बारे में

सोलवेदा आनंदमयी, स्वस्थ जीवनशैली और आध्यात्मिक चेतना के इर्द-गिर्द केंद्रित एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। जीवन की आपा-धापी और भागदौड़ से उत्पन्न तनाव को कम कर, एक स्वस्थ, सुखी, खुश और आनंदमय समाज बनाने के लिए कुछ करने का विचार का मन में आया, इसी प्रकार 2015 में सभी को स्वस्थ और आनंदमय जीवन की ओर अग्रसर कराने के लिए सोलवेदा की यात्रा शुरू हुई।

सोलवेदा का ध्येय व्यक्तिगत और सामूहिक कल्याण है। एक शांत और स्वस्थ व्यक्ति ही एक खुशहाल समाज का निर्माण करता है और खुशहाल समाज विश्व को शांति और उन्नति की तरफ अग्रसर करता है। यह महत्वपूर्ण संदेश जन साधारण तक पहुंचाने के लिए कांटेंट बनाने से बेहतर और क्या हो सकता है। हम प्रेरणादायक, उत्प्रेरित करने वाला और परिप्रेक्ष्य केंद्रित कांटेंट से सकारात्मक सोच और जीवनशैली को बढ़ावा देने का प्रयास करते हैं।

इसी उद्देश्य से हम सदगुरू जग्गी वासुदेव, 14वें दलाई लामा, ओशो, ब्रह्माकुमारी, मौलाना वहीदुद्दीन खान, श्री एम, साधु वासवानी, दादा वासवानी, देवदत्त पटनायक और राधाकृष्णन पिल्लई जैसे विचारकों के लेख भी प्रकाशित करते हैं।

 

संपर्क करें

प्रतिक्रिया और विज्ञापन संबंधी पूछताछ के लिए हमें info@soulveda.com पर ईमेल करें।

अपनी कहानियां और लेख हम तक पहुंचाने के लिए info@soulveda.com पर ईमेल करें।

सोलवेदा की टीम में शामिल होने के लिए हमें hr@soulveda.com पर ईमेल करें।

X

आनंदमय और स्वस्थ जीवन आपसे कुछ ही क्लिक्स दूर है

सकारात्मकता, सुखी जीवन और प्रेरणा के अपने दैनिक फीड के लिए सदस्यता लें।

A Soulful Shift

Your Soulveda favorites have found a new home!

Get 5% off on your first wellness purchase!

Use code: S5AVE

Visit Cycle.in

×