आप कैसे जान सकते हैं कि आपके अंदर लीडरशिप के गुण हैं?

लीडरशिप एक ऐसी स्किल है, जो हर कोई चाहता है कि उसके भीतर हो। कुछ लोग जन्म से ही लीडर होते हैं, तो कुछ लोग अपने अनुभवों, मेहनत और जुनून के दम पर अपने अंदर विकसित करते हैं। एक लीडर के नेतृत्व करने के तौर-तरीके, उसकी प्रक्रिया और नेतृत्व क्षमता को ही लीडरशिप कहा जाता है।

हर इंसान की चाहत होती है कि वह जीवन में खूब तरक्की करे और अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से शोहरत की बुलंदियों को छुए। लेकिन, इन सबके लिए एक व्यक्ति में लीडरशिप की क्वालिटी होना बहुत ज़रूरी है।

लीडर वह व्यक्ति होता है, जो दूसरों को रास्ता दिखाए, जिस पर दूसरे लोग भरोसा करते हों और उसके गुणों का अनुसरण करते हों। लीडरशिप एक ऐसी स्किल है, जो हर कोई चाहता है कि उसके भीतर हो।

कुछ लोग जन्म ही एक लीडर की स्किल्स के साथ लेते हैं, तो कुछ लोग अपने अनुभवों, मेहनत और जुनून के दम पर अपने अंदर ये गुण विकसित करते हैं। एक लीडर के नेतृत्व करने के तौर-तरीके, उसकी प्रक्रिया और नेतृत्व क्षमता को ही लीडरशिप कहा जाता है। सोलवेदा के इस आर्टिकल में जानें कि आप कैसे जान सकते हैं कि आपके अंदर लीडरशिप के गुण हैं ?

लीडरशिप के लिए इन गुणों को विकसित करना है ज़रूरी (Leadership ke liye in guno ko viksit krna hai zaruri)

मेहनती और ईमानदार

लीडरशिप (leadership) के लिए एक व्यक्ति को मेहनती और ईमानदार होना बहुत ज़रूरी है। अगर आपके भीतर ये गुण हैं, तो निश्चय ही आगे चलकर आप एक बेहतरीन और प्रभावशाली लीडर बन सकते हैं। अगर आप कोई काम ईमानदारी पूर्वक करते हैं, तो आपकी टीम या आपके साथ काम करने वाले लोगों पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। लीडर को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी कार्य ईमानदारी से करना चाहिए क्योंकि, आपको देखकर दूसरे लोग भी आपका अनुसरण करेंगे।

परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लेने की क्षमता

लीडरशिप वाले किसी व्यक्ति के भीतर परिस्थितियों के मुताबिक तत्काल निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए। अगर आपके भीतर यह गुण है, तो आप एक अच्छे लीडर बन सकते हैं। विपरीत परिस्थितियों में आपके निर्णय लेने की क्षमता ही आपको एक दमदार लीडर बना सकती है।

दरअसल, किसी ऑफिस या संस्थान में काम करने वाले कर्मचारी अपने लीडर की ही बात सुनते हैं और उसी के निर्णय के हिसाब से आगे की रणनीति तय करते हैं। अगर आप भी एक बेहतरीन लीडर बनना चाहते हैं, तो आपके भीतर भी जल्द निर्णय लेने की क्वालिटी होनी चाहिए।

अगर आप कोई भी फैसला लेने में देर करते हैं और हमेशा सेल्फ-डाउट की स्थिति में रहते हैं, तो इसका मतलब है कि आप अच्छे लीडर नहीं हैं। इसलिए एक लीडर में तुरंत निर्णय लेने की क्षमता होनी बहुत ज़रूरी है।

हमेशा कुछ नया सीखने का जज़्बा

जिंदगी में हमेशा कुछ न कुछ नई चीज़ें सीखते रहना बेहद ज़रूरी है। कोई भी व्यक्ति यह बात दावे के साथ नहीं कह सकता है कि उसे सब कुछ आता है, क्योंकि यह बात पूरी तरह बेबुनियाद और असंभव है।

अगर आपके अंदर हमेशा कुछ नया सीखने की ललक रहती है, तो आप भविष्य में एक शानदार लीडर बन सकते हैं। इसलिए जीवन में हमेशा कुछ न कुछ नया सीखने की प्रवृत्ति बनी रहनी चाहिए। इससे न सिर्फ आप व्यस्त रहेंगे, बल्कि आपको खुद के अंदर नए कौशल विकसित करने में भी मदद मिलेगी। साथ ही आप नई चुनौतियों का बेहतर ढंग से सामना कर पाने भी सक्षम हो पाएंगे।

