समस्याओं के समक्ष साहस

मुझे मेरी गलतियां बताने और मुझे मेरी जिम्मेदारियों का अहसास कराने के लिए समस्या आई है। मुझे मेरी ताकत का एहसास करा कर मुझे मुझसे परिचित कराने के लिए समस्या मेरे पास आई है।

कठिन से कठिन परिस्थितियों और समस्याओं से घिरे होने के बाद भी कहिए, सब कुछ बहुत अच्छा है। मैं उन चीजों को नहीं देख रहा, जो मेरे पास नहीं हैं या मुझसे छिन गईं है बल्कि मैं उन्हें देखता हूँ जो मुझे भाग्य से मिली हैं और अब भी मेरे पास हैं। कठिन समय में मेरे साथ खुद मैं हूँ। मैं मानता हूँ कि समस्या मेरे पास इसलिए आई है क्योकि मुझमें उसे जीतने की शक्ति है। मैं समस्या से बड़ा हूँ, जितना मैं अपने को समझता हूँ, मैं उससे ज्यादा बड़ा हूँ। जितना मैं करता हूँ उससे कहीं अधिक कर सकता हूँ, ये याद दिलाने के लिए समस्या आई है।

मुझे मेरी गलतियां बताने और मुझे मेरी जिम्मेदारियों का अहसास कराने के लिए समस्या आई है। मुझे मेरी ताकत का एहसास करा कर मुझे मुझसे परिचित कराने के लिए समस्या मेरे पास आई है। मुझे मेरा मूल्यांकन करने का अवसर बन कर समस्या मेरे पास आई है। मुझे मेरे साथियों और परिचितों के चरित्रों से अवगत कराने के लिए समस्या मेरे पास आई है। अगर सभी ने मेरा साथ छोड़ दिया है तो मुझे अपने पैरों पर खड़ा कराने के लिए समस्या मेरे पास आई है। मेरे चरित्र में सुधार कराने के लिए समस्या मेरे पास आई है। वह मुझे साहसी बनाने आई है, निर्भय बनाने आई है।

अगर अब कोई मेरा साथ नहीं दे रहा तो अब स्वयं भगवान मेरा साथ देगा, बशर्ते मैं सच्चाई से उन पर विश्वास का और उनकी शिक्षाओं का हाथ पकड़ लूं तो। मुझे मेरे शुभचितंकों के प्यार और उनकी अच्छी सलाहों का महत्व समझाने के लिए समस्या मेरे पास आई है। मुझे पत्थर से मूर्ति बनाने के लिए समस्या मेरे पास आई है। मैं परमात्मा के साथ के निश्चय पर, अपने दृढ़ संकल्प के बल पर, आई हुई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हूं। मुझे अपनी हिम्मत और भगवान के प्यार पर पूरा विश्वास है।

टिप्पणी

टिप्पणी

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।