राधाकृष्णन पिल्लई

डॉ. राधाकृष्णन पिल्लई भारतीय मैनेजमेंट थिंकर, लेखक और आत्म-दर्शन व चाणक्य आंविक्षिकी के संस्थापक हैं। वह चाणक्य इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ लीडरशिप स्टडीज के डिप्टी डायरेक्टर भी हैं। तीसरी सदी ईसा पूर्व के ग्रंथ कौटिल्य के अर्थशास्त्र पर डॉ. पिल्लई ने गहन रिसर्च की है और इसे मॉडर्न मैनेजमेंट में शामिल किया है।

उन्होंने अर्थशास्त्र पर आधारित मैनेजमेंट संबंधी कई किताबें लिखी हैं, जैसे- कॉर्पोरेट चाणक्य, 7 सीक्रेट ऑफ लीडरशीप और चाणक्य इन डेली लाइफ आदि।

लेखक राधाकृष्णन पिल्लई

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।