ओशो

ओशो का वर्गीकरण नहीं हो सकता। या ओशो किसी श्रेणी में नहीं आ सकते, वे सभी श्रेणियों के पार हैं।

उनके हजारों प्रवचन व्यक्ति की निजी खोज में मदद करते हैं और साथ में अत्यंत महत्वपूर्ण सामाजिक और राजनीतिक मौजूदा विषयों पर भी चर्चा करते हैं। ओशो ने किताबें लिखी नहीं हैं, वर्ना अंतरराष्ट्रीय श्रोताओं को दिए गए उनके सहजस्फूर्त ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग को संकलित किया गया है। जैसा कि वे कहते हैं, “ध्यान रहे, जो भी मैं कह रहा हूं, यह सिर्फ आप लोगों के लिए नहीं है... बल्कि ये तमाम बातें भावी पीढ़ियों के लिए भी हैं।“


ओशो के प्रवचन और ध्यान प्रयोग एक ऐसी दृष्टि है, जिसमें अतीत के सभी युगों से मिलने वाले समयातीत ज्ञान, वर्तमान समय और आनेवाले कल के विज्ञान और प्रौद्योगिकी की उच्चतम क्षमता, दोनों की अंतर्धारा बहती है। ओशो को जाना जाता है आंतरिक परिवर्तन के विज्ञान में उनके क्रांतिकारी योगदान के लिए। उनका ध्यान के लिए जो दृष्टिकोण है, उसमें समकालीन जीवन की गतिमान रफ्तार को भी ध्यान में रखा गया है।

लेखक ओशो

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।