे सफलताओं से मत आंकिए, बल्कि जितनी बार गिरा हूं और गिरकर उठा हूं उस बल पर आंकिए।

इस कोट के ज़रिए नेल्सन मंडेला ने कहने की कोशिश की है कि उन्होनें जितना कुछ हासिल किया है, वो उनकी पहचान नहीं है, उनकी पहचान तो उस हासिल किए हुए के पीछे की मेहनत है। एक इंसान की मेहनत ही उसके पद का निर्माण करती है।

शत्रु के साथ अगर आपको शांति चाहिए, तो आपको अपने शत्रु के साथ काम करना होगा। फिर वह आपका साथी बन जाएगा।

नेल्सन मंडेला का कहना है, अगर दो लोग एक साथ एक ही काम करते हैं तो उनके बीच आपसी दुश्मनी खत्म हो जाती है। इसलिए दुश्मनी खत्म करने के लिए एक-साथ मिलकर काम कीजिए।

मनुष्य की अच्छाई उस लौ के समान है जिसे छुपाया तो जा सकता है, लेकिन कभी बुझाया नहीं जा सकता।

इस मोटिवेशन से भरे कोट्स से आप समझ सकते हैं की अच्छाई एक ऐसा गुण है, जिसे कभी खत्म नहीं किया जा सकता। हम अगर अच्छे हैं, तो यह गुण बिना जताए ही, सबके सामने आ जाएंगे।

हमें समय का सदुपयोग करना चाहिए और हमेशा यह याद रखना चाहिए कि सही करने के लिए समय हमेशा परिपक्व होता है।

इस कोट्स से वो समय की अहमियत बता रहे हैं, कि हमें अपना वक्त ज़ाया नहीं करना चाहिए और सही काम करने के लिए हर समय सही होता है।

मैंने सीखा कि साहस डर की अनुपस्थिति नहीं, बल्कि उस पर विजय है। बहादुर आदमी वह नहीं है जिसे डर नहीं लगता, बल्कि वह है जो डर पर विजय पा लेता है।

इसमें नेल्सन मंडेला अपने अनुभवों के आधार पर कह रहे हैं कि डर लगना कमज़ोरी नहीं है, बल्कि डर को हरा देना बहादुरी है। डर तो सबको लगता है और डर कोई बुजदिली नहीं है, बल्कि ज़रूरी ये है कि हम अपने डर का सामना कैसे करते हैं।

एक अच्छा दिमाग और अच्छा दिल हमेशा एक जबरदस्त संयोजन होता है। लेकिन, जब आप उसमें एक साक्षर जीभ या कलम जोड़ते हैं, तो आपके पास कुछ बहुत खास होता है।

इस कोट्स का मतलब है कि एक अच्छे दिमाग और अच्छे दिल के साथ एक अच्छी ज़ुबान या विचार भी बहुत ज़रूरी है। यानी हमारा दिमाग और दिल मिलकर जब अच्छे विचारों को सामने लाते हैं, तो उससे ज़्यादा खास कुछ हो ही नहीं सकता।

कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति की त्वचा के रंग, उसकी पृष्ठभूमि या उसके धर्म के कारण उससे नफरत करते हुए पैदा नहीं होता है। लोगों को नफरत करना सिखाया जाता है और अगर वे नफरत करना सीख सकते हैं, तो उन्हें प्यार करना भी सिखाया जा सकता है, क्योंकि प्यार इसके विपरीत की तुलना में मानव हृदय में अधिक स्वाभाविक रूप से आता है।

नेल्सन मंडेला ने कहा है कि जब लोग रंग-भेद करना सीख जाते हैं, तो प्यार करना सीखना भी कोई मुश्किल काम नहीं है। कोई भी बच्चा जन्म से भेदभाव की भावना लेकर पैदा नहीं होता, नफरत और भेदभाव उसे सिखाया जाता है, तो हम क्यों न इस नफरत की जगह उन्हें सभी से प्यार करना सीखा दें? इस कोट के ज़रिए नेल्सन मंडेला जी रंग-भेद को खत्म करने पर ज़ोर दे रहे हैं।

क्रोध ज़हर पीने जैसा है और फिर यह आशा करना कि यह आपके दुश्मनों को मार डालेगा।

इस कोट का अर्थ है कि गुस्सा करने से हम खुद का ही नुकसान करते हैं, जिस पर गुस्सा आ रहा है, उस व्यक्ति पर हमारे गुस्से का कोई प्रभाव नहीं पड़ता। इसलिए हमें गुस्से से नहीं बल्कि प्यार और शांति के साथ सभी से पेश आना चाहिए।

नेल्सन मंडेला की ज़िंदगी हमें कई रूपों में प्रेरणा देती है। हमें उम्मीद है आपको नेल्सन मंडेला के कोट्स पढ़कर ज़िंदगी को सही ढंग से देखने और समझने की मोटिवेशन मिली होगी। आर्टिकल पर अपना फीडबैक ज़रुर दें। ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए सोलवेदा हिंदी से जुड़े रहें।