किसी काम के प्रति उत्साह

अगर आप किसी काम को उत्साह के साथ करते हैं, तो इसका मतलब है कि आपके भीतर भी लीडरशिप की क्वालिटी मौजूद है। एक अच्छे लीडर के लिए जीवन में उत्साहित होना बहुत ज़रूरी है। अगर कोई लीडर उत्साहित होकर किसी काम को करता है, तो उसकी टीम भी पूरे उत्साह के साथ उस कार्य को करती है। साथ ही कम समय में बेहतर ढंग से काम को पूरा करती है। इसलिए उत्साह किसी लीडर के लिए बड़ी खूबी होती है। इसके ज़रिए लीडर अपनी टीम के उत्साह को बढ़ाता है और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए जुनून के साथ काम करना सिखाता है।

दृढ़ संकल्प और आत्मविश्वास

किसी लीडरशिप वाले व्यक्ति के भीतर किसी काम के प्रति दृढ़ संकल्पित होना बेहद ज़रूरी है। अगर आपके अंदर भी यह गुण है, तो इसका मतलब है कि आप एक बेहतर लीडर बन सकते हैं। जब तक आप किसी काम को लेकर दृढ़ संकल्प नहीं रखते हैं, तो आप उस काम को पूरा नहीं कर सकेंगे। इसलिए जब आप किसी भी काम को शुरू करें, तो उसको दृढ़ संकल्प के साथ शुरू करें, जिससे आप उस काम को अधूरा न छोड़ें। एक लीडर को हमेशा जीवन में आत्मविश्वास से भरपूर होना चाहिए। अगर आपके भीतर आत्मविश्वास रहेगा, तभी आप किसी भी टीम का बेहतर ढंग से नेतृत्व कर सकते हैं।

खुद को कंट्रोल में रखना

लीडरशिप वाला कोई भी इंसान विपरीत हालातों के सामने झुकते नहीं हैं, बल्कि उस परिस्थिति का अच्छे से सामना करते हैं। मुश्किल की स्थिति में अपना आत्मनियंत्रण नहीं खोना चाहिए। अगर आप दूसरों को कंट्रोल करना चाहते हैं, तो उससे पहले खुद को नियंत्रण में रखना बहुत ज़रूरी है। जब तक इंसान खुद को कंट्रोल नहीं कर सकता, तब तक वह दूसरों को भी नियंत्रण में नहीं कर सकेगा। अगर आप एक अच्छे लीडर बनना चाहते हैं, तो सबसे पहले आप खुद को नियंत्रण में रखने के उपायों पर काम करना सीखें।

साथ जुड़े लोगों को प्रेरित करना

अगर आप अपने साथ जुड़े लोगों को हमेशा प्रेरित करते रहते हैं, तो इसका मतलब है कि आपके भीतर लीडरशिप के ज़बरदस्त गुण मौजूद हैं। एक बेहतरीन लीडर बनने के लिए यह ज़रूरी है कि आप अपने साथ जुड़े लोगों और टीम के सदस्यों को हमेशा को प्रेरित करें और उन्हें मोटिवेट करें। हालांकि, किसी को प्रेरित या मोटिवेट तभी कर सकते हैं, जब आप खुद भी उस रास्ते पर चल रहे हों और आपके उस रास्ते पर चलने का फायदा लोगों को दिख रहा हो। इसलिए अपने साथ जुड़े लोगों की बात हमेशा सुनें और उनकी भावनाओं का सम्मान भी करें।

दूरदर्शी सोच रखना

एक लीडरशिप वाले व्यक्तित्व में दूरदर्शी सोच भी होनी चाहिए। यह किसी लीडर के लिए महत्वपूर्ण गुण है। एक बेहतर लीडर वह होता है, जो मौजूदा दौर में बेहतर परिणाम लाने के साथ-साथ दूरदर्शी सोच भी रखता है। एक लीडर को यह बात पहले से ही तय कर लेनी चाहिए वह अपनी टीम को किस मुकाम तक ले जाना चाहता है। इन सब बातों को ध्यान में रखकर ही किसी लीडर को अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ना चाहिए।

खुले विचारों वाला होना

लीडरशिप के लिए खुले विचार वाला इंसान होना बहुत ज़रूरी है। अगर आप भी एक अच्छे लीडर बनना चाहते हैं, तो हमेशा इस बात का ख्याल रखें। खुले विचारों का होना आपको आत्मविश्वास हासिल करने में मदद करता है, क्योंकि खुले विचारों वाला इंसान होने से व्यक्ति को अधिक विचार, तथ्य और ज्ञान प्राप्त होता है।

ऊपर दिए गए गुण लीडरशिप के लिए आवश्यक हैं, जो व्यक्ति को आत्मविश्वास से जीवन जीने में मदद करते हैं। साथ ही एक बेहतर लीडर वही होता है, जो अपने पुराने कर्मियों को फिर से अपने साथ जोड़ता है।

इस आर्टिकल में हमने आपको लीडरशिप और लीडरशिप की क्वालिटी के बारे में बताया। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए सोलवेदा हिंदी से जुड़े रहें।

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।