देवदत्त पटनायक

देवदत्त पट्टनायक पौराणिक कथाओं पर लिखते हैं। देवदत्त पौराणिक कथाओं, चिह्नों व रिती-रिवाज़ों के जरिए सांस्कृतिक सच्चाई को पौराणिक कथाओं के माध्यम से पाठकों तक पहुंचाते हैं। वे आधुनिक जीवन में भारतीय और पश्चिमी दोनों ही मिथकों की प्रासंगिकता पर व्याख्यान भी देते हैं। बीते 25 वर्षों में इन्होंने 50 से अधिक पुस्तकों का लेखन व चित्रण किया है। इनके लिखे लेख नियमित तौर पर देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र जैसे टाइम्स ऑफ इंडिया और दैनिक भास्कर में भी प्रकाशित होते हैं।

लेखक देवदत्त पटनायक

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।